Ncert Class 9 Social Science (कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान)
अध्याय 01 विश्व की प्राचीन सभ्यताएं
❖भारत हजारों वर्ष पूर्व से ही सभ्यता सम्पन्न राष्ट्र रहा है।
भारत की सभ्यता : –
❖भारत विश्व के सबसे प्राचीन देशों में से एक है।
❖भारत का इतिहास , इसकी सभ्यता तथा इसकी संस्कृति बहुत प्राचीन है।
❖आज से लगभग पाँच – सात हजार वर्ष पहले भारत प्रमुख नदियों जैसे सरस्वती , सिंधु व उसकी सहायक नदियों के किनारे बस्तियाँ बसा कर रहना आरम्भ कर दिया था।
❖सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत के कैलाश मानसरोवर के उत्तर में स्थित सेन्गेखबब , सिंहमुख व हिमनद से माना जाता है।
❖सरस्वती नदी का उद्गम शिवालिक की पहाड़ियों से माना जाता है।
❖यहां से यह आदिबद्री के पास मैदान में प्रवेश करती है तथा दक्षिण – पश्चिम दिशा में बहती हुई कुरुक्षेत्र ,घग्घर , हाकड़ा होती हुई हरियाणा के सिरसा के पास राजस्थान के नोहर में प्रवेश करती थी।
❖बीकानेर जैसलमेर होती हुई गुजरात के कच्छ के रन में प्रवेश कर प्रभास पत्तन के पास समुद्र में गिरती थी।
❖वर्तमान में सरस्वती नदी भौतिक रूप से अस्तित्व में नही है।
❖सरस्वती नदी आज भी अन्तः सलिला के रूप में प्रवाहित है।
❖वैदिक साहित्य, रामायण व महाभारत में सरस्वती नदी के अस्तित्व के पर्याप्त प्रमाण उपलब्ध होते हैं।
❖महाभारत युध्द के समय कृष्ण के भाई बलराम ने सरस्वती नदी पर स्थित तीर्थों की यात्रा की थी।
❖राजस्थान के मरुप्रदेश में भी सरस्वती नदी के किनारे बसे कई नगरों के पुरातात्विक अवशेष आज भी विद्यमान है ।
❖कालीबंगा उनमे से एक है।
❖सिंधु सरस्वती सभ्यता का काल – 3250 से 2750 ईसा पूर्व तक चरम विकास पर था।
सिंधु – सरस्वती सभ्यता का उत्खनन
❖सन 1921 ई.में रायबहादुर दयाराम साहनी ने पंजाब के मोटगोमरी जिले में हड़प्पा नामक कस्बे के पास रावी नदी के किनारे एक पुरातात्विक टीले की खोज की।
❖सन 1922 ई. में सिंध के लरकाना जिले में बहने वाली सिंधु नदी के पुर्वी किनारे पर स्थित मोहनजोदड़ो नामक टीले की खोज की।
❖मोहनजोदड़ो का अर्थ – मुर्दो का टीला
❖इस टीले की खुदाई से नौ बार बसने और नौ बार उजड़ने के अवशेष मिले।
❖सिंधु सरस्वती सभ्यता से संबंधित अब तक 1500 स्थल खोजे गए हैं , जिसमे से 900 स्थल भारत मे व 600 स्थल पाकिस्तान में है।
❖सन 1947 में भारत विभाजन के बाद सिंधु सरस्वती सभ्यता के कुछ बड़े स्थल – हड़प्पा , मोहनजोदड़ो , गनवेरिवाला आदि पाकिस्तान में चले गए।
❖कालीबंगा ,राखीगढ़ी ,धौलावीरा , लोथल ,रंगपुर आदि बड़े पुरातात्विक स्थल भारत में है।
❖सन 1953 ई. में अमलानंद घोष ने राजस्थान के बीकानेर संभाग में लगभग 25 पुरातात्विक स्थलों की खोज की , जिसमे कालीबंगा प्रमुख़ है।
सिंधु – सरस्वती सभ्यता की विशेषताएँ
(अ) नगर नियोजन –
❖विकसित और उन्नत स्तर को प्रकट करने वाले अवशेषों में सबसे महत्वपूर्ण ।
❖हड़प्पा , मोहनजोदड़ो ,कालीबंगा , राखीगढ़ी तथा धौलावीरा लोथल के अवशेष सबसे महत्वपूर्ण है।
(1.)नगर की आवाज़ योजना –
❖सभी मकानों में पानी रखने के फिरोने या परेड , शौचालय और स्नानघर अलग से निर्मित होते हैं।
(2.)सड़क व्यवस्था –
❖सड़के पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण की तरफ सीधी समान्तर ।
❖सड़के एक दूसरे को समकोण पर काटती थी।
❖बड़ी सड़के 10 मीटर , छोटी सड़के 5 मीटर तथा गलियाँ एक से दो मीटर चौड़ी।
❖सड़को के किनारों पर स्थान स्थान पर कूड़ा कचरा डालने के कूड़ादान ।
(3.)नगर की सफाई , जल निकास प्रणाली और स्वच्छता का प्रबंध –
❖नगरों के मकानों में स्वच्छता और सफाई की समुचित व्यवस्था।
❖मकानों , मोहल्लों व नगर से गंदा पानी बाहर निकालने की समुचित व्यवस्था।
(4.)विशेष निर्मितियाँ –
❖नगर की गढ़ी वाले भाग में रक्षा प्राचीर ।
❖धातु पिघलाने के स्थान।
❖भट्टियाँ , यज्ञ , वेदियाँ , विशाल स्नानागर तथा विशाल अन्नागार।
(आ) सामाजिक जीवन : –
❖व्याक्ति अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न कार्य कर सामाजिक व्यवस्था को बनाये रखने में अपना योगदान ।
❖धार्मिक , प्रशासनिक , चिकित्सा ,सुरक्षा व उत्पादन प्रमुख कार्य।
(इ) परिवार व्यवस्था
❖समाज की प्रमुख इकाई – परिवार
❖परिवार में नारी को सम्मानजनक स्थान ।
❖पर्दा प्रथा प्रचलित नही थी।
❖स्त्रियाँ चाँदी व ताँबे के आभूषण पहनती थी।
❖लोग सूती वस्त्र पहनते थे।
❖अस्त्र – शस्त्र का ज्ञान था।
❖मनोरंजन के साधनों में संगीत , नृत्य व शिकार प्रमुख थे।
❖गेंहूँ , जौ , चावल ,दूध तथा माँसाहार का भोजन का उपयोग।
(ई) आर्थिक जीवन :-
(1.)कृषि व पशुपालन –
❖कालीबंगा में जुटे हुए खेत के अवशेष ।
❖गेहूँ , जौ ,चावल , तिल की खेती।
❖कृषि के साथ पशुपालन ।
❖पशुओ में गौ वश का महत्व।
(2.) व्यापार व वाणिज्य –
❖ताँबे व कांसे के बर्तन व औजार बनाने के साथ मिट्टी के बर्तन व मटके में निपुण ।
❖चन्हूदड़ों तथा कालीबंगा की खुदाई में तोल के अनेक बाट मिले।
❖मोहनजोदड़ो में सीप की एक टूटी पट्टी (स्केल ) प्राप्त।
❖लोथल में खुदाई में निकाली एक गोदी (बन्दरगाह) के अवशेष।
(उ) धार्मिक जीवन : –
❖ प्राकृतिक शक्तियाँ के उपासक ।
❖ पृथ्वी , पीपल , नीम , जल , सूर्य , अग्नि आदि को देवी शक्ति मानकर उपासना ।
❖ बलि प्रथा तथा जादू – टोना प्रचलित ।
❖ अग्नि पूजा का प्रचलन ।
❖ मूर्तियों की उपासना के लिए धूप जलाई जाती थी।
❖ मातृ देवी व शिव की उपासना ।
❖ मृतक संस्कार शव को गाढ़कर या दाह कर्म करके दिया जाता था।
(ऊ) सभ्यता का अवसान –
❖ इस सभ्यता का पतन प्राकृतिक कारणों से हुआ।
वैदिक सभ्यता
❖सिंधु सभ्यता के अवसान के पश्चात वैदिक सभ्यता का उदय।
❖आर्य वैदिक सभ्यता के जनक।
वैदिक साहित्य
❖आर्यो ने जिस साहित्य की रचना की उसे वैदिक साहित्य कहते है।
❖प्रमुख वैदिक साहित्य – वेद , ब्राह्मण , उपनिषद , आरण्यक ,षट वेदांग ।
❖वेद चार – ऋग्वेद , सामवेद , यजुर्वेद , अथर्ववेद।
वैदिक साहित्य की विशेषताएं –
(अ) राजनैतिक संगठन –
❖वैदिक काल मे राजनीति जीवन का आधार – परिवार था ।
❖कई परिवारों से मिलकर ग्राम बनते थे
❖ग्रामों के समूह को जन । जन के नेता को गोप रक्षक या राजन कहते थे।
❖शासन का सर्वोच्च अधिकारी राजन होता था।
❖समिति , सभा व मंत्रणा नामक जनतांत्रिक संस्थाएं राजन का सहयोग करती थी।
(आ) सामाजिक जीवन
(1.) वर्ण व्यवस्था –
❖वर्ण चार -ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य व शुद्र।
❖वर्ण व्यवस्था जन्म पर आधारित न होकर कर्म पर आधारित थी।
(2.) परिवार –
❖समाज की मूल इकाई परिवार ।
❖संयुक्त परिवार की प्रधानता।
❖परिवार में सबसे बड़ा पुरुष मुखिया होता था। उसे गृहपति कहा जाता था।
❖स्त्रियों का बहुत समान , पर्दा प्रथा का प्रचलन नही।
❖गार्गी ,मैत्रेयी , गंधर्व ग्रहीता आदि विदुषी महिलाएं।
(3.) आश्रम व संस्कार व्यवस्था –
❖ वैदिक काल मे सामाजिक संचालन के लिए आश्रम व्यवस्था प्रचलित।
❖ मनुष्य की आयु 100 वर्ष मानकर जीवन को चार कालों में विभाजित – ब्रह्मचर्य , गृहस्थ , वानप्रस्थ व सन्यास ।
❖ इस काल मे 16 संस्कारों का विधान ।
(इ) भोजन , वेशभूषा व मनोरंजन –
❖ जौ , गेंहू , चावल ,उड़द , दूध ,दही का प्रयोग।
❖ सूती , ऊनी और रेशमी वस्त्रो का प्रयोग ।
❖ स्त्री व पुरुष दोनों आभूषण पहनते थे।
❖ आभूषणों में कर्ण – फूल , कण्ठहार , कंगन आदि।
❖ रथदौड़ , घुड़दौड़ ,शिकार व मलयुद्ध मनोरंजन के प्रमुख साधन ।
(ई) आर्थिक जीवन
(1.) कृषि व पशुपालन –
❖ वैदिक काल मे आजीविका के मुख्य साधन – कृषि , पशुपालन , घरेलू उद्योग – धंधे , व्यापार व वाणिज्य।
❖ बैल से खेती का कार्य किया जाता है।
❖ गाय , हाथी , घोड़ा , भैस , हिरण , भेड़ , बकरी व गधा प्रमुख पालतू पशु।
❖ गाय को प्रमुख व पालतू पशु ।
(2.) उद्योग व व्यापार –
❖ लकड़ी , धातु , वस्त्र व चमड़े के प्रमुख उद्योग।
❖ गाय को मूल्य की इकाई माना जाता था।
❖ ऋग्वेद में निष्क नामक सोने के सिक्के के संकेत ।
(उ) धार्मिक जीवन
❖ प्रकृति के उपासक ।
❖ इंद्र , सूर्य , अग्नि , वायु , ऊषा , वरुण प्रमुख देवता ।
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ –
कालीबंगा
❖ घग्घर नदी के किनारे सिंधु सरस्वती सभ्यता के 25 स्थल खोजे गए जिसमे कालीबंगा प्रमुख।
❖ हनुमानगढ़ में सरस्वती के तट पर 4500 वर्ष पहले बसा हुआ ।
❖ नगर योजना के दो टीले प्राप्त – पूर्वी टीला में साधारण बस्ती व पश्चिमी टीले में दुर्ग ।
❖ दोनो टीलो के चारो ओर सुरक्षा प्राचीर ।
❖ जूते हुए खेत के साक्ष्य ।
❖ अग्निवेदियो के साक्ष्य ।
❖ धूप से पकाई गई ईंटों का प्रयोग ।
❖ नगर योजना सिंधु घाटी की नगर योजना के अनुरूप ।
❖ मृतक के प्रति श्रद्धा तथा धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करने वाली तीन समाधियाँ ।
आहड़
❖ कांस्य युगीन संस्कृति का प्रमुख केंद्र।
❖ संस्कृति बेड़च बनास घाटियों में विकसित ।
❖ पांच हजार वर्ष पुरानी सभ्यता ।
❖ 500 मीटर लम्बे धूलकोट का टीला आहड़ सभ्यता का प्रमुख केंद्र।
❖ ताँबे की कुल्हाड़ियाँ , प्रस्तर के औजार , अर्ध कीमती प्रस्तर की वस्तुएँ आदि प्राप्त।
❖ 4 से 6 बड़े चूल्हें प्राप्त ।
बालाथल
❖ उदयपुर से पूर्व में 42 किलोमीटर दूर ऊँठाला गांव में वल्लभ नगर नाम से बसा।
❖ यह सभ्यता लगभग 3200 ई. पु. तक अस्तित्व में आई ।
बालाथल की विशेषताएँ –
(अ) ताम्र – उपकरण
❖ताँबे के बने हुए उपकरण और अस्त्रों का प्रयोग।
❖ ताँबे की कुल्हाड़ी , चाकू , छैनी , उस्तरा तथा बाण के फलक का प्रयोग।
(आ) मिट्टी के बर्तन –
❖मिट्टी के बर्तन दो तरह के प्राप्त हुए 1.खुरदरी दीवारों वाले मिट्टी के बर्तन 2. चिकनी मिट्टी की दीवारों वाले मिट्टी के बर्तन ।
(इ) निर्माण कार्य –
❖बालाथल की खुदाई में ग्यारह कमरों के बड़े भवन की रचना प्राप्त हुई जो ताम्र पाषाण काल की द्वितीय अवस्था मे निर्मित हुयर।
4. चंद्रावती
❖ सिरोही जिले में माउंट आबू की तलहटी में चंद्रावती नगर में स्थित ।
❖ सेवाणी नदी के तट पर अवस्थित ।
❖ इसकी खोज 1822 ई . कर्नल टॉड द्वारा की गई।
❖ सन 1980 ई. में महाराजा सियाजीराव गायकवाड़ विश्वविद्यालय , बडौदा के पुरातात्विक विभाग द्वारा गहन सर्वेक्षण किया गया।
❖चंद्रावती के अभिलेख तथा ताम्रपट माउंट आबू संग्रहालय में सुरक्षित।
Ncert Class 9 Social Science (कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान)
अध्याय 2 विश्व के प्रमुख दर्शन
अध्याय 3 प्राचीन भारत और विश्व
अध्याय 4 भारत मे सामाजिक सुधार और धार्मिक पुनर्जागरण
Thankk you so much team Ranu Academy …it is veryyyyyy helpful …keep growing
श्रीमान, कक्षा 9, 10th संपूर्ण पाठ्यक्रम डाल कर हमें अनुग्रहित करें 🙏
very good work for all reet compitition students. thank you sir