REET LEVEL 2 SYLLABUS 2024 कब होगी REET 2024

REET LEVEL 2 SYLLABUS 2024 –

REET Level 2 Syllabus 2024 राजस्थान में नई शिक्षक भर्ती को लेकर पिछले काफी समय से लगभग 20 लाख से अधिक युवा अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है और लगातार मांग कर रहे हैं कि राजस्थान में नई रीट वेकेंसी आयोजित करवाई जाए उसके बाद नई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का आयोजन भी करवाया जाए जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार लगभग 35000 पद खाली है इन पदों पर राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती कब आयोजित होगी। इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको राजस्थान में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा 2024 लेवल 2 का परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही है। Reet परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर द्वारा किया जाता हैं। बोर्ड ने पिछली बार जो पाठ्यक्रम जारी किया था , इस बार भी वही पाठ्यक्रम रहने वाला है। रीट लेवल 2 में पाठ्यक्रम में क्या-क्या आएगा आपको क्या-क्या पढ़ना है क्योंकि आपको बता दे कि आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिए जल्दी ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने वाला है ।

REET LEVEL 2 NEW SYLLABUS 2024
REET LEVEL 2 NEW SYLLABUS 2024

REET LEVEL 2 SYLLABUS 2024 पेपर का पैटर्न –

रीट लेवल द्वितीय 2024 में लेवल 2 में पेपर का पैटर्न किस प्रकार का रहता है और उसके बाद आपको पूरा पाठ्यक्रम पॉइंट टू पॉइंट बताया जाएगा इसमें आपको पाठ्यक्रम चेक करते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी है क्योंकि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन कभी भी जारी हो सकता है आचार संहिता से पहले रीट वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर सकते है। इसको लेकर सरकार की ओर से खबर मिल रही है । आपको बता दे की लेवल 2 को लेकर बात करें तो रीट लेवल 2 में लगभग 150 प्रश्नों का पेपर आता है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार कुल 150 अंकों का पेपर होता है इसमें पांच विषय के अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक विषय में 30 अंकों के 30 प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है ।

REET LEVEL 2 SYLLABUS 2024 Reet कब होगी –

2024 में क्या रीट परीक्षा आयोजित होगी या नहीं या अर्जित होगी तो कब होगी इसको लेकर 20 लाख उम्मीदवार जिसके पास बीएसटीसी और B.ed की डिग्री है वह सभी उम्मीदवार इसको लेकर इंतजार कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को बता दे कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि फरवरी 2024 में ही इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है ।बोर्ड की तरफ से अब्जी तक कोई नोटिफिकेशन या खबर नही मिली, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि आचार संहिता से पहले ही इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा । तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए दो अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन होगा ,पहले रीट परीक्षा का आयोजन होगा उसके बाद थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग पच्चीस हजार से अधिक पदों पर इस वैकेंसी का आयोजन हो सकता है ।

REET LEVEL 2 SYLLABUS 2024  क्या रहेगा –

आपको बता दे कि इस पेपर में पांच अलग-अलग विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से सबसे पहले शिक्षा मनोविज्ञान के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं चाहे लेवल वन हो या लेवल 2 हो दोनों में ही सबसे पहले शिक्षा मनोविज्ञान के 30 प्रश्नों का पेपर आता है उसमें 30 अंकों के प्रश्न होते हैं और आपको प्रत्येक प्रश्न करना अनिवार्य होता है – बाल विकास – वृद्धि एवं बाल विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धांत, विकास को प्रभावित करने वाले कारक और तत्व, अधिगम का उनसे संबंध । वंशानुक्रम और वातावरण की भूमिका, व्यक्तिगत विभिन्नताएं, व्यक्तित्व के प्रकार और संकल्पना, व्यक्तित्व का मापन और संकल्पना, बुद्धि की संकल्पना इसके प्रकार इसके सिद्धांत और बुद्धि के नियम और विभिन्न आयाम, विविध अधिगमकर्ताओं की समझ, मानसिक रूप से पिछडे़, प्रतिभाशाली, सृजनशील, वंचित एवं अलाभान्वित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे, अधिगम में आने वाली कठिनाइयां, समायोजन की संकल्पना और विभिन्न आयाम। अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक और तत्व, अधिगम के सभी सिद्धांत जिसमें जीन पियाजे अल्बर्ट बंडूरा और गेस्टाल्ट वार्ड प्रमुख है । बच्चे कैसे सीखते हैं, अधिगम की प्रक्रियाएं, चिंतन, कल्पना एवं तर्क, अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के निहित, शिक्षण अधिगम की प्रक्रियाएं । राष्ट्रीय पाठ्यचर्या एवं रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की नई रचनाएं, आकलन मापन एवं मूल्यांकन काअर्थ, समग्र एवं सतत मूल्यांकन की प्रक्रियाएं, सीखने के प्रतिफल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व ।

REET LEVEL 2 PSYCHLOGY SYLLABUS ( मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम )

स्तर – 1 (Level- II)

(कक्षा 6 से 8 तक)

प्रश्न पत्र ।। खण्ड-1 खण्ड का शीर्षक बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ

कुल प्रश्न : 30

कुल अंक : 30

  • बाल विकास – वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) एवं अधिगम से उनका संबंध |
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका
  • व्यक्तिगत विभिन्नताएँ – अर्थ प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओं को प्रभावित करने वाले कारक।
  • व्यक्तित्व – संकल्पना , प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक । व्यक्तित्व का मापन।
  • बुद्धि – संकल्पना सिद्धान्त एवं इसका मापन बहुबुद्धि सिद्धान्त एवं इसके निहितार्थ ।
  • विविध अधिगमकर्ताओं की समझ – पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सृजनशील, अलाभान्वित – वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, मायोजन में अध्यापक की भूमिका
  • अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक ।
  • अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, संज्ञानवाद, निर्मितिवाद) एवं इनके निहितार्थ ।
  • बच्चे सीखते कैसे है। अधिगम की प्रक्रियाएँ चिन्तन, कल्पना एवं तर्क (निर्मितिवादी उपागम, आनुभविक अधिगम, संकल्पना मानचित्रण, अन्वेषण एवं समस्या समाधान),
  • अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ।
  • शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचना एवं विधियाँ
  • आकलन मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण सीखने के प्रतिफल
  • क्रियात्मक अनुसन्धान
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व ।

REET LEVEL – 2 SOCIAL SCIENCE SYLLABUS ( सामाजिक अध्ययन )

सामाजिक अध्ययन

कुल प्रश्न – 60

कुल अंक – 60

  • भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं समाज
  • सिन्धु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, जैन व बौद्ध धर्म, महाजनपदकाल।
  • मौर्य तथा गुप्त साम्राज्य एवं गुप्तोत्तर काल
  • राजनीतिक इतिहास और प्रशासन, भारतीय संस्कृति के प्रति योगदान भारत 600-1000 ईस्वी वृहत्तर भारत
मध्यकाल एवं आधुनिक काल
  • भक्ति और सूफी आन्दोलन मुगल राजपूत संबंध, मुगल प्रशासन, भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीति, 1857 का विद्रोह, भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश प्रभाव, पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (1885-1947)
  • भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र भारतीय संविधान का निर्माण व विशेषतायें, उद्देशिका, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य, सामाजिक न्याय, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, लोकतंत्र में निर्वाचन व मतदाता जागरूकता।
सरकार गठन एवं कार्य
  • संसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मन्त्रिपरिषद् उच्चतम न्यायालय, राज्य सरकार पंचायती राज एवं नगरीय स्व-शासन (राजस्थान के विशेष संदर्भ में) जिला प्रशासन व न्याय व्यवस्था
  • पृथ्वी एवं हमारा पर्यावरण अक्षांश, देशान्तर पृथ्वी की गतियां वायुदाब एवं पवने, चक्रवात एवं प्रति चक्रवात सूर्य एवं चन्द्रग्रहण पृथ्वी के मुख्य जलवायु कटिबन्ध जैवमंडल, पर्यावरणीय समस्याएं एवं समाधान।
  • भारत का भूगोल एवं संसाधन भू-आकृति प्रदेश जलवायु प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीवन, बहुउद्देशीय, नदी घाटी परियोजनाएँ, मृदा, कृषि फसलें, उद्योग, खनिज, परिवहन, जनसंख्या, मानव संसाधन विकास के आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम ।
राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन
  • भौतिक प्रदेश जलवायु एवं अपवाह प्रणाली, झीले. मृदा जल संरक्षण एवं संग्रहण कृषि फसले, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन, राजस्थान की प्रमुख नहरे एवं नदी घाटी परियोजनाऐं परिवहन, उद्योग एवं जनसंख्या पर्यटन स्थल पन एवं वन्य जीवन ।
राजस्थान का इतिहास
  • प्राचीन सभ्यताएँ एवं जनपद, राजस्थान के प्रमुख राजवंशी का इतिहास 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में प्रजामण्डल जनजातीय व किसान आंदोलन , राजस्थान का एकीकरण , राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व ।
राजस्थान की कला व संस्कृति
  • राजस्थान की विरासत (दुर्ग, महल, स्मारक) राजस्थान के मैले त्योहार एवं लोक कलाएं राजस्थान की चित्रकला, राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य , लोक देवता , लोक संत , लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र , राजस्थान की हस्तकला एवं स्थापत्य कला , राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण , राजस्थान की भाषा एवं साहित्य।
बीमा एवं बैंकिंग प्रणाली –
  • बीमा एवं बैंक के प्रकार , भारतीय रिजर्व बैंक और उसके कार्य , सहकारिता एवं उपभोक्ता जागरूकता।
REET SYLLABUS PDF IN HINDI
REET LEVEL – 1CLICK HERE
REET LEVEL – 2 SSTCLICK HERE
REET LEVEL – 2 SCIENCE AND MATHSCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

Leave a Comment

error: Content is protected !!