REET ONLINE TEST

SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी पेज 03

13 सितंबर 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा का हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी

21. किस वाक्य में क्रिया अकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(A) वह बिना बात ही हँस रही है।
(B) बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए ।
(C) माँ पुत्र को समझाती है।
(D) मदारी भालू को नचाता है।

22. किस विकल्प में सभी विशेषण शब्द संज्ञा शब्दों से रचित हैं ?
(A) शिक्षित, कमाऊ
(B) भीतरी, आपसी
(C) पीड़ित, दयनीय
(D) वार्षिक, निचला

23. निम्नलिखित में ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) सरसी
(B) आपगा
(C) पयस्विनी
(D) तटिनी

24. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पेड़’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) वृक्ष, अरण्य
(B) रसाल, पादप
(C) पुहुप, तरु
(D) विटप, द्रुम

25. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) इच्छा, अभीप्सा
(B) कपोत, पिक
(C) रात, यामिनी
(D) ऊँट, करभ

26. किस वाक्य में ‘निपात’ का प्रयोग हुआ है ?
(A) वह पटना गया था।
(B) मुझे आने तो दो।
(C) संभवत: वह आएगा।
(D) मैं कल आ सकता हूँ।

27. किस विकल्प में विलोम शब्द-युग्म नहीं है ?
(A) ऋजु – वक्र
(B) सघन – विरल
(C) संग्रह – परिग्रह
(D) सम्मुख – विमुख

28. निम्नलिखित में विलोम युग्म है –
(A) सामिष-आमिष
(B) विज्ञ-अभिज्ञ
(C) मूढ़-विमूढ़
(D) सुकर-दुष्कर

29. किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का में अर्थ भेद सही नहीं है ?
(A) वृंत-वृंद = समूह – डंठल
(B) शोथ-शोध = सूजन – शुद्धि संस्कार
(C) वसन- व्यसन = कपड़ा – बुरी लत
(D) ऋत-ऋतु = सही / सच्चा – मौसम / वर्ष का एक भाग

30. किन समश्रुत शब्दों का अर्थ भेद सही नहीं है ?
(A) हरण- हरिण = चुराना- मृग
(B) स्रोत – श्रोत = धारा – कान
(C) चिर-चीर = वस्त्र – दीर्घकाल
(D) द्रव-द्रव्य= तरल –  पदार्थ



ranuacademy

Recent Posts

राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद रीट भर्ती को लेकर आई बड़ी खबर !REET EXAM NEW PATTERN 2024

REET EXAM NEW PATTERN 2024 जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में हर साल… Read More

1 month ago