Animal Attendant Online Test 03 पशु परिचर के लिए सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न

Animal Attendant Test पशु परिचर के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट सीरिज । इसके माध्यम से आप प्रतिदिन टेस्ट देकर पशु परिचर परीक्षा के लिए लाभ ले सकते है । ये टेस्ट सीरिज बिलकुल निश्शुल्क है , प्रतिदिन रैंक लिस्ट जारी की जाती है , इसलिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ कर रैंक लिस्ट देख सकते है ।

 

नीचे ऑनलाइन टेस्ट में 21 प्रश्न दिए गए है  । सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे । टेस्ट देने के बाद आपको अपना  रिजल्ट टेस्ट समाप्त होने के तुरंत बाद व्याख्या सहित मिलेंगा ।

Animal Attendant Test
Animal Attendant Test

Note – टेस्ट देने से पूर्व आपको Logn in करना होगा । अपनी डिटेल भरने के बाद ईमेल पर वेरिफिकेशन आयेगा , उसके बाद आपके सामने Dashboard दिखाई देगा । Dashboard से आप अपनी आवश्यकता अनुसार टेस्ट का चयन कर सकते है । 

प्रतियोगिता परीक्षा की टेस्ट सीरिज प्राप्त करने के लिए आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है ।

JOIN WHATSAPPCLICK HERE 
JOIN TELEGRAMCLICK HERE 

Animal Attendant Test

1.सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

3. पशु परिचर टेस्ट सीरीज में नकारात्मक अंक एक चौथाई है।

4. टेस्ट देने के बाद व्याख्या सहित उत्तर VIEW KEYS में दे सकते है।                        

START TEST

Animal Attendant Test 03 पशु परिचर के लिए सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न

  1. विग्रहराज चतुर्थ को कवि बांधव की उपाधि किस विद्वान ने दी ?
    1. सोमदेव ने
    2. नयनचंद्र सूरी
    3. जयानक
    4. विश्वरूप
  2. पृथ्वीराज विजय ग्रंथ में गोविन्दराज तृतीय की उपाधि है –
    1. खुर रजोन्धकार
    2. वैरीघरट्ट
    3. कवि बांधव
    4. राय पिथौरा
  3. रायपिथौरा के नाम से कौनसा चौहान शासक प्रसिद्ध था?
    1. पृथ्वीराज तृतीय
    2. हम्मीर
    3. जैत्रसिंह
    4. सोमदेव
  4. बिजोलिया शिलालेख के अनुसार किस चौहान शासक को वत्स गोत्रीय ब्राह्मण माना , जिसने साँभर झील का निर्माण करवाया था ?
    1. अजयराज
    2. वासुदेव चौहान
    3. अर्णोराज
    4. बीसलदेव चौहान
  5. निम्न में से कौनसा विद्वान पृथ्वीराज तृतीय के दरबार मे नही था ?
    1. चंदवरदाई
    2. विद्यापति गौड़
    3. जयानक
    4. सोमदेव
  6. पृथ्वीराज चौहान व गुजरात के चालुक्य शासक भीमदेव द्वितीय के बीच किसकी मध्यस्थता से संधि की गई?
    1. जयचंद्र
    2. जगदेव
    3. अपरगांगय
    4. जियाउद्दीन
  7. बिजोलिया शिलालेख के अनुसार चौहानों की उत्त्पति किससे मानी गई ?
    1. अग्निकुंड से
    2. ब्राह्मण वंशीय
    3. सूर्यवंशी
    4. चंद्रवंशी
  8. सोमदेव द्वारा रचित ललित विग्रहराज नाटक की रचना में किस राजकुमारी का प्रेम प्रसंग का वर्णन है ?
    1. राजमति
    2. नागमति
    3. प्रेमल देवी
    4. देसल देवी
  9. जान कवि के कायम ख़ाँ रासो में चौहानों को किस वंश से बताया है ?
    1. सूर्य वंशी
    2. चंद्र वंशी
    3. ब्राह्मण वंशी
    4. इंद्र के वंशज
  10. देव बोध और धर्म घोष किस चौहान शासक के समय प्रकांड विद्वान थे ?
    1. अजयराज
    2. वासुदेव चौहान
    3. अर्णोराज
    4. विग्रहराज चतुर्थ
  11. निम्न में से कौनसा चौहान शाखा के संस्थापक सही नही है ?
    1. शाकम्भरी के वासुदेव चौहान
    2. अजमेर के अजयपाल
    3. जालौर के कीर्तिपाल
    4. रणथंभौर के गोविन्दराज
  12. किस ग्रंथ के अनुसार पृथ्वीराज चौहान ने आबू की राजकुमारी इच्छनी से विवाह कर गुजरात के चालुक्य शासक भीमदेव द्वितीय को अप्रसन्न कर दिया ?
    1. पृथ्वीराज रासो
    2. पृथ्वीराज विजय
    3. परमाल रासो
    4. पुरातन प्रबन्ध
  13. दि अर्ली चौहान डाइनेस्टीज किसकी रचना है ?
    1. विश्वेश्वर नाथ रेऊ
    2. डॉ. दशरथ शर्मा
    3. डॉ. आर. एस. त्रिपाठी
    4. गौरीशंकर हीराचंद ओझा
  14. किसने विग्रहराज चतुर्थ को कवि बांधव की उपाधि दी ?
    1. जयानक भट्ट
    2. नरपति नाल्ह
    3. सोमदेव
    4. धर्मघोष सूरी
  15. कौनसा कथन विग्रहराज चतुर्थ के बारे में असत्य है –
    1. इसके शासन काल को चौहानों का स्वर्ण युग कहा जाता है।
    2. दिल्ली पर अधिकार करने वाला प्रथम चौहान शासक।
    3. अजमेर में संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया।
    4. अजमेर जिले में बीसलपुर कस्बा व बीसल सागर बाँध का निर्माण करवाया।
  16. किस चौहान शासक के काल मे सीकर के हर्षनाथ मंदिर का निर्माण शुरू करवाया ?
    1. गुवक
    2. विंध्यराज
    3. सिंहराज
    4. वाक्यपति द्वितीय
  17. पृथ्वीराज तृतीय ने महोबा पर आक्रमण करके महोबा का किसको अधिकारी नियुक्त किया ?
    1. नागार्जुन
    2. देवभट्ट
    3. जगदेव
    4. पंजूनराय
  18. निम्न में से कौन चौहानों को अग्नि कुण्ड से उत्पत्ति नही मानते है ?
    1. पृथ्वीराज रासो
    2. मुहणौत नैणसी
    3. सूर्यमल्ल मिश्रण
    4. पृथ्वीराज विजय
  19. अल्लाउद्दीन खिलजी के जालौर विजय के दौरान वहाँ का शासक था ?
    1. शीतलदेव
    2. हम्मीर
    3. कान्हड़देव
    4. वीरमदेव
  20. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का सेनापति था –
    1. कडम्बवास
    2. देवभट्ट
    3. नरभट्ट
    4. भुवनमल्ल
  21. वैरिघट्ट की उपाधि किस चौहान शासक नेधारण की थी ?
    1. पृथ्वीराज तृतीय
    2. विग्रहराज द्वितीय
    3. गोविंद तृतीय
    4. अर्णोराज

Topic wise Animal Attendant Test

Daily Online Test for Animal Attendant Exam

Rpsc 1st and 2nd Grade Test Series

FAQ – 

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में प्रतिदिन 30 – 30 प्रश्न डाला जाता है , जिससे विद्यार्थी आसानी से टेस्ट दे सकते है । प्रतिदिन टेस्ट सीरीज से विद्यार्थी नियमित रूप से जुड़ा रहता है। इसलिए आप प्रतिदिन टेस्ट देते रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!