SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी पेज 04

SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी 

31.’परिच्छद-परिच्छेद’ शब्दों का सही अर्थ भेद है – 
(A) आवरण -अनुभाग
(B) काटना – साज-सामान
(C) सीमा- नौकर-चाकर
(D) अनुभाग – आवरण

32. किस विकल्प के शब्द परस्पर विलोम नहीं हैं ?
(A) साम्य – वैषम्य
(B) सापेक्ष- निरपेक्ष
(C) ऋत – अनृत
(D) श्लाघनीय – प्रशंसनीय

33. ‘ऐसा रोग जो छूने मात्र से फैलता हो’ – के लिए सार्थक शब्द होगा  – 
(A) संक्रामक रोग
(B) चर्म रोग
(C) असाध्य रोग
(D) घातक रोग

34. ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है – 
(A) तपस्वी
(B) संन्यासी
(C) जिज्ञासु
(D) पिपासु

35. ‘कही हुई बात को फिर-फिर कहना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(A) पूर्वग्रह

(B) पिष्टपेषण

(C) तार्किक

(D) वाचाल

36. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘संप्रदान कारक’ के परसर्ग (विभक्ति चिह्न) का प्रयोग हुआ है ?
(A) राम के हित लक्ष्मण वन गए थे।
(B) वह घर से बाहर आया।
(C) लड़का अब अपने पाँव से चलता है ।
(D) उस जगह एक सभा होने जा रही है।

37. ‘जिसका आचरण अच्छा हो वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
(A) सद्भावी
(B) सज्जन
(C) साधु
(D) सदाचारी

38. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(B) हाथी, बालू, आलू
(C) भलाई, हलवाई, ईसाई
(C) इमली, चाँदी, लौकी
(D) साथी, घी, शक्कर

39. किस विकल्प में कोई भी शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
(A) नदी, झील, सरोवर
(B) नींबू, दही, केला
(C) प्रतिपदा, मंगलवार, टोपी
(D) पानी, ज्ञानी, नानी

40. कौन सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है ?
(A) आकाश
(B) बाल
(C) आँसू
(D) होश



Leave a comment