RAJASTHAN CET ANSWER KEYS FIRST SHIFT 10 + 2

CET ANSWER KEYS SIFT FIRST 04 FEBRUARY 2023

CET ANSWER KEYS
                     CET ANSWER KEYS
1. भारत में बाघ परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई थी ?

(A) 1 मार्च, 1972

(B) 1 मार्च, 1973

(C) 1 अप्रैल, 1973

(D) 1 अप्रैल, 1972

सही उत्तर – C

 

2. एक तार 98 सेमी त्रिज्या के वृत्त के आकार का है। इस तार से एक वर्ग बनाया गया है। वर्ग की एक भुजा की लगभग लंबाई क्या है?

(A) 156 सेमी

(B) 148 सेमी

(C) 152 सेमी

(D) 154 सेमी

सही उत्तर – D 

 

3. बीकानेर जिला से प्रवाहित होने वाली नदी का नाम है

(A) कोई नदी नहीं

(B) कांतली

(C) मेंथा

(D) घग्घर

सही उत्तर – A

 

4. निम्न में से किस प्रकार की दवाइयाँ अपच के निदा क्वाशियोरकार आमतौर पर बच्चों में इस आयु सीमा में देखा आती हैं?

(A) कीटाणुरोधी

(B) प्रतिरोधी

(C) पीडाहारी

(D) प्रत्यमल

सही उत्तर – D 

 

5. शिला देवी का मंदिर किस किले में अवस्थित है ?

(A) कुम्भलगढ़

(B) आमेर 

(C) अचलगढ़

(D) मेहरानगढ़

सही उत्तर – B

 

6.राजस्थान के किस संप्रदाय के लोक पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है?

(A) विश्नोई संप्रदाय

(B) दादूपंथ

(C) जसनाथी सिद्ध संप्रदाय

(D) रामस्नेही संप्रदाय

सही उत्तर – C

 

7. किसी वस्तु का आभासी व विवर्धित प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?

(A) अवतल लेस द्वारा

(B) उत्तल दर्पण द्वारा

(C) अवतल दर्पण द्वारा

(D) समतल दर्पण द्वारा

सही उत्तर – A

 

8. बूंदी एवं कोटा क्षेत्र में कौनसी बोली बोली जाती है ?

(A) ब्रज

(B) बागडी

(C) मेवाती

(D) हाड़ौती

सही उत्तर – D

 

9. बेकिंग उद्योग में कौनसे कवक का इस्तेमाल किया जाता है।

(A) मॉरेल

(B) ब्लैक मोल्ड

(C) पोस्ट

(D) मशरूम

सही उत्तर – 

 

10. ‘विश्वास स्वरूपम’ की प्रतिमा है।

(A) भगवान शिव

(B) भगवान राम

(C) भगवान कृष्ण

(D) भगवान विष्णु

सही उत्तर – A 

 

11. निम्नलिखित में से कौनसा लोकदेवता सांपों से भी सम्बंधित है?

(A) गोगाजी

(B) रामदेवजी

(C) पाबूजी

(D) मल्लीनाथजी

सही उत्तर – A

 

12. तीन संख्याएं 2:3:4 के अनुपात में हैं तथा उनका औसत 39 है. तो सबसे छोटी संख्या है।

(A) 52

(B) 13

(C) 26

(D) 39

सही उत्तर – C

 

13. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में आवास एवं बेतियां बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था?

(A) गणेश्वर

(B) नूह

(C) कालीबंगा

(D) पीलीबंगा

सही उत्तर – 

 

14.जोधपुर का प्रसिद्ध “बादला'” निम्न में से क्या

(A) पोमचा

(B) लकडी का मंदिर

(C) जस्ते से बना पानी का पात्र

(D) जरी साड़ी

सही उत्तर – C

 

15.भारत के नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकॉनोमिक रिसर्च की पहली महिला महानिदेशक कौन हैं?

(A) शोभना भरतिया

(B) पूनम गुप्ता

(C) रेणु सूद कर्नाड

(D) श्यामला गोपीनाथ

सही उत्तर – B 

 

16. यदि x 3  + 5 k * x 2  – 2x – 24 का एक गुणनखण्ड (x – 2) है , तो k  का मान है

(A) -5

(B) 2

(C) -2

(D) 5 

सही उत्तर – D 

 

17.किस किसान आन्दोलन के संदर्भ में ट्रेच आयोग का गठन किया गया था?

(A) बूंदी आन्दोलन

(B) बेगू आन्दोलन

(C) बिजोलिया आन्दोलन

(D) अलवर आन्दोलन

सही उत्तर – B

 

18.’तारकशी’ के आभूषण (जेवर) किस स्थान के प्रसिद्ध है?

(A) उदयपुर

(C) चित्तौड़गढ़ 

(B) नाथद्वारा

(D) बाडमेर

सही उत्तर – D

 

19.वृहद राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?

(A) महारावल लक्ष्मणसिह

(4) महाराजा सवाई मानसिंह

(C) महाराजा भूपालसिंह 

(D) महारावल चन्द्रसिंह

सही उत्तर – B [/bg_collapse]

 

20.रिंकू ₹840 क्रय मूल्य वाली टेबल को 10% के लाभ से सोनू को बेचता है और सोनू इसे रोकी को 5% की हानि पर बेचता है। टेबल का अंतिम विक्रय मूल्य क्या होगा ?

(A) ₹ 924

(B) ₹ 877.80

(C) ₹ 798

(D) ₹ 837.80

सही उत्तर – B

 

21. एक गोले का व्यास 0.7 सेमी है। एक पानी की टंकी से 3000 गोले पूर्ण रूप से भरकर पानी बाहर निकाला जाता है, तो बाहर निकलने वाले पानी का आयतन है  (पाई = 22/7)

(A) 430 घन सेमी

(B) 539 घन सेमी

(C) 530 घन सेमी

(D) 439 घन सेमी

सही उत्तर – B 

 

22.निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला कोयला आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है?

(A) सूरतगढ़ तापीय ऊर्जा संयंत्र

(B) कोटा सुपर तापीय ऊर्जा संयंत्र

(C) छबड़ा तापीय ऊर्जा संयंत्र

(D) कालीसिंध तापीय ऊर्जा संयंत्र

सही उत्तर – B 

 

23. इनमें से कौनसा पॉवरपॉइंट का व्यू  विकल्प नहीं है ?

(A) स्लाइड शो व्यू

(B) आउटलाइन व्यू

(C) नोर्मल व्यू

(D) स्लाइड सॉर्टर व्यू 

सही उत्तर – A 

 

24.अरावली की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है-

(A) तारागढ़

(B) सेरगढ

(C) गुरुशिखर

(D) अचलगढ़

सही उत्तर – B

 

25.’जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2023′ में भारत की रैंक क्या है ?

(A) नौंवी

(B) छठी

(C) सातवीं

(D) आठवीं

सही उत्तर – D 

 

26.’मैं आप चला जाऊंगा’ इस वाक्य में सर्वनाम है –

(A) प्रश्नवाचक

(B) सम्बन्धवाचक

(C) निश्चयवाचक

(D) निजवाचक

सही उत्तर – D

 

27.राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? (18 दिसम्बर,2022 के अनुसार)

(A) श्रीमती रेखा शर्मा

(B) ममता शर्मा

(C) ललिता कुमारमंगलम

(D) डॉ. गिरिजा व्यास

सही उत्तर – C

 

28.राजस्थान के हेमांग जायसवाल………………… के खिलाड़ी है –

(A) भारोत्तोलन

(B) जूडो

(C) कबड्डी

(D) मुक्केबाजी

सही उत्तर – A 

 

29.आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार 2021 – 22 राजस्थान के स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि की दर क्या थी?

(A) 11.04

(B) – 5.2

(C) 3.2

(D) 6.04

सही उत्तर – A

 

30.सघन से विरल माध्यम में गमन करने वाली प्रकाश की एक किरण के लिये जब आपतन कोण, क्रांतिक कोण के बराबर होता है, तब अपवर्तन कोण होता है

(A) 180 डिग्री 

(C) 45 डिग्री 

(B) 0 डिग्री 

(D) 90 डिग्री 

सही उत्तर – D 

 

31.निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32

(B) भेदभाव से सुरक्षा अनुच्छेद 15

(C) संघ के निर्माण का अधिकार अनुच्छेद 19

(D) जीवन की रक्षा का अधिकार अनुच्छेद 20

सही उत्तर – D

 

32.किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ ?

(A) राजा सामंतसिंह

(B) राजा किशनसिंह

(C) राजा जगमाल

(D) राजा रूपसिंह

सही उत्तर – D

 

33. फॉर्मेटिंग टूलबार में उपलब्ध फॉन्ट साइज टूलबार में उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम फॉन्ट साइज क्या है ?

(A) 8 और 72

(B) 6 और 68

(C) 8 और 68

(D) 6 और 72

सही उत्तर – 

 

34. एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान फ्लाइट कैडेट्स की ग्रेजुएशन परेड में मुख्य अतिथि थे , वे है –

(A) ईरान से 

(B) अफगानिस्तान से 

(C) बांगलादेश से 

(D) मलेशिया से 

सही उत्तर – B 

 

35. दी गई श्रेणी का अगला पद है – C, F , H, Q, ?

(A) X

(B) U

(C) V

(D) W

सही उत्तर – D 

 

36. निम्नलिखित में से कौनसा एक्सेल फंक्शन A1, A2, A3 और 44 सेल का योग खोजने के लिए सही है ?

(A) = sum (A1 – A4 )

(B) = sum (A1 to A4 )

(C) = sum (A1 ; A4 )

(D) = sum (A1 : A4 )

सही उत्तर – D 

 

37. पूर्व में किसी व्यक्ति या अधिकारी को भेजे गए पत्र का जवाब न आने पर जो स्मरण पत्र भेजा जाता है, उसे कहते है –

(A) अनुस्मारक

(B) परिपत्र

(C) विज्ञप्ति

(D) निविदा

सही उत्तर – A

 

38.हैवर प्रक्रिया में उपयुक्त तापमान और उद्दीपक कितना जरूरी होता है

(A) 300 C. सिल्वर

(B) 450 C. आयरन

(C) 45°C टिन

(D) 150 C. कॉपर

सही उत्तर – B 

 

39. निम्नलिखित में से कौनसा रक्त समूह एक ‘सर्वदाता’ है ?

(A) O

(B) A

(C) B 

(D) AB

सही उत्तर – A

 

40. राजस्थान के निम्न में से किस जिले को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के प्रथम चरण में सम्मिलित नहीं किया है ?

(A) बीकानेर

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) अलवर

सही उत्तर – 

 

41.अनुवाद प्रक्रिया का दमन करने वाला ट्रिपलेट कोड है :

(A) UGG,

(B) AUG

(C)UAA

(D) UAC

सही उत्तर – C 

 

42. 30 सितम्बर, 2022 को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) आशा भोसले

(B) वहीदा रहमान

(C) आशा पारेख

(D) लता मंगेशकर

सही उत्तर – A 

 

43. एबोनी वृक्ष………………….वनों में मिलते हैं।

(A) भूमध्यसागरीय

(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार

(C) पर्णपाती मानसून

(D) शंकुधारी सदाबहार 

सही उत्तर – B 

 

44. नागौर जिले में कौनसी झील स्थित नहीं है ?

(A) रैवासा

(B) डीडवाना 

(C) डेगाना

(D) कूचामन 

सही उत्तर – A

 

45.राज्य मानव अधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है –

(A) राज्य के महाधिवक्ता को

(B) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को

(C) उच्च न्यायालय को

(D) राज्य सरकार को

सही उत्तर – D

 

46.  जोधपुर के जसवंत थड़ा का निर्माण किसने करवाया ?

(A) महाराजा जसवन्तसिंह द्वितीय

(B) महाराजा सरदार सिंह

(C) महाराजा हनुवन्तसिंह

(D) महाराजा उम्मेदसिंह

सही उत्तर – B

 

47. पूर्वी घाट में सर्वोच्च शिखर है –

(A) गुरुशिखर

(B) अन्नामुड़ी

(C) दोदाबेटा

(D) महेन्द्रगिरि

सही उत्तर – D

 

48. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया गया है?

(A) वह रातभर नहीं सोया ।

(B) कपिल आम खाता है।

(C) चेतन पानी पी रहा है।

(D) सरोज नाटक देख रही है।

सही उत्तर – A

 

49. ब्ल्यू पॉटरी जयपुर से सम्बन्धित शिल्पकार का नाम है –

(A) अबरार अहमद

(B) राजेश गोधा

(C) अनुराधा जांगोड

(D) नरोत्तम जांगीड

सही उत्तर – D 

 

50.महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है ?

(B) जोधपुर

(D) जयपुर

(A) जैसलमेर

(C) पाली

सही उत्तर – D

 

error: Content is protected !!