भारतीय संविधान के स्रोत
1.भारत सरकार अधिनियम –
❖यह भारतीय संविधान का मुख्य स्रोत है।
❖हमारे संविधान के लगभग 2/3 अनुच्छेद इसी से लिये गए हैं।
2. ब्रिटेन –
❖संसदीय शासन व्यवस्था
❖ केबिनेट व्यवस्था
❖सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना
❖राष्ट्रपति का अभिभाषण
❖रिट जारी करना
❖एकल नागरिकता
❖न्याय के समक्ष समानता
❖CAG की व्यवस्था
❖विधि का शासन
3.अमेरिका
❖मूल अधिकार
❖न्यायिक पुरावलोकन
❖न्यायिक सर्वोच्चता
❖विधि की सम्यक प्रक्रिया
❖राष्ट्रपति पर महाभियोग
❖सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की प्रक्रिया
❖प्रस्तावना की शुरुआत ” हम भारत के लोग भारत को “
❖उपराष्ट्रपति का पद
4.आस्ट्रेलिया –
❖समवर्ती सूची
❖संयुक्त अधिवेशन
❖अंतर्राज्यीय व्यापार – वाणिज्य और समागम
❖प्रस्तावना का प्रारूप
5.आयरलैंड –
❖नीति निर्देशक के तत्व
❖राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति
❖राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन
6.दक्षिण अफ्रीका –
❖संविधान संशोधन
❖राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन
7.कनाडा –
❖संघात्मक ढांचा –
❖राज्यपाल की नियुक्ति
❖सुप्रीम कोर्ट की परामर्शदात्री व्यवस्था
8.फ्रांस –
❖गणतंत्रात्मक व्यवस्था
❖स्वतंत्रता , समानता व बंधुत्व
9.जर्मनी –
❖आपातकाल में मूल अधिकारों का निलंबन
10.रूस –
❖मूल कर्तव्य
❖न्याय ( सामाजिक , आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय )
11.जापान –
❖विधि के द्वारा स्थापिय प्रक्रिया ( अनुच्छेद 21 )