RAJASTHAN GK कक्षा 9 राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा (1857 की क्रांति)
1.हुरड़ा सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
A.जुलाई 1734 ई.
B.अगस्त 1734 ई.
C.सितंबर 1734 ई.
D.अक्टूबर 1734 ई.
सही उत्तर – A.जुलाई 1734 ई.
EXPLAIN –भीलवाड़ा के हुरड़ा नामक स्थान पर 17 जुलाई 1734 को एकत्र हुए और संधि पत्र पर हस्ताक्षर किए।
अध्यक्षता –मेवाड़ के जगतसिंह द्वितीय ने की। इस सम्मेलन को आमेर के राजा सवाई जयसिंह द्वितीयने मराठो के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए बुलाया।
2. राजस्थान में क्रांति के समय रियासती शासक इनमे से कौन नही था ?
A.कोटा – रामसिंह
B.जयपुर – माधोसिंह
C.जोधपुर – तख्तसिंह
D.उदयपुर – स्वरूपसिंह
सही उत्तर – B.जयपुर – माधोसिंह
EXPLAIN –
कोटा रियासत – रामसिंह
बूंदी रियासत – रामसिंह
जयपुर रियासत – रामसिंह द्वितीय
जोधपुर रियासत – तख्तसिंह
भरतपुर रियासत – जसवंत सिंह
उदयपुर रियासत – स्वरूप सिंह
सिरोही रियासत – शिवसिंह
धौलपुर रियासत – भगवंत सिंह
बीकानेर रियासत – सरदारसिंह
करौली रियासत – मदनपाल
अलवर रियासत – विनयसिंह
डूंगरपुर रियासत – उदयसिंह
बाँसवाड़ा रियासत – लक्ष्मण सिंह
प्रतापगढ़ रियासत – दलपतसिंह
झालावाड़ रियासत – पृथ्वीसिंह
जैसलमेर रियासत – रणजीत सिंह
3. सबसे अंत मे अंग्रेजों से संधि करने वाला राज्य/ रियासत थी?
A.करौली
B.कोटा
C.भरतपुर
D.सिरोही
सही उत्तर D. सिरोही
EXPLAIN –
सबसे अंत मे 1823 ई. में सिरोही रियासत से अंग्रेजों ने संधि की।
4.राजस्थान में क्रांति के समय उदयपुर का ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट कौन था ?
A.मेजर बर्टन
B.मैक मोसन
C.ईडन
D.शावर्स ऑर
सही उत्तर – D. शावर्स ऑर
EXPLAIN –
राजस्थान में क्रांति के समय ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट –
1. कोटा रियासत – मेजर बर्टन
2. भरतपुर रियासत – मोरिसन
3. जोधपुर / मारवाड़ रियासत – मैक मैसन
4. जयपुर रियासत – ईडन
5. मेवाड़ रियासत – शावर्स ऑर
6. सिरोही रियासत – जे. डी. हॉल
5.निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नही है ?
A.सिरोही – जे. डी. हॉल
B.जयपुर – मैक मेसन
C.भरतपुर – मोरिसन/ निक्सन
D.कोटा – मेजर बर्टन
सही उत्तर – B. जयपुर – मैक मैसन
EXPLAIN – जयपुर का ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट – ईडन था।
6.1857 की क्रांति के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिक छावनियाँ कितनी थी?
A.पाँच
B.छः
C.सात
D.आठ
सही उत्तर – B. छः
EXPLAIN –
1. नसीराबाद – 28 मई , 1857 ई.
2. नीमच – 3 जून , 1857 ई.
3.देवली
4. ब्यावर
5. एरिनपुरा
6. खैरवाड़ा
7.निम्नलिखित में से 1857 की क्रांति के समय कौनसी सैनिक छावनी नही थी?
A.आउवा
B.खैरवाड़ा
C.ब्यावर
D.नीमच
सही उत्तर A. आउवा
EXPLAIN – आउवा , पाली जिले में स्थित एक गांव था , जो एरिनपुरा छावनी के अंतर्गत आता था।
8.राजस्थान में क्रांति का सूत्रपात कौनसी सैनिक छावनी से हुआ था ?
A.नीमच
B.नसीराबाद
C.मेरठ
D.देवली
सही उत्तर – B. नसीराबाद
EXPLAIN – राजस्थान में क्रांति का सूत्रपात नसीराबाद छावनी से 28 मई , 1857 ई. 15 वीं बटालियन नेटिव इन्फैंट्री के सैनिकों ने तोपखाने पर अधिकार करके की।
9.राजस्थान में क्रांति की शुरुआत कब हुई ?
A.28 मई 1857 ई. को
B.10 मई 1857 ई. को
C.31 मई 1857 ई. को
D.3 जून 1857 ई. को
सही उत्तर – A. 28 मई , 1857 ई. को
10.आउवा स्थित है ?
A.पाली
B.जोधपुर
C.नागौर
D.अजमेर
सही उत्तर – A. पाली में
EXPLAIN – आउवा पाली में स्थित एक गांव था , यहां के ठाकुर कुशाल सिंह ने क्रांतिकारियो का साथ दिया था।
11. 20 जनवरी 1858 ई. को आउवा पर किसके नेतृत्व में आक्रमण किया गया ?
A.रॉबर्ट्स
B.अनारसिंह
C.कुशालसिंह
D.होम्स
सही उत्तर – D. होम्स
EXPLAIN – ब्रिगेडियर होम्स के नेतृत्व में।
12.क्रांतिकारियों का कोटा में लगभग कितने माह तक अधिकार रहा ?
A.पाँच माह तक
B.छः माह तक
C.सात माह तक
D.आठ माह तक
सही उत्तर – B. छः माह तक
EXPLAIN – कोटा में क्रांति 15 अक्टूबर 1857 को हुई।
13.निम्नलिखित में से कौनसा शासक क्रांतिकारियों का विरोधी था ?
A.आउवा का ठाकुर कुशाल सिंह
B.सलूम्बर का रावत केसरीसिंह
C.कोठारिया के रावत ज्योत सिंह
D.मेवाड़ के स्वरूप सिंह
सही उत्तर – D. मेवाड़ के स्वरूप सिंह
EXPLAIN – मेवाड़ के महाराणा स्वरूप सिंह ने 27 मई , 1857 ई. को अपने सभी सामन्तो को पत्र भेजकर ब्रिटिश सैनिक कार्रवाई में सहयोग करने व पॉलिटिकल एजेंट कप्तान शोवर्स के निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
14.किस सैनिक छावनी ने 1857 की क्रांति में भाग नही लिया ?
A.नीमच
B.नसीराबाद
C.खैरवाड़ा
D.एरिनपुरा
सही उत्तर – C. खैरवाड़ा
15.तांत्या टोपे राजस्थान में कितनी बार आया ?
A.एक बार
B.दो बार
C.तीन बार
D.चार बार
सही उत्तर – B. दो बार
16.अंग्रेजों ने डूंगरपुर के किस शासक को हटाकर दलपतसिंह को शासक नियुक्त किया गया ?
When result will publish?
Sir aapki test serij acshi he
Nice test sir ji
Pasu prechar online test Series