SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी 05

Facebook
WhatsApp
Telegram

SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी ( RPSC द्वारा जारी उत्तरकुंजी ही मान्य होगी)

41. किस वाक्य में ‘मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।
(B) यह बात आप ही कह दीजिए।
(C) हम अपने आपको भूल गए।
(D) इस विषय में आपकी क्या राय है ?

42. ‘हिमालय से अनेक नदियाँ निकलती हैं। इस वाक्य में किस कारक के परसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) संबंध कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) अपादान कारक
(D) करण कारक

43. किस विकल्प में ‘समश्रुत भिन्नार्थक’ शब्दों के अर्थ सुमेलित हैं ?
(A) अश्व – अश्म = घोड़ा – खच्चर
(B) जलद – जलज = कमल – बादल
(C) सर्वथा – सर्वदा = सब तरह से – सदैव / हमेशा
(D) अनिल – अनल = आग – हवा

44. ‘निश्चयार्थ वृत्ति’ का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) हमें सदैव सच बोलना चाहिए।
(B) बच्चे ने पुस्तक पढ़ ली है।
(C) भगवान सबका भला करे।
(D) शायद वह आज आ जाए।

45. ‘आवृत्तिमूलक पक्ष’ से संबंधित वाक्य है –
(A) मोहन अध्यापक है।
(B) बालक पुस्तक पढ़ रहा है।
(C) बच्ची सो चुकी है।
(D) वह स्कूल जाता है।

46. ‘कर्तृवाच्य’ से संबंधित वाक्य है –
(A) चोर पकड़ा गया है।
(B) यह बात उससे पता चली।
(C) लड़का पढ़ रहा है।
(D) किसान द्वारा फसल काट ली गई।

47. किस विकल्प में ‘समश्रुत भिन्नार्थक’ शब्दों के अर्थ सुमेलित नहीं हैं ?
(A) पथ – पथ्य = मार्ग / रास्ता – बीमार को दिया जाने वाला हितकर भोजन आदि
(B) जठर – जरठ = ज्येष्ठ / बड़ा – बूढ़ा
(C) निर्माण – निर्वाण = रचना  – मोक्ष
(D) तर्क – तक्र = बहस – छाछ

48. कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रियाएँ सदैव सकर्मक ही होती है
(B) ‘भाववाच्य’ केवल अकर्मक क्रियाओं में ही होता है।
(C) ‘कर्मवाच्य’ अकर्मक और सकर्मक दोनों क्रियाओं में होता है।
(D) ‘कर्तृवाच्य’ भी अकर्मक और सकर्मक दोनों क्रियाओं में होता है।

49. कौन सा कथन गलत है ?
(A) रचना की दृष्टि से वाक्य के तीन प्रमुख भेद किये जाते हैं: 1. साधारण, 2. मिश्र और 3. संयुक्त वाक्य ।
(B) वाक्य में प्रयुक्त क्रिया को ‘उद्देश्य’ और कर्ता को ‘विधेय’ कहते हैं।
(C) साधारण वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय होता है।
(D) मिश्रवाक्य में मुख्य उपवाक्य एक ही रहता है, लेकिन आश्रित उपवाक्य एक से अधिक हो सकते हैं।

50. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) मध्येनजर, चारागाह, तंदुरस्त

(B) तंदुरुस्त, मद्देनजर, चरागाह

(C) चरागाह, तंदुरस्त, मध्येनजर

(D) मद्देनजर, चारागाह, तंदुरस्त

Leave a comment

Trending Results

Request For Post