VDO MAIN EXAM SYLLABUS 2022

RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus PDF 2022 ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब सबकी नजरे मुख्य परीक्षा पर टिकी हुई है | मुख्य परीक्षा संभवतः जुलाई माह मे हो सकती है | प्री परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब बिना देर किए मुख्य परीक्षा की तैयारी में लग जाए | मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान होगा | अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों का उत्तर देते वक्त सोच समझकर देवे |

VDO MAIN EXAM SYLLABUS 2022
VDO MAIN EXAM SYLLABUS 2022

RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus PDF 2022

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की प्री परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी अब RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus के इंतजार में है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक भर्ती हेतु official syllabus अर्थात् Rajasthan Gram Sevak mains Exam Syllabus 2022 जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि Rajasthan VDO Syllabus PDF हेतु संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। नीचे दी गई संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।

RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus –

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बता दे कि प्रारम्भिक परीक्षा से RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus में पिछला पैटर्न हूबहू रखा गया है। बोर्ड द्वारा अभी Rajasthan VDO Main Exam syllabus 2022 जारी किया गया है लेकिन जिन अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक परीक्षा में लगभग 50 से 60 के बीच अंक प्राप्त हो रहे है वो बिना समय गंवाए Gram Sevak Main Exam की तैयारी में जुट जाएं।

मुख्य परीक्षा में 120 प्रश्न 100 मार्क्स के आएंगे। मुख्य परीक्षा में एक तिहाई नकारात्मक अंको का प्रावधान किया गया है।

Rajasthan Gram Sevak syllabus 2021 PDF Download in Hindi

पाठ्क्रम (Syllabus)

(1) सामयिक विषय –

राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएँ और क्रीड़ा।

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन :-

(1) विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएँ, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर ।

(2) भारत की पारिस्थितिकी और वन्य जीव ।

(3) राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियाँ एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल ओर मरुस्थलीकरण की समस्याएँ ।

(4) राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन :-

खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन वन्य जीव एवं संरक्षण ।

(3)भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :

राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं मरुस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएँ, वृहत् उद्योग, जनजातियों और उनक अर्थव्यवस्था।

(4)इतिहास और संस्कृति :

निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक त साहित्यिक कृतियाँ, इतिहास और संस्कृति

(1) जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था

(2) बोलियाँ और साहित्य

(3) संगीत, नृत्य और रंगशाला

(4) धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, संत, कवि, योद्धा संत, ‘लोक देवता’ और ‘लोक देवियाँ’।

(5) हस्तशिल्प।

(6) मेले और त्यौहार, रूढ़ियाँ, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।

(5) साधारण मानसिक योग्यता।

(6)तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।

(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की ) ।

(8)राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक

(9)कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।

VDO मुख्य परीक्षा के नोट्स व ONLINE TEST

Download PDFClick here
VDO exam Official SiteClick here
Join Ranu academy Telegram ChannelJoin Now
 

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!