RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी

RPSC 2nd Grade Answer Keys, Rajasthan Second Grade Answer Keys PDF, Rajasthan Second Grade Question Paper PDF Download, RPSC 2nd Grade Teacher Official Answer Keys 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 को प्रतिदिन 2 पारियों मे किया गया । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ( RPSC) सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 9760 पदों के लिए किया गया । इन 9760 पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की गई , जिसमे लगभग 12 लाख परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए ।

RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS
        RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS

RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा (RPSC) वरिष्ठ अध्यापक विषयवार परीक्षा 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई , इसके बाद  RPSC वरिष्ठ अध्यापक की उत्तर कुंजी 2022 पीडीएफ सीरीज-ए, बी, सी, डी जारी कर रहे है । RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS 2022 PDF विभिन्न विषयों की लिंक नीचे दिया जा रहा है , आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे आंसर कीज़ देख सकते है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 21.12.2022, 22.12.2022, 23.12.2022 व दिनांक 26.12.2022 को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के निम्नलिखित  विषयों की उत्तरकुंजी जारी की जा चुकी है , अब इस पर जल्द ही आपत्तियाँ मांगी जाएगी।

  • हिंदी
  • सामाजिक विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत
  • गणित
  • विज्ञान
  • पंजाबी
  • उर्दू

अभ्यर्थियों को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 03.06.2023 से दिनांक 05.06.2023 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

NOTE

  • आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करें।
  • वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
  • आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया ।
  • अभ्यर्थी SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर Click कर प्रश्नों पर आपत्तियाँ दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रू. 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है।
  • आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है।
  • शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी ।
  • आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें।
  • ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 03.06.2023 से दिनांक 05.06.2023 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
  • अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी।
  • आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी।

HOW TO DOWNLOAD RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • RPSC के होम पेज पर “उत्तर कुंजी” ऑप्शन देखें।
  • आरपीएससी द्वितीय श्रेणी शिक्षक उत्तर कुंजी 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उपयुक्त परीक्षा तिथि और विषय का चयन करें जिसके लिए आप उत्तर कुंजी डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • उत्तर कुंजी पीडीएफ फाइल में शो होगी, जिसे आप “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC 2ND GRADE ANSWER KEYS SUBJECT WISE

 

SUBJECTANSWER KEYS
GK AND PSYCHOLOGY GROUP – ACLICK HERE
GK AND PSYCHOLOGY GROUP – BCLICK HERE
GK AND PSYCHOLOGY GROUP – CCLICK HERE
GK AND PSYCHOLOGY GROUP – DCLICK HERE
HINDICLICK HERE
SOCIAL SCIENCECLICK HERE
SCIENCECLICK HERE
MATHSCLICK HERE
PANJABICLICK HERE
URDUCLICK HERE
SANSKRITCLICK HERE

Leave a Comment

error: Content is protected !!