13 सितंबर 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा का हिंदी व्याकरण
1. इनमें से किस शब्द में ‘ईन’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) नमकीन
(B) रंगीन
(C) ग़मगीन
(D) शौकीन
2. किस शब्द में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) मंजुल
(B) अतल
(C) मांसल
(D) श्यामल
3. किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) स्नानागार
(B) यादगार
(C) मददगार
(D) रोजगार
4. निम्नलिखित में तत्सम शब्द नहीं है –
(A) दुर्बल
(B) आदर
(C) त्योहार
(D) बिंदु
5. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(A) विवाह, कहानी, नाच,
(B) धैर्य, परख, प्रगट
(C) आग, पत्र, दही
(D) दंड, शिर, शाक
6. इनमें से किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है ?
(A) बेकार
(B) बेलदार
(C) बेखबर
(D) बेगुनाह
7.किस विकल्प में तत्सम और तद्भव दोनों प्रकार के शब्द समाहित हैं ?
(A) आंक, काक, आम
(B) आँवला, अमावस, कबूतर
(C) आसरा, पकवान, दही
(D) गाँव, बाघ, बिच्छू
8. निम्नलिखित में देशज शब्द है –
(A) ओखली
(B) टोटका
(C) टेंटुवा
(D) किवाड़
9. किस वाक्य में विदेशी मूल के शब्द नहीं हैं ?
(A) इस प्रश्न का उत्तर मुझे मालूम है।
(B) उसने मुझे आवाज दी।
(C) कार बस की टक्कर में अनेक लोग घायल हो गए।
(D) वह सदैव सच बोलता है।
10. किस विकल्प में कोई भी शब्द विदेशी मूल का नहीं है ?
(A) दोस्त, खुशी,
(B) अकेला, साहस
(C) देहात, आसान
(D) चेहरा, मौसम