Rajasthan Board RBSE Class 6 Social Science Chapter 1 हमारा ब्रह्मांड

कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान (Class 6 Social Science)

भाग 1 – भूगोल

अध्याय 1 हमारा ब्रह्मांड

1.आसमान में दिखाई देने वाले तारो के समूह को तारामंडल या नक्षत्र मंडल कहा जाता है।

2.भारत मेआसमान में दिखने वाले सात तारो के समूह को सप्त ऋषि मंडल के नाम सेजाना जाता है।

3.फ्रांस में चार तारो के समूह को सॉसपेन (हत्थेवाली ढेगची ), ब्रिटेन में इसे खेत जतुाई वाला हल और यूनान में इसे स्माल बीयर के नाम सेजाना जाता है।

4.पोल स्टार को हिन्दू धर्म के अनुसार ध्रुव तारा कहा जाता है।

5.ध्रुव का शाब्दिक अर्थ – अटल या स्थिर।

6.ध्रुव नामक बालक राजा उतानपाद एवं सुनीति का पुत्र था।