कक्षा 9 राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा – भाग 2

कक्षा 9 राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा

PRACTICE SET – 02

11. 3 जून 1857 ई. को किस सैनिक छावनी में विद्रोह हुआ ?

A.नीमच

B.नसीराबाद

C.देवली

D.आउवा

नीमच



12. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान का ए. जी.जी. कौन था ?

A.मि. लॉकेट

B.लॉरेंस

C.शोवर्स

D.रॉबर्ट्स

लॉरेन्स


13. आउवा स्थित है ?

A.पाली

B.जोधपुर

C.नागौर

D.अजमेर

पाली


14. 20 जनवरी 1858 ई. को आउवा पर किसके नेतृत्व में आक्रमण किया गया ?

A.रॉबर्ट्स

B.अनारसिंह

C.कुशालसिंह

D.होम्स

होम्स


15. जयदयाल , रतनलाल , जियालाल आदि किस क्रांति से संबंधित थे ?

A.मेवाड़ क्रांति से

B.कोटा क्रांति से

C.नीमच क्रांति से

D.नसीराबाद क्रांति से

नसीराबाद क्रांति से


16.क्रांतिकारियों का कोटा में लगभग कितने माह तक अधिकार रहा ?

A.पाँच माह तक

B.छः माह तक

C.सात माह तक

D.आठ माह तक

छः माह तक


17. निम्नलिखित में से कौनसा शासक क्रांतिकारियों का विरोधी था ?

A.आउवा का ठाकुर कुशाल सिंह 

B.सलूम्बर का रावत केसरीसिंह

C.कोठारिया के रावत ज्योत सिंह

D.मेवाड़ के स्वरूप सिंह

मेवाड़ के स्वरूप सिंह


18. किस सैनिक छावनी ने 1857 की क्रांति में भाग नही लिया ?

A.नीमच

B.नसीराबाद

C.खैरवाड़ा

D.एरिनपुरा

खैरवाड़ा


19. तांत्या टोपे राजस्थान में कितनी बार आया ?

A.एक बार

B.दो बार

C.तीन बार

D.चार बार

दो बार


20. अंग्रेजों ने डूंगरपुर के किस शासक को हटाकर दलपतसिंह को शासक नियुक्त किया गया ?

A.स्वरूपसिंह को

B.जसवंत सिंह को

C.पृथ्वी सिंह को

D.विनय सिंह को

जसवंतसिंह को



1 thought on “कक्षा 9 राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा – भाग 2”

Leave a Comment

error: Content is protected !!