Class 12 History of India , Bharat ka ithas ,भारत का इतिहास
1.नारायण की उपाधि किस गुर्जर प्रतिहार शासक को दी गई थी?
A.नागभट्ट प्रथम को
B.वत्सराज को
C.नागभट्ट द्वितीय को
D.महेन्द्रपाल को
A. नागभट्ट प्रथम को
व्याख्यान – ग्वालियर प्रशस्ति में नागभट्ट प्रथम को मलेच्छो का दमनकारक और दीनों का उध्दारक होने के कारण ‘नारायण’ की उपाधि से विभूषित किया गया।
2.नागभट्ट प्रथम के बाद गुर्जर प्रतिहार वंश का कौन शासक बना ?
A.देवराज
B.वत्सराज
C.कुकुस्थ
D.नागभट्ट द्वितीय
नागभट्ट प्रथम के बाद क्रमशः कुकुस्थ , देवराज व वत्सराज शासक बने।
3.’प्रभावक चरित’ किसका ग्रंथ है ?
A.चंद्रप्रभा सूरी का
B.चक्रपाणि मिश्र का
C.बीजादित्य का
D.अमीर खुसरो का
चंद्रप्रभा सूरी का ग्रंथ प्रभावक चरित है , जिसमे नागभट्ट द्वितीय द्वारा गंगा समाधि की जानकारी मिलती है।
4.मेवाड़ के गुहिल वंश का वास्तविक संस्थापक किसको माना जाता है ?
A.गुहादित्य को
B.बप्पा रावल को
C.जैत्रसिंह को
D.हम्मीर को
बप्पा रावल को गुहिल वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता है ।
5.बप्पा रावल ने चित्तौड़ पर अधिकार करके कौन कौन से उपाधियां धारण की ?
A.हिन्दू सूर्य
B.राजगुरु
C.चक्कवै
D.उपर्युक्त सभी
बप्पा रावल ने चित्तौड़ पर अधिकार करके तीन उपाधियाँ धारण की -हिन्दू सूर्य , राजगुरु और चक्कवै ।
6.इतिहासकार सी. वी. वैद्य ने किसकी तुलना ‘चार्ल्स मार्टेल से की ?
A.बप्पा रावल की
B.महाराणा कुम्भा की
C.हम्मीर की
D.रतनसिंह की
बप्पा रावल की । चार्ल्स मार्टेल – मुगल सेना को सर्वप्रथम पराजित करने वाला फ्रांसीसी सेनापति था।
7.रायपिथौरा के नाम से इतिहास में कौन प्रसिद्ध था ?
A.मुहम्मद गौरी
B.पृथ्वीराज चौहान
C.बप्पा रावल
D.जयचंद
पृथ्वी राज तृतीय को इतिहास में राय पिथौरा के नाम से जाना जाता हैं।
8.पृथ्वीराज रासो के अनुसार पृथ्वीराज तृतीय व मुहम्मद गौरी के बीच कितने युद्ध हुए ?
A.7 बार
B. 21 बार
C.23 बार
D.25 बार
पृथ्वीराज रासो के अनुसार 21 बार , हम्मीर महाकाव्य के अनुसार 7 बार।
9.हिंदी साहित्य का प्रथम महाकाव्य कौनसा माना जाता है ?
A.रामचरित मानस
B.पृथ्वीराज रासो
C.प्रियप्रवास
D.अभिज्ञानशाकुंतम
चंद्रवरदाई द्वारा रचित पृथ्वीराज रासो को हिंदी साहित्य का प्रथम महाकाव्य माना जाता है।चंदवरदाई पृथ्वीराज चौहान का राजकवि था। इसके अलावा विद्या पति गौड़ , वागीश्वर , जनार्दन, जयानक , विश्वरूप और आशाधर प्रमुख विद्वान पृथ्वीराज चौहान के दरबार मे थे।
10.पृथ्वीराज चौहान का प्रधानमंत्री था ?
A.भुवनमल
B.कदम्बवास
C.सोमेश्वर
D.भीमसिंह
पृथ्वीराज चौहान का प्रधानमंत्री कदम्बवास व सेनापति भुवनमल्ल था।
Good question sir ji