RAJASTHAN HISTORY

बीकानेर के राठौड़ वंश (History of Bikaner )

बीकानेर के राठौड़ वंश (History of Bikaner)

राव बीका

❖बीका ने अपने काका कांधल व छोटे भाई बीदा की सहायता से 1465 में बीकानेर क्षेत्र जीत लिया ।करणी माता(बीकानेर के राठोड़ो की ईष्ट देवी) के आशीर्वाद से ।
❖ 1488 में बीकानेर शहर की स्थापना की (स्थापना – आखातीज के दिन हुई )
❖ आखातीज पर बीकानेर में पतंगे उड़ाई जाती है ।
❖ कोडमदेसर में भेरूजी का मंदिर बनवाया ।

❖ लूणकरण :- बीहू सूजा ने लुणकरण को कलयुग का कर्ण कहा । लूणकरणसर झील का निर्माण ।

❖ जैतसी :- रातिघाटी का युद्घ – 1. 1534 ई. इस युद्ध से पहले कामरान ने भटनेर पर अधिकार
2. जैतसी v/s कामरान ( हुमायूँ का भाई ) जैतसी विजय
3. युद्ध की जानकारी – बीहू सूजा द्वारा रचित ( राव जैतसी रो छंद )

❖ कन्या महल :- शनिवार को मारवाड़ी में व्यावर कहा जाता है ।

❖ रायसिंह :-

1. यह अकबर(पहले 4000 बाद में 5000 व जहांगीर का मनसबदार था ।
2. 1577 में अकबर ने इस 51 परगने दिए ।
3. खुसरो के विद्रोह के समय जहांगीर ने आगरा की जिम्मेदारी रायसिंह को दी।
4. बीकानेर में जूनागढ़ दुर्ग (1589 – 94 तक) का निर्माण करवाया ।कर्म चंद को देख रेख में ।

❖ दरबारी विद्वान :-

1. जस्ता :- रायसिंह प्रशस्ति (जूनागढ़ दुर्ग में )
2. जयसोम :- कर्मचंद शोलकीर्णकमकात्यम ।(इस पुस्तक में रायसिंह को राजेन्द्र कहा है।

❖ रायसिंह की पुस्तके :-

1. रायसिंह महोत्सव
2. वैद्यक वंशावली
3. ज्योतिष रत्नमाला
4. बाल बोधिनी – ज्योतिष ग्रन्थों पर टीका

❖ मुंशी देवी प्रसाद ने रायसिंह को राजपूताने का कर्ण कहा है ।

पृथ्वीराज राठौड़

❖ रायसिंह का छोटा भाई
❖ यह अकबर का दरबारी लेखक था ।
❖ अकबर ने इस गागरोन का किला दिया ।
❖ पुस्तक :- बेली क्रिसन रुक्मणि री ।(भाषा – डिंगल / उतरी राजस्थानी ,दुरसा आढा ने 5वां वेद व 19 वां पुराण बताया ।
❖जेम्स टॉड ने पुस्तक मे 10000 घोड़ो का वजन  बताया ।

❖ एल. पी. टेसीटोरी (इटली के उदीने शहर का निवासी ) ने पृथ्वीराज राठौड़ को डिंगल का होरेस कहा ।

कर्ण सिंह

❖ उपाधि – जांगल घर बादशाह
❖ पुस्तक – साहित्य कल्प द्रुम

❖ दरबारी विद्वान :-

1. गंगाधर मैथिल :- कर्ण भूषण, काव्य डाकिनी
2. मतीरे की रॉड:- युद्ध

अनूपसिंह

❖ उपाधि – माही भराटिव (ओरंगजेब ने दक्षिण भारत जीतने पर )
❖ कुम्भा के संगीत ग्रंथों का संकलन करवाया ।
❖ दक्षिण भारत से हिन्दू देवी देवताओं की मुर्तिया लेकर आया ।
❖ बीकानेर में33 करोड़ देवी देवताओं का मंदिर बनवाया ।
❖इसमें हेरव गणपति की मूर्ति है ।
❖शेर पर सवारी की मूर्ति गणेशजी की है ।
❖ बीकानेर में अनुप पुस्तकालय बनवाया ।
❖ विभिन्न संस्कृत पुस्तको का राजस्थानी में अनुवाद करवाया ।

अनूप सिंह की पुस्तके :-

1. अनुपविवेक
2. काम प्रबोध
3. श्राद्ध प्रयोग चिंतामणि
4. अनुपादय- जयदेव की गीत गोविंद पर टीका।

❖ इसके समय बीकानेर में उस्ता कला(मुख्य कलाकार:- अलीरजा,रुकनुद्दीन इन्हें लाहौर से लाया गया) प्रचलित हुई ।

❖ दरबारी विद्वान :-

1. भावभट्ट :- संगीत अनूप अंकुश
2. अनूप संगीत विलास
3. अनूप संगीत रत्नाकर

सूरतसिंह

❖ 1805 में भटनेर पर अधिकार कर लिया तथा नाम बदलकर हनुमानगढ़(मंगलवार के दिन) कर दिया ।
❖ 1814 में चुरू पर अधिकार कर लिया । इस समय चुरू के किले से चांदी के गोले दागे गये। इस समय चुरू का साभन्त स्योजी सिंह था ।
❖ सूरत सिंह ने 1818 में अंग्रेजों से संधि कर ली ।

रतनसिंह

❖ 1839 में गया में कन्या वध पर रोक लगाता है ।

❖ दरबारी विद्वान :-

1. दयालदास – बीकानेर रा राठोड़ो री ख्यात (यह राज. की अंतिम ख्यात है ।
2. बीकानेर रा राठोड़ो री ख्यात के दो भाग – प्रथम :- जोधपुर के राठोड़ो का इतिहास (जोधा तक) ,द्वितीय- बीकानेर के राठौड़ का वर्णन(बीका से सरदारसिंह तक)

गंगासिंह

❖ 1899 में चीन में बॉक्सर विद्रोह को दबाया । इसलिये अंग्रेजों ने केसर ए हिन्द उपाधि दी ।
❖ 1912 में बीकानेर में प्रजा प्रतिनिधि सभा (राज.में पहली बार जनता को प्रतिनिधित्व।) बनाई ।
❖ 1916 में बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के निर्माण के लिये मदन मोहन मालवीय को सर्वाधिक आर्थिक सहायता दी।
पेरिस शांति सम्मेलन1919 में भाग लेने वाले भारत से एकमात्र व्यक्ति।
❖ भारत को राष्ट्र संघ में शामिल कराने में महत्वपूर्ण योगदान।
❖ 1921 में गवर्नर जनरल चेन्स फोर्ड ने चेम्बर ऑफ प्रिसेंज (नरेंद्र) की स्थापना की । इसका प्रथम चासंलर गंगासिंह को बनाया गया।
❖ 1927 में गंगनहर (इंजीनियर – कंवर सेन) की स्थापना
❖ गंगासिंह को राज.का भागीरथ कहा जाता हैं।
❖ गंगासिंह ने तीनों गोलमेज (1930,1931,1932 ) सम्मेलन में भाग लिया था।
❖ देशनोक (बीकानेर) , रामदेवरा(जैसलमेर) , गंगामेडी (हनुमानगढ़ ) :- वर्तमान स्वरूप गंगा सिंह द्वारा ।
❖ गंगा सिंह की ऊँटो की सेना गंगा रिसाला ने प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया ।

❖ स्वरूप सिंह ने मेवाड़ के सिक्कों पर दोस्ती लंदन लिखवाया |
❖ अपने सिक्को पर सिक्टोरिया एम्प्रेस लिखवाया|

सार्दुल सिंह

❖ आजादी के समय बीकानेर का राजा |
❖ सबसे पहले संविधान सभा मे भाग लिया |
❖ सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल – बीकानेर में |

ranuacademy

Recent Posts

राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद रीट भर्ती को लेकर आई बड़ी खबर !REET EXAM NEW PATTERN 2024

REET EXAM NEW PATTERN 2024 जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में हर साल… Read More

1 month ago