SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी 06

SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी

51. किस वाक्य में ‘भाववाच्य’ नहीं है ?
(A) मुझसे सुबह जल्दी नहीं उठा जाता।
(B) वह प्रतिदिन स्कूल नहीं जाता है।
(C) छोटे बच्चों से सीढ़ियाँ नहीं चढ़ी जातीं।
(D) कमज़ोरी के कारण लड़के से चला नहीं जाता ।

52. इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द शुद्ध नहीं है ?
(A) मत्स्य
(B) वापस
(C) सृष्टि
(D) दृष्टा

53 वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है  –
(A) बुद्धवार
(B) दम्पती
(C) द्वितिय
(D) व्यस्क

54. इनमें विलोम शब्द-युग्म नहीं है –
(A) स्थावर – जंगम
(B) मूक-वाचाल
(C) व्यष्टि – समष्टि
(D) हार- परिहास

55. इनमें विलोम शब्द-युग्म नहीं है –
(A) हर्ष- विषाद
(B) स्वकीय – परकीय
(C) वैतनिक-सवैतनिक
(D) जड़-चेतन

56. किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं?
(A) भवनिष्ठ, ध्यातव्य
(B) भवन्निष्ठ, धातव्य
(C) धातव्य,भवनिष्ठ
(D) ध्यातव्य,भवन्निष्ठ

57. संयुक्त वाक्य का उदाहरण है –
(A) उन्होंने जो कुछ दिया, उसी से मुझे परम संतोष है
(B) वह ऐसी बातें कहता है, जिनसे सबको बुरा लगता है ।
(C) मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया।
(D) वहाँ जो कुछ देखने योग्य था, मैंने सब देख लिया।

58. ‘मैंने लड़के को पुस्तक पढ़ाई ।’ उक्त वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद है –
(A) अकर्मक
(B) संयुक्त
(C) पूर्वकालिक
(D) द्विकर्मक

59. इनमें संयुक्त वाक्य कौन सा है ?
(A) वह आगे बढ़ गया, लेकिन परिवार पीछे रह गया।
(B) जब बरसात थमी, तब हम लोग बाहर निकले।
(C) मैंने सुना है कि आप अच्छे कवि हैं।
(D) लाखों लोग कोरोना से काल कवलित हो गए।

60. निम्नलिखित में सरल/साधारण वाक्य है  –
(A) जहाँ अभी रेगिस्तान है, वहाँ किसी समय जंगल था ।
(B) मेरा भाई यहाँ आएगा या मैं ही उसके पास जाऊँगा ।
(C) जो जितना मांगता, उसको उतना दिया जाता ।
(D) दिन का थका हुआ आदमी रात को खूब सोता है ।

Leave a comment

error: Content is protected !!