SI हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी 02

Facebook
WhatsApp
Telegram

13 सितंबर 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा का हिंदी व्याकरण उत्तरकुंजी

11. किस विकल्प के सभी शब्द ‘तद्भव’ हैं ? (A) सहज, संजोग, समंदर (B) गात, गाहक, गणपति (C) चाँद, झरना, झुण्ड (D) छकड़ा, काजल, खेत
12. इनमें विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है (A) प्राथमिकता (B) सुन्दरता (C) समता (D) ममता
13. इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है –  (A) पढ़ाई (B) दौड़ (C) उतराई (D) खटाई
14. गुणवाचक विशेषण से संबंधित वाक्य कौन सा है ? (A) बालक पहली कक्षा में पढ़ता है। (B) यह पुस्तक मेरी है। (C) हमें कपटी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए। (D) समारोह में अनेक लोग उपस्थित थे।
15. किस वाक्य में क्रिया सकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है? (A) वह अभी तक सो रहा है। (B) बच्चा बहुत देर से रो रहा है। (C) धावक मैदान में दौड़ रहा है। (D) वह पतंग उड़ा रहा है।
16. किस विकल्प में सभी संज्ञा शब्द क्रिया शब्दों से निर्मित हैं ? (A) भूल, हँसी (B) शिक्षा, अच्छाई (C) मिठास, चुनाव (D) पूजा, जवानी
17.क्रिया विशेषण रहित वाक्य है – (A) मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनो। (B) वह अपनी कक्षा का सबसे होशियार विद्यार्थी है। (C) सुबह से वर्षा लगातार हो रही है। (D) वे अचानक चले गए।
18. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ? (A) अपराधी ने पुलिस के सामने झूठ बोला। (B) वह बहुत देर से ज्यों का त्यों खड़ा है। (C) मेरा गाँव पास में ही है। (D) मैं वहाँ कदापि नहीं जाऊँगा।
19. विस्मयादिबोधक शब्दों के संबंध में कौन सा कथन सही है ? (A) इनमें वचन के अनुसार विकार होता है। (B) ये केवल शोक और घृणा का भाव प्रकट करते हैं (C) ये वाक्य-रचना के अनिवार्य घटक हैं। (D) ये प्रायः वाक्य के प्रारंभ में आते हैं।
20. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ? (A) वह कल ही चला जाएगा। (B) मैं भी उसके साथ जाऊँगा। (C) मुझे एक गिलास दूध चाहिए। (D) वह तो आज जाएगा।



Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!