RPSC 1ST GRADE GK SOLVE PAPER GROUP – B

RPSC 1ST GRADE GK SOLVE PAPER GROUP – B

विषय – सामान्य ज्ञान 

दिनांक – 15 अक्टूबर , 2022

RPSC 1ST GRADE GK SOLVE PAPER
RPSC 1ST GRADE GK SOLVE PAPER
1. 3²×-10 × 81²×-3 = ¹⁄ 9 हो तो x का मान है –

(1) ¼

(2) 3

(3) 2

(4) 4

2. “पिछले हजारों वर्षों में भारत में तानसेन जैसा संगीतज्ञ पैदा नहीं हुआ।” यह किसने कहा?

(1) अबुल फजल

(2) बदायुनी

(3) फ़रिश्ता

( 4 ) निजामुद्दीन अहमद

3.वृहद राजस्थान (30 मार्च, 1949) का मुख्यमंत्री किसे बनाया गया?

(1) माणिक्यलाल वर्मा

(2) जयनारायण व्यास

(3) हीरालाल शास्त्री

(4) टीकाराम पालीवाल

4. एक 12 छात्रों के परीक्षण में उनका औसत प्राप्तांक 74 है। उच्चतम प्राप्तांक 79 है। तो न्यूनतम संभव प्राप्तांक होना चाहिए –

(1) 17

(2) 18

(3) 19

(4) 20

5. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक हैं –

(1) राम मनोहर लोहिया

(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(3) महात्मा गांधी

(4) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

6. निम्न इमारतों में से मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित इमारते हैं
(a) काबुली बाग मस्ज़िद (पानीपत)
(b) पंच महल (दिल्ली)
(c) जामा मस्ज़िद (सम्भल )
(d) जामा मस्ज़िद (हिसार)
नीचे दिये गये. कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

(1) a, b

(2) a, c 

(3) c , d

(4) b, d

7. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना 1936 में किस शहर में हुई ?

(1) बम्बई

(2) कलकत्ता

(3) मद्रास

(4) दिल्ली

8. 3 से.मी. वाले एक सोने के ठोस गोले को पिघलाकर तीन गोले बनाये जाते हैं। दो गोलों की त्रिज्या 1.5 से.मी. और 2 से.मी. हैं। तीसरे गोलें की त्रिज्या बराबर है –

(1) 2.5 से.मी.

(2) 2.3 से.मी.

(3) 2.1 से.मी.

(4) 1.8 से.मी.

9. एक वर्ष में निम्नलिखित में से कौन से दो महीनों का कैलेण्डर समान होगा?

(1) जून और अक्टूबर

(2) अप्रैल और नवम्बर

(3) अप्रैल और जुलाई

(4) अक्टूबर और दिसम्बर

10. एक घनाभ की विमाएँ 5:3:4 के समानुपाती हैं। घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 846 वर्ग से.मी. है। घनाभ का आयतन है।

(1) 60 घन से. मी.

(2) 540 घन से. मी.

(3) 1620 घन से.मी.

(4) 4860 घन से.मी.

11. गोविन्द गिरी के नेतृत्व में भील गतिविधियों का केन्द्र बेडसा गाँव किस राज्य में था ?

(1) डूंगरपुर

(2) बांसवाड़ा

(3) सिरोही

(4) ईडर

12. प्रतिहार के संस्थापक हरिशचंद्र की कौन सी राजधानी थी?

(1) जोधपुर

(2) माउन्ट आबू

(3) मण्डोर

(4) मेड़ता

13. एक स्कूल में, 32 विद्यार्थी गणित, 28 भौतिकी और 26 रसायन शास्त्र पढ़ते हैं। यदि स्कूल में कुल 40 विद्यार्थी हैं और वे सभी कम से कम एक विषय पढ़ते हैं, तीनों विषयों को पढ़ने वाले अधिकतम छात्रों की संख्या कितनी है ?

(1) 2

(2) 4

(3) 6

(4) 8

14. 100 विद्यार्थियों के अंकों का बंटन नीचे तालिका में दर्शाया गया है। बंटन का बहुलक ज्ञात कीजिएं –

अंक विद्यार्थियों

50-55

55-60

18

60-65

45

65-70

70-75

6

75-80

2

A

की संख्या

13

16

(1) 62.4

(2) 62

(3) 61.4

(4) 60

15. कुछ कूट भाषा में ‘+’ का मतलब ‘  ÷ ‘ , ‘ ÷ ‘ का मतलब ‘× ‘, ‘ × ‘ का मतलब ‘ – ‘ , ‘ – ‘ का मतलब ‘+’, उपरोक्त कूट भाषा के संदर्भ में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए
कथन I : 5×10-15÷20+25÷30 = 355
कथन II : 44-11÷2×6÷6+2-12 = 60
कथन III : (10 – 5) ÷ 50 × (25 × 5) ÷ 40 = 50
कौन से कथन सत्य हैं?

(1) केवल I और III

(2) केवल II और III

(3) केवल I और II

(4) सभी I, II और III

16. मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –

(1) भरतपुर के शासक को

(2) धौलपुर के शासक कों

(3) अलवर के शासक को

(4) करौली के शासक को

17. वंश भास्कर के लेखक हैं –

(1) पद्मनाभ

(2) सूर्यमल्ल मिश्रण

(3) करणीदान

(4) शिवदास गौतम

18. एक समकोणीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 1760 वर्ग सेमी. है और इसके आधार का व्यास 28 सेमी. है। शंकु का वक्रीय पृष्ठ क्षेत्रफल है –

(1) 1452 वर्ग सेमी.

(2) 528 वर्ग सेमी.

(3) 1144 वर्ग सेमी.

(4) 704 वर्ग सेमी.

19. 1857 क्रांति के समय करौली का शासक था –

(1) महाराजा भगवान सिंह

(2) महाराजा मदन पाल

(3) महाराजा जसवन्त सिंह II

(4) महाराजा गोपाल सिंह

20. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढ़ाई दिन का झोंपड़ा मस्ज़िद बनवाई?

(1) अजयराज

(2) अर्णोराज

(3) विग्रहराज चतुर्थ

(4) पृथ्वीराज तृतीय

21. यदि 0.dcabdcabdcab.. ………= 31/ 1111 ,  तो ad+bc/ a+b  मान है: (a, b, c और d अलग-अलग अंक हैं, जिनमें से सभी शून्य नहीं हैं)

(1) 2

(2) 4

(3) 6

(4) 8

22. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बद्ध हैं?

(1) उस्ता कला

(2) बंधेज

(3) ब्ल्यू पॉटरी

(4) मीनाकारी

23. विवेकानन्द ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में कब भाग लिया?

(1) मई, 1893

(2) जुलाई, 1893

(3) सितम्बर, 1893

(4) नवंबर, 1893

24. निम्नलिखित में से किसे उदारवादी नेता नहीं कहा जाता है ?

(1) दादाभाई नौरोजी

(2) गोपाल कृष्ण गोखले

(3) फिरोज़ शाह मेहता

(4) बिपिन चन्द्रपाल

25. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं हैं?

(1) आर. सी. अग्रवाल

(2) बी.बी. लाल

(3) बी.के. थापर

(4) एम.डी. खरे

26. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

(1) हमसफर

(2) हमउम्र

(3) हमलोग

(4) हमवतन

27. किस विकल्प में परस्पर विलोम शब्द नहीं है?

(1) उद्धत – उग्र

(2) अग्र – पश्च

(3) अतिथि – आतिथेय

(4) आह्लाद – विषाद

28. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं?

(1) सिमांत , श्रीमति

(2) वैमनस्य , विरहिणी

(3) लोकेषणा, महात्मय

(4) रविन्द्र, प्रतिद्न्दी

29. इनमें से किस शब्द का हिन्दी समानार्थक शब्द असंगत है ?

(1) memorandum – स्मरण पत्र

(2) merger – विलयन

(3) correspondence पत्राचार

(4) obligatory – बाध्यकर

30. किस विकल्प में शब्द का सही संधि विच्छेद नहीं है?

(1) अभिषेक – अभि + शेक

(2) धनुष्टंकार – धनुः + टंकार

(3) सदानन्द – सत् + आनन्द

(4) कञ्चित – किम् + चिंत

31. Choose the correct tense form –
New cycle routes…………………and speed limits……………..on selected routes.

(1 ) has been built, has been reduced

(2) is built, have been reduce

(3) are being built, has reduced

(4) have been built, have been reduced

32. Choose the correct English translation of the words ‘संपुष्टि करना –

(1) emoluments

(2) corroborate

(3) compulsory

(4) official decorum

33. Identify the correct preposition for the blank –
If you want to go abroad you must be………………possession of a valid passport.

(1) in

(2) at

(3) before

(4) through

34. Pick the correct direct sentence for the following indirect sentence –
I asked him if he knew my name.

(1 ) I said, “Do you know my name.”

(2) I said to him, “Do you know my name?”

(3) I asked, “Did you know my name?”

(4) I say, “Do you know my name?”

35. Choose the correct passive form –
He gave over the whole programme to the reporter.

(1) The programme is given by the reported.

(2) The reporter gives the whole programme.

(3) The reporter has given the whole programme.

(4) The whole programme was given over to a reporter.

36. कोविड़ महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान रेडियो द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन सी योजना लागू की गई थी?

(1) जन वाणी

(2) शिक्षा वाणी

(3) शिक्षा दर्शन

(4) जन दर्शन

37. नीचे दी गई तीन परिस्थितियों A, B तथा C में, F बल m द्रव्यमान के पिंण्ड पर कार्य कर रहा है (चित्र में दर्शाए अनुसार ) । विस्थापन बड़े तीर के द्वारा दर्शाया गया है। A, B तथा C में कार्य क्रमशः होगा

 

(1) शून्य, ऋणात्मक तथा धनात्मक

(2) शून्य, धनात्मक तथा ऋणात्मक

(3) धनात्मक, शून्य तथा ऋणात्मक

(4) ऋणात्मक, धनात्मक तथा शून्य

38. हाल ही में भारतीय स्टार्ट-अप पिक्सल ने, मस्क के स्पेस-एक्स फाल्कन 9 रॉकेट सहित अपने पहले पूर्णतया व्यावसायिक उपग्रह को लांच किया है। उस उपग्रह का क्या नाम है?

(1) शकुन्तला

(2) दमयन्ती

(3) द्रौपदी

(4) सीता

39. विश्व का सबसे बड़ा सोलर (सौर ऊर्जा) पार्क भड़ला अवस्थित है –

(1) जोधपुर

(2) बाड़मेर

(3) जैसलमेर

(4) बीकानेर

40. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की संगठनात्मक व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?

(1) 07

(2) 11

(3) 17

(4) 27

41. कौन सा सुमेलित नहीं है ?

       उद्योग                स्थिति

(1) सोडियम सल्फेट  – डीडवाना

(2) ग्लास (कांच)   –   धौलपुर

(3) उर्वरक            –  गढ़ेपान 

(4) वॉटर मीटर      – भिवाड़ी

42. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पादप वृद्धि को रोकता है?

(1) एब्सिसिक अम्ल

(2) जिब्बेरेलिक अम्ल

(3) ऑक्सिन

(4) इथाइलीन

43. राजस्थान की नई खनिज नीति 2015, निम्नलिखित में से कौन से मुद्दों पर जोर देती है ?
A. शून्य अपशिष्ट
B. सुरक्षा उपाय
C. किफायती / लागत सार्थकता
D. उत्पादकता एवं संरक्षण

(1) A, B और C

(2) A, C और D

(3) B, C और D

(4) A, B, C और D

44. माही बांसवाड़ा राजस्थान एटोमिक पावर प्रोजेक्ट इकाईयां 1 से 4 का पहला कंकरीट भराव किस वर्ष में अपेक्षित है?

(1) 2023

(2) 2024

(3) 2025

(4) 2026

45. प्रोपेनॉन एक तीन कार्बन यौगिक है, जिसमें क्रियात्मक समूह है –

(1) कार्बोक्सलिक अम्ल

(2) ऐल्डिहाइड

(3) कीटोन

(4) ऐल्कोहॉल

46. निम्नलिखित में से कौन सी जलवायु राजस्थान में नहीं पायी जाती है?

(1) BWhw

(2) BSKw

(3) Cwg

(4) Aw

47. मंकी पॉक्स वायरस के नमूनों की जांच के लिए एक प्रयोगशाला राजस्थान में कहाँ स्थापित की गई है?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) उदयपुर

(4) अजमेर

48. शैक्षिक प्रबंधन के कार्यों में सम्मिलित हैं / है –
a. बजट निर्माण
b. आलेखन
C. निर्णयन
d. नियंत्रण
निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें –

(1) (a) और (b)

(2) (a), (b), (c) और (d)

(3) (a), (c) और (d)

(4) केवल (d)

49. चौथे खेलों इंडिया यूथ खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(1) 32

(2) 34

(3) 36

(4) 38

50. हाल ही में प्रदान किए गए तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में, सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में राजस्थान ने कौन सा स्थान हासिल किया है?

(1) पहला

(2) दूसरा

(3) तीसरा

(4) चौथा

51. निम्नलिखित में से कौन सी शैक्षिक पर्यवेक्षण की विशेषता नहीं है?

(1) मैत्रीपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक

(2) औपचारिक मात्र

( 3 ) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सुधार लाना

(4) सम्पूर्ण शैक्षिण संरचना का विकास

52. संविधान की किस अनुसूची में राज्य सभा की सीटों का राज्य – वार आवंटन उल्लिखित है?

(1) चौथी अनुसूची

(2) आठवीं अनुसूची

(3) दसवीं अनुसूची

(4) तीसरी अनुसूची

53. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एस.आई.ई.आर.टी.), जो अब आर.एस.सी.ई. आर.टी. के नाम से जाना जाता है कि स्थापना किस दिन एवं वर्ष हुई थी?

(1) 10 Oct, 1977

(2) 11 Nov, 1978

(3) 11 Nov, 1987

( 4 ) 10 Oct, 1987

54. किस रचना के लिए लेखक असगर वजाहत सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है?

(1) नाटक ” महाबली”

(2) नाटक “फिरंगी लौट आई “

(3) नाटक “वीरगति”

(4) नाटक “पाक नापाक “

55. आर.टी.ई. अधिनियम 2009 का अध्याय 4 किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(1) समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता पिता के कर्त्तव्य

(2) विद्यालयों और शिक्षकों के उत्तरदायित्व

(3) बालकों के अधिकार का संरक्षण

(4) प्रारम्भिक शिक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पूरा किया जाना

56. 2011 की जनसंख्या के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी व ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः कितना है?

(1) 24.9 % – 75.1%

(2) 29.4 %  – 71.5%

(3) 42.9 % – 51.7%

(4) 29.2 % – 70.1%

57. ‘स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन’ (SIQE) कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित में से कौनसी एस.आई.ई.आर.टी. के लिए तय की गई भूमिका एवं जिम्मेदारी नहीं थी?

(1) राजकीय पदाधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित एवं देखरेख करना

(2) डाईट्स की भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा कार्यक्रम गतिविधियों को लागू करने में उनका क्षमता संवर्धन करना ।

(3) प्रभावी कार्यक्रमों को लागू करने तकनीकी सहायता प्रदान करना ।

(4) अकादमिक निवेश की नियमित समीक्षा ।

58. सूची-I का मिलानं सूची- II से कीजिए और सूचियों नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन –

         सूची-I                  सूची -II

(A) कर्नाटक       (i) 25 लोक सभा क्षेत्र

(B) आंध्र प्रदेश    (ii)  26 लोक सभा क्षेत्र

(C) गुजरात        (iii) 21 लोक सभा क्षेत्र

(D) ओडिशा        (iv) 28 लोक सभा  

कूट:

A   B   C   D

(1) iii   ii   i    iv

(2) iv   i    ii    iii

(3) iv   ii    i    iii

(4) iv   iii   i   ii

59. ‘अग्नि 4’ क्या है, जिसका हाल ही में भारत ने परीक्षण किया है?

(1) इन्टरमीडियेट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल

(2) नेक्स्ट जनेरेशन कोरवेट

( 3 ) एन्टी सबमरीन मिसाइल

(4) इन्टर कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल

60. राजस्थान के कौन से क्षेत्रों में, तारा बालुका स्तूप पाये जाते हैं?

(1) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं सूरतगढ़ क्षेत्र (गंगानगर)

(2) सरदारशहर क्षेत्र (चूरू) एवं शेखावटी क्षेत्र (सीकर)

(3) सिवाना क्षेत्र (बाड़मेर) एवं फलौदी क्षेत्र (जोधपुर)

(4) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं कोलायत क्षेत्र (बीकानेर)

61. राजस्थान राज्य में वर्तमान में कितनी ‘डाईट’ उपलब्ध हैं?

(1) 30

(2) 31

(3) 32

(4) 33

62. निम्नलिखित के अनुसार, भारत सरकार का प्रमुख खाता सलाहकार कौन है?

(1) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

(2) वित्त आयोग

(3) व्यय विभाग

(4) लेखा महानियंत्रक

63. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का बायोस्फीयर रिज़र्व नहीं है ?

(1) पचमढ़ी

(2) कच्छ

(3) पन्ना

(4) फूलों की घाटी

64. किस कम्पनी ने भारत का पहला 390 एम.डब्ल्यू. का पवन सौर हाइब्रिड पावर प्लान्ट जैसलमेर में शुरू किया है?

(1) रिलायंस पावर लिमिटेड

(2) सुज़लॉन एनर्जी

( 3 ) टाटा पावर क. लि.

(4) “ए.एच.ई.जे.ओ.एल.” अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कम्पनी

65. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान में सबसे बड़ा नदी बेसिन क्षेत्र बनाती है ?

(1) चम्बल

(2) लूनी

(3) बनास

(4) माही

66. जनसंख्या 2011 के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में लिंगानुपात सर्वाधिक है?

(1) राजसमंद

(2) पाली

(3) डूंगरपुर

(4) प्रतापगढ़,

67. भारत के राष्ट्रपति की निषेधाधिकार शक्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(1) राष्ट्रपति राज्य व्यवस्थापिकां द्वारा पारित ऐसे विधेयकों को अनुमोदित करने से इंकार कर सकता है जो राज्यपाल द्वारा उनके अनुमोदन के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

(2) राष्ट्रपति ऐसे विधेयकों को राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पुनर्विचार करने के लिए राज्यपाल को निर्देशित कर सकता है।

(3) यदि राज्य व्यवस्थापिका विधेयक को वापस राष्ट्रपति के पास भेजती है तो उनके पास विधेयक को अनुमोदित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।

(4) राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को सीधे अनुमोदित नहीं करने की शक्ति राष्ट्रपति को दरअसल राज्यपाल के माध्यम से प्राप्त होती है।

68. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है, जब कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ अभिक्रिया करता है?

(1) यह बुझे हुए चूने का निर्माण करता है।

(2) इसमें अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न होती हैं।

(3) यह एक वियोजन अभिक्रिया का उदाहरण है ।

(4) संतुलित रासायनिक समीकरण में कैल्शियम ऑक्साइड जल और प्राप्त उत्पाद के गुणांक 1 है।

69. मई 2022 में, रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को एक टाइगर रिजर्व में परिवर्तित कर दिया गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) सवाई माधोपुर

(2) करौली

(3) बूंदी

(4) कोटा

70. राजस्थान में 2019 की 20 वीं पशुधन गणना के अनुसार, सर्वाधिक भेड़ें पाई जाती हैं –

(1) अलवर में

(2) बाड़मेर में

(3) बीकानेर में

(4) गंगानगर में

71. निम्नलिखित में से कौनसा एक विश्व धरोहर स्थल नहीं है?

(1) गागरोन किला

(2) जयपुर का परकोटा शहर

(3) कुम्भलगढ़

(4) हल्दीघाटी

72. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिये –
          सूची-I (उद्योग)             सूची -II  (अवस्थिति)

(A) लेयलेण्ड ट्रक फैक्ट्री     (i)  टोंक

(B) इन्सट्रूमेन्टेशन लिमिटेड  (ii) अलवर

(C) स्टेट टेनरीज़ लिमिटेड   (iii) कोटा

(D) राजस्थान एक्सप्लोसिव्स एण्ड केमिकल्स लि. (iv) धौलपुर

कूट:

    A   B   C   D

(1) ii  iii  iv  i

(2) iii   ii  iv

(3) i  ii  iii  iv

(4) ii  iii  i  iv

73. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजातांत्रिक नेतृत्व की विशेषता नहीं है?

(1) यह परोपकारी उद्देश्य तथा बिना किसी पुरस्कार की लालसा से शासित होती है।

(2) “अन्य व्यक्तियों का कल्याण” इसका मुख्य लक्ष्य है।

(3) प्रजातांत्रिक नेता समूह के ‘उस्ताद’ के रूप में सेवा देते हैं, न कि ‘कर्ता’ के रूप में ।

(4) प्रजातांत्रिक नेता अप्रत्यक्ष सलाह और स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर निर्णयों को निष्पादित कर कार्य को सुनिश्चित करते हैं ।

74. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 29 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा किस संस्था को प्रारंभिक शिक्षा के लिए पाठ्यचर्या तथा मूल्यांकन प्रविधि निर्धारित करने अधिकृत किया गया था ? 

(1) एन. सी. टी. ई.

(2) एन. सी. ई. आर. टी.

(3) एन. आई. ई. पी. ए.

(4) एन. आई. ओ. एस.

75. लोकसभा के गठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
A. लोक सभा की अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है।
B. वर्तमान में लोक सभा की सदस्य संख्या 542 है।
C. लोक सभा में राज्यों से सदस्यों की संख्या 530 से अधिक नहीं हो सकती है।
D. लोक सभा में आरक्षित क्षेत्रों की संख्या 131 है : 83 अनुसूचित जातियों के लिए और 48 अनुसूचित जनजातियों के लिए ।”

(1) केवल A सही है।

(2) केवल B और C सही हैं।

(3) केवल A और C सही हैं।

(4) केवल A और D सही हैं।

अन्य विषयों के प्रश्न पत्र के लिए – Click Here

Leave a comment

error: Content is protected !!