UGC NET HINDI LITRATURE ONLINE TEST SERIES

UGC NET JRF HINDI ONLINE TEST हिंदी साहित्य के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट सीरिज । इसके माध्यम से आप प्रतिदिन टेस्ट देकर हिंदी साहित्य UGC NET परीक्षा के लाभ ले सकते है । ये टेस्ट सीरिज बिलकुल निश्शुल्क है , प्रतिदिन रैंक लिस्ट जारी की जाती है , इसलिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ कर रैंक लिस्ट देख सकते है ।

नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में 25 प्रश्न दिए गए है  । सभी प्रश्न दिसम्एबर माह में होने वाली NET EXAM के लिए  ( NET , JRF ) महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे । टेस्ट देने के बाद आपको अपना  रिजल्ट टेस्ट समाप्त होने के तुरंत बाद व्याख्या सहित मिलेंगा ।

UGC NET HINDI LITRATURE
      UGC NET HINDI LITRATURE

Note – टेस्ट देने से पूर्व आपको Logn in करना होगा । अपनी डिटेल भरने के बाद ईमेल पर वेरिफिकेशन आयेगा , उसके बाद आपके सामने Dashbaurd दिखाई देगा । Dashbaurd से आप अपनी आवश्यकता अनुसार टेस्ट का चयन कर सकते है । 

प्रतियोगिता परीक्षा की टेस्ट सीरिज प्राप्त करने के लिए आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है ।

JOIN WHATSAPP

CLICK HERE 

JOIN TELEGRAMCLICK HERE 

UGC NET HINDI LITRATURE ONLINE TEST

 

1.सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

3. UGC NET टेस्ट सीरीज में नकारात्मक अंक नही है।

4. टेस्ट देने के बाद व्याख्या सहित उत्तर VIEW KEYS में दे सकते है।                        

START TEST

UGC NET HINDI LITRATURE

Q 1. ‘ कविता दो शब्दों के बीच की नीरवता में रहती हैं।

काव्य – भाषा के संबंध में उपर्युक्त मत किसका है ?

  1. नामवरसिंह
  2. रामस्वरूप चतुर्वेदी
  3. शमशेर बहादुर सिंह
  4. अज्ञेय

सही उत्तर – अज्ञेय

Q 2. ‘ नारी का आकर्षण पुरुष को पुरुष बनाता है , तो उसका अपकर्षण उसे गौतम बुद्ध बना देता है I यह  संवाद अंश किस नाटक का है ?

  1. आषाढ़ का एक दिन
  2. लहरों का राजहंस
  3. ध्रुवस्वामिनी
  4. स्कन्द गुप्त

सही उत्तर – लहरों का राजहंस

Q 3. निम्नलिखित में से कवि की दृष्टि से कविता की रचना – प्रकिया पर विचार करने वाले पाश्याटी आलोचक है –

  1. प्लेटो
  2. अरस्तु
  3. वडर्सवर्थ
  4. टी. एस. इलियेट

सही उत्तर – वडर्सवर्थ

Q 4. ‘ अन्धा युग ‘ नाटक के अंक – शीर्षको का सही अनुक्रम है –

  1. कौरव नगरी , पशु का उदय , अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य , गांधारी का शाप
  2. कौरव नगरी , अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य,पशु का उदय , गांधारी का शाप
  3. कौरव नगरी ,पशु का उदय , गांधारी का शाप , अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य
  4. पशु का उदय , कौरव नगरी , अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य , गांधारी का शाप

सही उत्तर – कौरव नगरी , पशु का उदय , अश्वत्थामा का अर्द्धसत्य , गांधारी का शाप

Q 5. हरिवंश राय बच्चन की आत्म कथा नहीं है –

  1. नीड़ का निर्माण फिर
  2. आज के अतीत
  3. क्या भूलू क्या याद करूँ
  4. बसेरे से दूर

सही उत्तर – आज के अतीत

Q 6. ‘तीसरी कसम’ कहानी के अनुसार हीराबाई का सम्बन्ध किन दो कंपनियों से हुआ ?

  1. रोता कंपनी – जगमोहन कंपनी
  2. मथुरा मोहन कंपनी – जगमोहन कंपनी
  3. सगुन कंपनी – रोता कंपनी
  4. मथुरा मोहन कंपनी – रोता कंपनी

सही उत्तर – मथुरा मोहन कंपनी – रोता कंपनी

Q 7. केशव कहि न जाई का कहिए ।

देखत तब रचना विचित्र अति , समुझि मनहि मन रहिए।

किस कवि की पंक्तियाँ है ?

  1. केशवदास
  2. तुलसीदास
  3. सूरदास
  4. नंददास

सही उत्तर – तुलसीदास

Q 8. छायावाद के समर्थन में सबसे पहला लेख लिखने वाले लेखक है –

  1. मुकुटधर पांडेय
  2. जयशंकर प्रसाद
  3. श्रीधर पाठक
  4. नंददुलारे वाजपेयी

सही उत्तर – मुकुटधर पांडेय

Q 9. प्रकाशन वर्ष के अनुसार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की निम्नलिखित रचनाओं का सही क्रम है –

  1. गीतिका , अणिमा , अर्चना , आराधना
  2. अणिमा , अर्चना , आराधना , गीतिका
  3. आराधना , अर्चना , अणिमा , गीतिका
  4. अर्चना , आराधना , अणिमा , गीतिका

सही उत्तर – गीतिका , अणिमा , अर्चना , आराधना

Q 10. मिश्र बंधुओ में कौन शामिल नही है ?

  1. शुकदेव बिहारी मिश्र
  2. कृष्ण बिहारी मिश्र
  3. श्याम बिहारी मिश्र
  4. गणेश बिहारी मिश्र

सही उत्तर – कृष्ण बिहारी मिश्र

Q 11. ‘ एक कहानी यह भी ‘ के परिप्रेक्ष्य में सही तथ्य है –

A. स्त्री – पुरुष समानता की अभिव्यक्ति

B.भोगे हुए यथार्थ का मार्मिक चित्रण

C. पुरुष वर्चस्ववाद को चुनौती

D. स्त्री की पक्षधरता का निषेध

निचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये –

  1. केवल A और B
  2. केवल C और D
  3. केवल B और C
  4. केवल A और C

सही उत्तर – केवल B और C

Q 12. ‘ व्योमकेश दरवेश ‘ किस विधा की रचना है ?

  1. आत्मकथा
  2. संस्मरण
  3. जीवनी
  4. डायरी

सही उत्तर – जीवनी

Q 13. ‘ अरे यायावर रहेगा याद ‘ में माझुली द्वीप किस राज्य में स्थित है ?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. असम
  3. महाराष्ट्र
  4. हिमाचल

सही उत्तर – असम

Q 14. निम्नलिखित में कौन – सी कृति मलूकदास की नहीं है ?

  1. ज्ञानबोध
  2. रतनखान
  3. ज्ञानसमुद्र
  4. भक्ति विवेक

सही उत्तर – ज्ञानसमुद्र

Q 15. निम्न में से हिंदी साहित्य का इतिहास किसने नहीं लिखा ?

  1. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय
  2. नगेन्द्र
  3. रामकुमार वर्मा
  4. बच्चन सिंह

सही उत्तर – नगेन्द्र

Q 16. ‘ मनुष्य के अंदर पशुता बार – बार प्रकट होती है और वः बार – बार उसे नष्ट करने की कोशिश करता है ‘ निम्न में से किस निबंध में यह भाव प्रकट किया गया है ?

  1. उठ जाग मुसाफिर
  2. संस्कृति और सौन्दर्य
  3. नाख़ून क्यों बढ़ते है
  4. उत्तरा फाल्गुनी के आस – पास

सही उत्तर – नाख़ून क्यों बढ़ते है

Q 17. ‘ ठेले पर हिमालय ‘ किसकी रचना है ?

  1. धर्मवीर भारती
  2. निर्मल वर्मा
  3. शरद जोशी
  4. रघुवर सहाय

सही उत्तर – धर्मवीर भारती

Q 18. निम्न में से ‘ मजदूरी और प्रेम ‘ निबन्ध के उपशीर्षक है ?

1. मजदुर की मजदूरी

2. मजदुर की मजबूती

3. प्रेम – मजदूरी

4. मजदूरी और कला

5. मजदूरी और जीवन

नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर का चयन कीजिये –

  1. केवल 1 ,3 और 4
  2. केवल 1 ,4 और 5
  3. केवल 1 ,3 और 5
  4. केवल 1 ,2 और 3

सही उत्तर – केवल 1 ,3 और 4

Q 19. ‘काम मंगल से मंडित श्री सर्ग इच्छा का है परिणाम ; तिरस्कृत क्र उसको तुम भूल बनाते हो असफल भवधाम ‘

उपर्युक्त काव्य पंक्तियाँ ‘ कामायनी ‘ के किस सर्ग की है ?

  1. वासना
  2. काम
  3. श्रद्धा
  4. लज्जा

सही उत्तर – श्रद्धा

Q 20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ?

  1. अनुच्छेद 343
  2. अनुच्छेद 445
  3. अनुच्छेद 234
  4. अनुच्छेद 444

सही उत्तर – अनुच्छेद 343

Q 21. किन रचनाकरों की भाषा को ‘संध्याभाषा ‘ कहा गया है ?

  1. जैन मुनि
  2. बौद्ध – सिद्ध
  3. संत कवि
  4. सूफियों

सही उत्तर – बौद्ध – सिद्ध

Q 22. ‘ संपतिशास्त्र की भूमिका ‘ लेख किस पत्रिका में छपा था?

  1. हिंदी प्रदीप
  2. सरस्वती
  3. ब्राह्मण
  4. बिहार बंधु

सही उत्तर – सरस्वती

Q 23. ‘ संस्कृति के चार अध्याय ‘ में दिनकर ने रविन्द्रनाथ टैगोर और मुहम्मद इकबाल को आख्यायित किया है –

  1. राष्ट्रीय कवि के रूप में
  2. नवोत्थान के कवि के रूप में
  3. भारतीय कवि के रूप में
  4. सामाजिक संस्कृति के कवि के रूप में

सही उत्तर – नवोत्थान के कवि के रूप में

Q 24.’ आषाढ़ का एक दिन ‘ में पतंजलि का उल्लेख कौनसा पात्र करता है ?

  1. अनुस्वार
  2. अनुनासिक
  3. रंगिनी
  4. संगिनी

सही उत्तर – संगिनी

Q 25. ‘ भारत – भारती ‘ लिखने में उर्दू के किस ग्रंथ की प्रेरणा थी ?

  1. गुल – ए – नगमा
  2. दीवान – ए – मीर
  3. दीवान – ए – गालिब
  4. मुसद्दसे – हाली

सही उत्तर – मुसद्दसे – हाली

FAQ –

1. UGC NET का एग्जाम कब होगा ?

  • UGC NET का EXAM दिसम्बर माह में होगा ।

2. UGC NET का एग्जाम किस प्रकार होगा ?

  • UGC NET का एग्जाम ONLINE MODE पर होगा।

3. UGC NET में कितने प्रश्न आते है ?

  • UGC NET में प्रथम प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न व द्वितीय व तृतीय प्रश्न में 50 – 50 प्रश्न एक साथ होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!