RPSC 2ND GRADE TEACHE SOLVE PAPER GROUP – B वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान उत्तरकुंजी ग्रुप बी

RPSC 2ND GRADE TEACHER GK SOLVE PAPER GROUP – B 

वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान उत्तरकुंजी ग्रुप बी

दिनांक – 22 दिसम्बर , 2022 

RPSC 2ND GRADE TEACHER GK SOLVE PAPER GROUP - B 
RPSC 2ND GRADE TEACHER GK SOLVE PAPER GROUP – B
1. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का संघटन है –

(1) 1 अध्यक्ष एवं 6 सदस्य

( 2 ) 1 अध्यक्ष एवं 3 सदस्य

( 3 ) 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्य

( 4 ) 1 अध्यक्ष एवं 2 सदस्य

2. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय श्रम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रह चुके हैं ?

(1) राजीव गाँधी

(2) जगजीवन राम

(3) अटल बिहारी वाजपेयी

(4) लालकृष्ण आडवाणी

3. भण्डानकों का पूर्णतया दमन निम्नांकित में से किसने किया था?

(1) सोमेश्वर

(2) पृथ्वीराज चौहान 

(3) अजयराज

(4) विग्रहराज IV

4. ‘गढ़ बिठली’ कहाँ स्थित है ?

(1) अजमेर

(2) सिरोही

(3) बारां

(4) कुशलगढ़

5.राजस्थान की संस्कृति में ‘औरण’ संबंधित है

(1) एक लोक उत्सव

(2) एक विशिष्ट भोजन

(3) एक विशेष आभूषण

(4) पर्यावरण संरक्षण की एक परम्परा

6. निम्नलिखित में से कौन-से कथन विद्यार्थियों की वैयक्तिक भिन्नता को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं?
(i) पाठ्यक्रम को व्यवस्थित और लचीला बनाया जाना चाहिए।
(ii) असाधारण बच्चों की शिक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।
(ii) कक्षा ( वर्गों) का विभाजन विषय समूह में होना चाहिए ।
(iv) शिक्षण का तरीका छात्र की जरुरत के अनुसार होना चाहिए ।

(1) (i), (iii) एवं (iv)

(2) (i), (ii) एवं (iii)

(3) (ii), (iii) एवं (iv)

(4) (iv), (ii) एवं (i)

7. ‘सुरथोत्सव’ के लेखक कौन हैं?

(1) सोमेश्वर

(2) मण्डन

(3) राजशेखर

(4) नरपति

8. भारत के उत्तर पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा किस कारण से प्राप्त होती है ?

(1) दक्षिण पश्चिमी मानसून

(2) पश्चिमी विक्षोभ

(3) स्थानीय हवाओं के कारण

(4) उत्तर पूर्वी मानसून

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षा मनोविज्ञान के अर्थ को सबसे सही ढंग से प्रकट करता है?

(1) यह शिक्षा को मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करता है।

(2) यह एक व्यक्ति के दिमाग का अध्ययन करने का विज्ञान है।

(3) यह केवल व्यक्तियों की सामाजिक प्रक्रिया से संबंधित है।

(4) यह वैयक्तिक अनुभवों का गठन करता है ।

10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में “असमुदायात्मक दबाव समूह” नहीं है?

(1) सिण्डीकेट

(2) युवा तुर्क

(3) विश्व हिन्दु परिषद्

(4) शिव सेना पार्टी

11. ‘सिंहभूम’ के खनन के लिये प्रसिद्ध है।

(1) लौह-अयस्क

(2) अभ्रक

(3) चूना-पत्थर

(4) कोयला

12. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी?

(1) 25 नवम्बर, 1941

(2) 4 अंक्टूबर, 1938

(3) 9 मई, 1938

(4) 24 अप्रैल, 1938

13. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एण्ड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह” पुस्तक किसने लिखी है?

(1) वी.पी. सिंह

(2) डॉ. मनमोहन सिंह

(3) संजय बारू

(4) राजीव गाँधी

14. निम्नलिखित में से कौन संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य थे?
(i) एन. गोपालस्वामी
(ii) जवाहरलाल नेहरू
(iii) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(iv) सरदार पटेल
कोड की सहायता से, सही उत्तर चुनिए
कोड

(1) (i), (iii) तथा (iv)

(2) (ii), (iii) तथा (iv)

(3) (i) तथा (iv)

(4) (i) तथा (iii)

15. ‘आम्र वर्षा’ (Mango showers). भारत के किस क्षेत्र / राज्य से सम्बन्धित है?

(1) दक्षिण भारत

(2) मध्य प्रदेश

(3) गुजरात

(4) उत्तर प्रदेश

16. राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स है।

(1) डीडवाना

(2) अलवर

(3) सांभर

(4) फलोदी

17. ‘ईसर जी’ एवं ‘ईसरी जी’ निम्न में से किस युग्म को………प्रदर्शित करते हैं?

(1) लक्ष्मी-विष्णु

(2) राधा-कृष्ण

( 3 ) सीता-राम

(4) शिव-पार्वती

18. निम्न में से कौन सा एक युग्म (मुख्य नदी – सहायक नदी) सही सुमेलित नहीं है ?

(1) चम्बल – बनास

(2) बनास – गुहिया

(3) यमुना – गम्भीरी

(4) लूनी – सागी

19. राजस्थान विधानसभा को विघटित करने का अधिकार किसे है?

(1) मुख्यमंत्री

(2) विधानसभा अध्यक्ष

(3) लोकायुक्त

(4) राज्यपाल

20. निम्नलिखित में से कौन कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं है?

(1) एम. डी. खरे.

(2) बी. के. थापर

(3) पी. जी. लाल

(4) बी. बी. लाल

21. राजस्थान विधानसभा के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे?

(1) लक्ष्मण सिंह

(2) राम निवास मिर्धा

( 3 ) नरोत्तम लाल जोशी

(4) राम किशोर व्यास

22. शिक्षण में मौखिक संकेतों की अपेक्षा वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभव बहुत प्रभावशाली होते हैं। इस कथन का आधार हैं –

(1) प्रभाव का नियम

(2) अनुभव शंकु

(3) अन्तः दृष्टि सीखना

(4) पुनर्बलन का सिद्धांत

23. विकास का कौन-सा सिद्धांत इस बात पर आधारित था कि बच्चे दूसरों के व्यवहार को देखकर और उनकी नकल करके सीखते हैं?

(1) क्रिया प्रसूत

(2) सामाजिक अधिगम

(3) शास्त्रीय अनुबंध

(4) प्रयास और त्रुटि

24. सर्जनात्मक’ मापन के लिए निम्न में से एक सर्जनात्मक परीक्षण का मुख्य घटक है –

(1) अपसारी चिन्तन

(2) अभिसारी चिन्तन

(3) निगमनात्मक चिन्तन

(4) प्रतिबिम्बित चिन्तन

25. किस वर्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दलों सी… पी.आई. और सी.पी.आई. (एम) में विभाजन हुआ था ?

(1) 1969

(2) 1962

(3) 1966

(4) 1964

26. ‘धींगा – गणगौर कहाँ मनाया जाता है?

(1) उदयपुर

(2) जयपुर

(3) बीकानेर

(4) जोधपुर

27. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल नही रहे हैं?

(1) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

(2) एयर चीफ मार्शल ओ. पी. मेहरा

( 3 ) सरदार जोगेन्द्र सिंह

(4) सरदार हुकुम सिंह

28. ‘नौ चौकी’ बांध कहाँ स्थित है?

(1) भीलवाड़ा

(2) चित्तौड़

(3) राजसमन्द

(4) उदयपुर

29. गरासिया जनजाति के गाँव के मुखिया को किस नाम से जाना जाता है?

(1) गमेती

(2) घोर

(3) सेलो

(4) कोतवाल

30. बाण्डुंग सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?

(1) 1952

(2) 1960

(3) 1951

(4) 1955

31. यह किसने कहा है कि “शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक अभिवृद्धि एवं विकास का व्यवस्थित अध्ययन हैं?

(1) जे.ए. स्टीफन

(2) जे. एस. ब्लूम

(3) डब्ल्यू.वी. कॉलसनिक

(4) बी.एफ. स्कीनर

32. निम्न में से कौनसा कथन समाज विरोधी बालकों के बारे में सत्य नहीं है?

(1) समाज विरोधी बालक तोड़ फोड़ करने वाला होता है।

(2) समाज विरोधी बालक के लक्ष्य यथार्थवादी होते

( 3 ) समाज विरोधी बालक में दोषारोपण की भावना होती है !

(4) समाज विरोधी. बालक का व्यवहार आत्म केन्द्रित होता है।

33. ‘महाद्वीपीय निमग्न तट’ की औसत गहराई होती है।

(1) 110-150 मीटर

(2) 40-100 मीटर

(3) 100-120 मीटर

(4) 150-180 मीटर

34. बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत की सीमा से संबंधित

(1) अधिगमकर्ता की सामान्य बुद्धि

(2) शिक्षार्थी की सामान्य बुद्धि कार्य की संख्या जो एक व्यक्ति सीमित समय में करता है ।

(3) आइटम के विभिन्न स्तर

( 4 ) आइटम का विशेष स्तर

35. जनसंख्या घनत्व मापने की विधाओं में से, ‘कायिक घनत्व’ मापने के लिये निम्न में से किसे चुना जाता है?

(1) कुल कृषि योग्य भूमि

(2) कुल भूमि

(3) वन क्षेत्र

(4) कुल बंजर भूमि

36. ‘रूठी रानी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?

(1) उमादे

(2) वीरो

(3) रामो

( 4 ) रामप्यारी

37. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(1) अनुच्छेद 39A –  समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता

(2) अनुच्छेद 40 –  ग्राम पंचायतों का संगठन

(3) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता

(4) अनुच्छेद 48 – कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण

38. भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करते हुए देते हैं?

(1) प्रधानमंत्री को

(2) लोकसभा अध्यक्ष को

( 3 ) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(4) भारत के उपराष्ट्रपति को

39. – भारत में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम का वर्ष 2019-20 में चालू कीमतों पर सकल जोड़े गये मूल्य में कितना योगदान था?

(1) 30.5%

(2) 32.50%

(3)35.04%

(4) 33.08%

40. ‘ज्वारीय वन पाये जाते हैं –

(1) सतपुड़ा पर्वत में

(2) डेल्टा क्षेत्र में

(3) हिमालय पर्वत में

(4) उत्तरी पठार में

41. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी आंतरिक प्रवाह क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं है ?

(1) क़ांतली

(2) खारी

(3) घग्गर

(4) कांकणी

42. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश भारत अधिनियम द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन स्थापित किया गया ?

(1) भारत शासन अधिनियम, 1935

(2) भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947

(3) 1909 के अधिनियम द्वारा

(4) भारत शासन अधिनियम, 1919

43. दामोड़ भील जनजाति के लोग अधिकांशतः राजस्थान के किस जिले में निवास करते हैं?

(1) चित्तौड़गढ़

(2) डूंगरपुर

(3) बांसवाड़ा

(4) सिरोही

44. राजस्थान के निम्नलिखित मुख्य मंत्रियों में से पदभार ग्रहण करने के क्रम का सही विकल्प चुने –

(1) बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, भैरोंसिंह शेखावत, जगन्नाथ पहाड़िया

(2) हरिदेव जोशी, बरकतुल्लाह खान, जगन्नाथ पहाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत

(3) बरकतुल्लाह खान, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी, जगन्नाथ पहाड़िया

(4) भैरोंसिंह शेखावत, बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, जगन्नाथ पहाड़िया

45. अप्रैल – नवम्बर 2021 में, भारत का व्यापार शेष किस देश के साथ अनंतिम रूप में ऋणात्मक था?

(1) यू. एस. ए. (USA)

(2) यू.के. (U.K.)

(3) चीन

(4) नीदरलैण्ड

46. राजस्थान के वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अनुसार, किस स्थान पर राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की स्थापना की जायेगी ?

(1) जोधपुर

(2) अजमेर

(3) बीकानेर

(4) जयपुर

47. 2022. के राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शामिल खेलों का सही समूह पहचानिये –

(1) शूटिंग बॉल, फुटबॉल

(2) कबड्डी, शूटिंग बॉल

(3) शूटिंग बॉल, हॉकी

(4) कबड्डी, फुटबॉल

48. इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार द्वारा कब आरम्भ की गई?

(1) वर्ष 2019 में

(2) वर्ष 2022 में

(3) वर्ष 2020 में

(4) वर्ष 2021 में

49.मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संबंधित है

(1) छात्राओं को आत्मरक्षार्थ के लिए कोचिंग

(2) सड़क सुरक्षा कानूनों के अनुसार छात्रों को ड्राइविंग कौशल की कोचिंग

( 3 ) ग्रामीण ओलम्पिक हेतु कोचिंग

(4) प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग

50.आमागढ़ लैपर्ड रिज़र्व स्थित है – –

(1) जोधपुर में

(2) पाली में

(3) जयपुर में

(4) उदयपुर में

RPSC 2ND GRADE TEACHER GK ANSWER KEYS GROUP – B 

51. मिलान कीजिए –
         सूची ।                              सूची ।।
(A) मनोविश्लेषण सिद्धांत        (i) विलियम जेम्स
(B) मनोवैज्ञनिक गुण सिंद्धात    (ii) एच.ए.मूरे
(C) माँग सिद्धांत                    (iii) जुंग
(D) पदानुक्रम उपागम।           (iv) फ्रायड

(1) A- (iii), B- (iv), C- (i), D- (ii)

(2) A-(ii), B- (i), C- (iv), D- (iii)

(3) A- (iv), B- (iii), C- (ii), D- (i)

(4) A- (i), B- (ii), C- (iii), D- (iv)

52. इनमें से कौन सा जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं कहलाता है ?

(1) मर्त्यता

(2) प्रजननता

(3) साक्षरता

(4) प्रवास

53. भारत में, वर्ष 2020-21 में उर्वरकों का कुल उपभोग था –

(1) 325.4 लाख टन

(2) 293.7 लाख टन

(3) 26 265.9 लाख टन

(4) 272.9 लाख टन

54. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘उपाधियों की समाप्ति’ बताता है?

(1) अनुच्छेद 16

(2) अनुच्छेद 15

(3) अनुच्छेद 17

(4) अनुच्छेद 18

55. निम्न में से कौन सा सामान्य अभिक्षमता परीक्षण है?

(1) यांत्रिक अभिक्षमता परीक्षण

(2) कलां निर्णय परीक्षण

(3) विभेदीकरण अभिक्षमता परीक्षण

(4)गणितीय अभिक्षमता परीक्षण

56. निम्नलिखित में से किसे वागड़ टूरिस्ट सर्किट ” में शामिल किया गया है?

(1) ऋषभदेव मंदिर

(2) सलूम्बर झील

(3) घोटिया अम्बा 

(4) जयसमंद झील

57. निम्नांकित में से कौन सी एक आंतरिक प्रेरक शक्ति नहीं है?

(1) पुनर्बलन

(2) लक्ष्य

(3) आवश्यकता

(4) अभिवृत्ति

58. निम्नलिखित में से कौनसी नस्ल भेड़ की है ?

(1) गिर

(2) जमनापारी

(3) मालवी

(4) पूगल

59. निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक बार राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं रहा है?

(1) हरिदेव जोशी

(2) शिवचरण माथुर

(3) हीरालाल देवपुरा

(4) भैरोंसिंह शेखावत

60. वर्तमान में गुटनिरपेक्ष आन्दोलन में कितने सदस्य हैं?

(1) 118

(2) 129

(3) 117

(4) 120

61. ‘मारदड़ी’ क्या था ?

(1) आभूषण

(2) गीत

(3) नृत्य

(4) खेल

62. ‘विश्व जलवायु सम्मेलन’ सबसे पहली बार जिनेवा (स्विट्ज़रलैण्ड) में किस वर्ष में हुआ था ?

(1) 1985

(2) 1990

(3) 1979

(4) 1971

63. घटियाला शिलालेख में निम्नांकित में से किस वंश की जानकारी प्राप्त होती है? 

(1) मण्डोर के प्रतिहार

(2) गुहिलोत

(3) कच्छवाहा

(4) सिसोदिया

64. सभी मानवों में … … क्रोमोसोम होते हैं।

(1) 42

(2) 46

(3) 36

(4) 26

65. एक व्यक्ति अपने आप में बहुत सी व्यक्तिगत विभिन्नताओं में वर्गीकृत होता है। यह वर्गीकरण है

(1) आन्तरिक – वैयक्तिक भिन्नता

(2) संवेगात्मक भिन्नता

(3) सामाजिक गुणों की भिन्नता

(4) अन्तर्वैयक्तिक भिन्नता

66. जयपुर के ” महाराजा स्कूल” की स्थापना किस वर्ष में हुई?

(1) 1844 ई. 

(2) 1873 ई.

(3) 1888 ई.

(4) 1900 ई.

67. राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या (अध्यक्ष को छोड़कर) कितनी है ?

(1) 4

(2) 7

(3) 3

(4) 5

68. निम्नलिखित में से राजस्थान में जायद की फसल की अवधि कौन सी है ?

(1) मार्च से जून

(2) जनवरी से अप्रैल

(3) सितम्बर से दिसम्बर

(4) अगस्त से नवम्बर

69. राजस्थान के निम्नांकित में से किस जिले में “उड़िया पठार” स्थित है?

(1) पाली

(2) जालौर

(3) सिरोही

(4) राजसमन्द

70. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, आई.सी.टी. के प्रयोग से, किसानों को निम्नलिखित में से कृषि सम्बन्धी सूचना समय से प्राप्त करवाने के लिए कौनसी योजना क्रियान्वित कर रहा है?

(1) एनइजीपी – ए (NeGP-A)

(2) एन.एफ.एस.एम. (N.F.S.M.)

(3) पी.एम. किसान (P.M. KISAN )

(4) एन.एम.एस.ए. (N.M.S.A.)

71. ‘दून और द्वार’, हिमालय के किस भाग में पाये जाते हैं?

(1) मध्य हिमालय

( 2 ) असम हिमालय

(3) शिवालिक हिमालय

(4) महानं हिमालय

72. राजस्थान में पंचायती राज के संदर्भ में सही युग्म पहचानिये

(1) स्वतंत्रता पश्चात् राजस्थान ग्राम पंचायत अधिनियम का निर्माण – 1949

(2) स्वतंत्रता पश्चात् राजस्थान पंचायती राज विभाग की स्थापना 1952

(3) सादिक अली समिति का गठन – 1962

(4) गिरधारी लाल व्यास समिति का गठन – 1973

73. भारतीय संविधान में, ‘समवर्ती सूची’ का सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है?

(1) यू.एस.ए.

(2) कनाडा

(3) ग्रेट ब्रिटेन

(4) ऑस्ट्रेलिया

74. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता से पूर्व केन्द्रीय क्षेत्र में द्वि-सदनीय व्यवस्थापिका की स्थापना की गई ?

(1) 1961 का अधिनियम

( 2 ) 1919 का अधिनियम

(3) 1915 कां अधिनियम

(4) 1917 का अधिनियम

75. एक आत्म-वास्तविक व्यक्ति वह है, जो

(1) तानाशाह सोच रखता है।

(2) समाज द्वारा लगाए प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करता है।

(3) हमेशा. पूर्णता चाहता है।

(4) विनोदी स्वभाव की कमी है।

76. मिलान कीजिए और सही उत्तर कोड का उपयोग कर चुनें –
         सूची ।                       सूची ॥
(A) मूल प्रवृत्ति                    (i) फ्रायड
(B) शरीर क्रिया                  (ii) मॉर्गन
(C) मनोविश्लेषणात्मक       (iii) बोल्स तथा फाफमैन
(D) प्रोत्साहन                    (iv) मैकडूगल
कोड

(1) A – (i), B – (iii), C – (ii), D – (iv)

(2) A – (iv) ,B-(ii),C-(i),D-(iii)

(3) A – (iii), B – (i), C – (iv), D – (ii)

(4) A – (ii), B – (iv), C – (iii), D – (i)

77. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का वह जिला, जहां न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है

(1) जालौर

(2) बाड़मेर

(3) जैसलमेर

(4) जोधपुर

78. भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची में पंचायत के लिए कितने विषय दिए गए हैं?

(1) 26

(2) 29

(3) 28

(4) 27

79. संविधान का कौनसा अनुच्छेद पंचायत में महिलाओं के एक तिहाई प्रतिनिधित्व की गांरटी देता है?

(1) अनुच्छेद 243 – C

(2) अनुच्छेद 243 – H

(3) अनुच्छेद 243- I

(4) अनुच्छेद 243 – D

80. भारत का प्रसिद्ध ‘धुंआधार जल प्रपात’, इनमें से किस नदी द्वारा बनता है ?

(1) कृष्णा

(2) ताप्ती

(3) नर्मदा

(4) यमुना

81.”विद्यार्थी सूचनाओं से परे जाकर ज्ञान का निर्माण करते हैं”, उनके लिए निम्न में से कौन सी विधि सबसे अधिक उपयुक्त है?

(1) आकार बनाने की प्रक्रिया

(2) अनुकुलन

(3) रचनावाद

(4) अंतर्नोद न्यूनता

82. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र अवस्थित है –

(1) बीकानेर में

(2) जोधपुर में

(3) जैसलमेर में

(4) बाड़मेर में

83. ‘भदर’ का सम्बन्ध किससे है?

(1) विवाह संस्कार

(2) कर्णवेध संस्कार

(3) समावर्तन संस्कार

(4) अंत्येष्टि संस्कार

84. निम्नलिखित वृक्षों में से कौनसा राजस्थान का कल्पवृक्ष कहलाता है?

(1) नीम

(2) सागवान

(3) आम

(4) खेजड़ी

85. निम्नांकित में से कौनसा विकल्प बैराट् से संबंधित नहीं है?

(1) महादेवजी की डूंगरी

(2) बीजक की पहाड़ी

(3) भीमजी की डूंगरी

(4) रावजी की पहाड़ी

86. राजस्थान विधानसभा के संदर्भ में निम्न कथनों को ध्यान से पढ़िये –
(I) अध्यक्ष का निर्वाचन उस तिथि को होगा जो सदन ‘तय करे।
(II) उस तय तिथि की सूचना राज्यपाल प्रत्येक सदस्य को भेजेंगे।
सही कथन पहचानिये –

(i) (I) व (II) दोनों सही हैं

(2) (I) व (II) दोनों गलत हैं

(3) (I) सही व (ii) गलत है

(4) (I) गलत वं (II) सही है

87. व्यक्तित्व मापन में रोर्शा परीक्षण का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

(1) क्रम निर्धारण मापनी (रेटिंग स्केल )

(2) परिसूची (इन्वेन्ट्री )

(3) प्रक्षेपीय तकनीक

(4) प्रश्नावली

88. ‘सीताराम साधु’ का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था?

(1) गौ-रक्षा

(2) किसान

(3) शिक्षा

(4) जन-जातीय

89. राजस्थान में संस्कृत का प्राचीनतम अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?

(1) घोसुण्डी

(2) नान्दसा

(3). बयाना

(4) पुष्कर

90. ठाकुर पंचम सिंह एवं ठाकुर छत्तर सिंह का सम्बन्ध किस स्थान के आन्दोलन से है ?

(1) जयपुर

(2) शेखावाटी

(3) तसीमो

(4) मारवाड़

91. भारत में सीमेंट उद्योग को किस वर्ष लाइसेंस मुक्त किया गया ?

(1) 1991

(2) 1981

(3) 1984

(4) 1971

92. भारत की विदेश नीति की प्रमुख विशेषता है

(1) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति

(2) संयुक्त राष्ट्रसंघ के साथ सहयोग की नीति

(3) उपर्युक्त सभी

( 4 ) गुट निरपेक्षता की नीति

93. निम्नांकित में से लोक देवता तेजाजी का जन्म स्थान कौन सा है ?

(1) सुरसरा

(2) ब्यावर

(3) खरनाल

(4) परबतसर

94. कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना संबंधित है

(1) स्कूटी वितरण से

(2) एकमुश्त प्रोत्साहन राशि से

(3) लैपटॉप वितरण से

(4) प्रतिमाह खाते में छात्रवृत्ति भुगतान से

95. ‘जीवन शिक्षा कुटीर की स्थापना किसने की ?

(1) पं. हरीभाऊ उपाध्याय

(2) पं. हीरालाल शास्त्री

(3) दुर्गादत्त शास्त्री

(4) टीकाराम पालीवाल

96. निम्नलिखित में से एक को छोड़कर मानसिक विकास के पर्यावरणीय कारकों में सभी शामिल हैं। वो हैं –

(1) अधिगम वातावरणं

(2) पोषण की गुणवत्ता

(3) परिवार संस्कृति

(4) बुद्धि

97. बुद्धि लब्धि की गणना का सूत्र क्या है ?

(1)वास्तविक आयु बुद्ध ध मानसिक आयु मानसिक आयु

(2)

=

(3)

x 100

बुद्धि लब्धि वास्तविक आयु वास्तविक आयु x100

=

= मानसिक आयु

(4) मानसिक आयु वास्तविक आयु =

98. “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस यह किसने कहा ?

(1) विन्स्टन चर्चिल

(2) ग्रैनविले ऑस्टिन

(3) लॉर्ड माउण्टबेटन

(4) सी.आर. एटली

 

भारत थी।”

99. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख सकता है?

(1) अनुच्छेद 201

(2) अनुच्छेद 202

(3) अनुच्छेद 169

(4) अनुच्छेद 200

100. अभिकथन (A) : बालक जन्म से सामाजिक नहीं होता है।
तर्क (R) : बच्चे की गतिविधियाँ और रुचियाँ खुद के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

(1) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है

(2) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का

(3) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है

(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का

अन्य पेपर के लिए – CLICK HERE

Leave a Comment

error: Content is protected !!