Animal Attendant Test पशु परिचर के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट सीरिज । इसके माध्यम से आप प्रतिदिन टेस्ट देकर पशु परिचर परीक्षा के लिए लाभ ले सकते है । ये टेस्ट सीरिज बिलकुल निश्शुल्क है , प्रतिदिन रैंक लिस्ट जारी की जाती है , इसलिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ कर रैंक लिस्ट देख सकते है ।
नीचे ऑनलाइन टेस्ट में 30 प्रश्न दिए गए है । सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे । टेस्ट देने के बाद आपको अपना रिजल्ट टेस्ट समाप्त होने के तुरंत बाद व्याख्या सहित मिलेंगा ।
Note – टेस्ट देने से पूर्व आपको Logn in करना होगा । अपनी डिटेल भरने के बाद ईमेल पर वेरिफिकेशन आयेगा , उसके बाद आपके सामने Dashbaurd दिखाई देगा । Dashbaurd से आप अपनी आवश्यकता अनुसार टेस्ट का चयन कर सकते है ।
प्रतियोगिता परीक्षा की टेस्ट सीरिज प्राप्त करने के लिए आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है ।
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM | CLICK HERE |
Animal Attendant Test
1.सभी प्रश्न करने अनिवार्य है। 2. सभी प्रश्नों के अंक समान है। 3. पशु परिचर टेस्ट सीरीज में नकारात्मक अंक एक चौथाई है। 4. टेस्ट देने के बाद व्याख्या सहित उत्तर VIEW KEYS में दे सकते है। |
START TEST |
Animal Attendant Online Test 04 पशु परिचर के लिए सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न
- अल्लाउद्दीन खिलजी ने किस स्थान को विजित करके उसका नाम खिज्राबाद रखा ?
- सिवाना
- जालौर
- जैसलमेर
- चित्तौड़
- निम्न में से रावल तेजसिंह के सम्बंध में कौनसा कथन सही नही है ?
- मेवाड़ का शासक बनते ही परमभट्टारक , महाराजधिराज व परमेश्वर की उपाधि धारण की।
- इनके शासन काल मे दिल्ली के सुल्तान गयासुद्दीन बलबन का मेवाड़ पर आक्रमण हुआ।
- इनके शासन काल मे श्रावक प्रतिक्रमणसूत्रचूर्णि लिखा गया।
- कुमारसिंह के बाद मेवाड़ का शासक तेजसिंह बना।
- जैत्रसिंह के समय दिल्ली के किस सुल्तान ने नागदा पर आक्रमण किया ?
- अलाउद्दीन खिलजी ने
- पृथ्वीराज तृतीय ने
- इल्तुतमिश ने
- गयासुद्दीन बलबन
- चित्तौड़ पर अधिकार करने के पश्चात अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ किसको सुपुर्द किया ?
- खिज्र खान
- मालदेव सोनगरा
- अमीर खुसरो
- गौरा बादल
- मेवाड़ में सबसे पहले नौकरशाही का गठन किसने किया ?
- बप्पा रावल
- अल्लट
- समरसिंह
- लक्ष सिंह
- विजय स्तम्भ की कौनसी मंजिल पर नौ बार अल्लाह लिखा हुआ है ?
- प्रथम मंजिल
- द्वितीय मंजिल
- तृतीय मंजिल
- चतुर्थ मंजिल
- मेवाड़ की रावल शाखा की नींव किस शासक ने रखी ?
- क्षेमसिंह
- राहप
- रणसिंह
- सामंतसिंह
- मुहणौत नैणसी ने अपनी ख्यात में गुहिलों की कितनी शाखाएँ बताई ?
- 23
- 24
- 25
- 26
- किस अभिलेख में समरसिंह को धर्म मर्मज्ञ बताया गया ?
- नाभिनंदन जीर्णोद्धार प्रबन्ध
- चिरवा अभिलेख
- हाँसी अभिलेख
- बिल्हरी अभिलेख
- सिंगोली का युद्ध किस किस के बीच मे लड़ा गया –
- जैत्रसिंह व मुहम्मद तुगलक के बीच मे
- हम्मीर सिसोदिया व मुहम्मद तुगलक
- जैत्रसिंह व दिल्ली सुल्तान इल्तुतमिश के बीच
- हम्मीर सिसोदिया व बलबन के बीच
- महाराणा कुम्भा का संगीत गुरु था –
- नाथा
- हीरानंद
- सारंग व्यास
- टिल्ला भट्ट
- इतिहासकार सी. वी. वैद्य ने किसके बारे कहा कि उसकी शौर्य की चट्टान के सामने अरब आक्रमण का ज्वार भाटा टकराकर चूर – चूर हो गया ?
- अल्लट
- जैत्रसिंह
- बप्पा रावल
- तेजसिंह
- किस ग्रंथ में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ के दुर्ग का प्रथम शाका का वर्णन किया हुआ है ?
- खजाइन उल फुतुह
- मिफ्ता उल फुतुह
- हश्त विहिश्त
- शिरीन खुसरो
- मालिक मुहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना कब की ?
- 1240 ईस्वी
- 1440 ईस्वी
- 1540 ईस्वी
- 1640 ईस्वी
- मेवाड़ के गुहिल प्रारम्भ में किसके सामन्त थे ?
- गुर्जर प्रतिहारों के
- चौहानों के
- चालुक्यों के
- परमारो के
- सारंगपुर का युद्ध किन किन के मध्य हुआ ?
- महाराणा सांगा व मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी के बीच
- महाराणा कुम्भा व मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी के बीच
- महाराणा मोकल व दीपसिंह के बीच
- महाराणा कुम्भा व गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन के बीच
- कौन अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ अपने सात पुत्रों के साथ लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए ?
- अरिसिंह
- लक्ष्मण सिंह
- क्षेत्र सिंह
- हम्मीर
- निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है –
- मारवाड़ की राजकुमारी हंसाबाई से मेवाड़ के महाराणा लाखा ने विवाह किया
- कुंवर चूंडा मेवाड़ के भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध है
- मिटटी का बना तारागढ़ दुर्ग की रक्षा हाडा राजपूत कुम्भकरण कर रहा था
- कुम्भा के दरबार में झोटिंग भट्ट व धनेश्वर भट्ट नामक विद्वान निवास करते थे
- महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रन्थ है –
A. संगीतराज B. संगीत मीमांसा C. सूड प्रबन्ध D. रसिकप्रिया
- A और B
- A , B और C
- A , B , C और D
- A , C और D
20. आवल – बावल की संधि ( 1453 ) संधि से किस किस के बीच सीमाओं का निर्धारण हुआ ?
- मेवाड़ – मारवाड़
- मारवाड़ – गुजरात
- मेवाड़ – आमेर
- मारवाड़ – मालवा
21.निम्न में से कौनसा संगीतराज का भाग नही है ?
- पाठ रत्नकोश
- गीत रत्नकोश
- वाद्य रत्नकोश
- संगीत रत्नकोश
22.भूताला युद्ध के बाद नागदा को हुई भारी क्षति के कारण जैत्रसिंह ने अपनी राजधानी किस स्थान पर परिवर्तन कर दिया ?
- चित्तौड़
- आहड़
- सीसोदा
- नादेसमा
23. पिछोला झील का निर्माण किसके शासन काल में एक बंजारा ने निर्माण करवाया ?
- राणा खेता
- राणा लाखा
- राणा मोकल
- राणा कुम्भा
24. निम्न में से कौनसा राजवंश सबसे प्राचीनतम है ?
- गुर्जर प्रतिहार वंश
- चौहान वंश
- परमार वंश
- गुहिल वंश
25. निम्न में से कौनसा कथन रावल रतन सिंह के बारे में असत्य है –
- समरसिंह के बाद मेवाड़ का शासक रावल रतन सिंह बना।
- गौरा और बादल रावल रतन सिंह के सेनापति थे।
- रावल रतन सिंह की रानी पद्मिनी ने सोलह सौ स्त्रियों के साथ जल जौहर किया ।
- अलाउद्दीन खिलजी ने रतन सिंह के समय चित्तौड़ पर आक्रमण किया था ।
26. मेवाड़ के किस महाराणा ने समिद्धेश्वर ( त्रिभुवन नारायण ) मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया ?
- महाराणा कुम्भा
- महाराणा मोकल
- महाराणा प्रताप
- महाराणा अमरसिंह
27. निम्न कथनों में से मेवाड़ के महाराणा कुम्भा के बारे में असत्य कथन है –
- कुम्भा का सेनापति दीपसिंह था।
- महाराणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया था , जिसके स्थापत्यकार जैता , नापा और पुंजा थे ।
- महाराणा कुम्भा ने बदनोर में कुशालमाता का मंदिर बनवाया।
- चम्पानेर की संधि मालवा के महमूद खिलजी व मेवाड़ के महाराणा कुम्भा के बीच हुई।
28. बप्पा रावल ने चित्तौड़ पर विजय प्राप्त कर कौन कौन सी उपाधियाँ धारण की।
- हिन्दू सूर्य
- राजगुरु
- चक्कवै
- उपर्युक्त तीनों
29. महाराणा कुम्भा को किस कारण अभिनव भरताचार्य कहा जाता है –
- सभी शासको में सर्वोपरि होने के कारण
- संगीत प्रेमी होने के कारण
- वीणा वादन में प्रवीण होने के कारण
- दानशीलता के कारण
30. हम्मीर सिसोदिया को किस प्रशस्ति में विषम घाटी पंचानन कहा गया है ?
- कुम्भलगढ़ प्रशस्ति में
- कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति में
- बगुआ अभिलेख में
- बिल्हरी अभिलेख में
Topic wise Animal Attendant Test
Daily Online Test for Animal Attendant Exam
Rpsc 1st and 2nd Grade Test Series
FAQ –
ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में प्रतिदिन 30 – 30 प्रश्न डाला जाता है , जिससे विद्यार्थी आसानी से टेस्ट दे सकते है । प्रतिदिन टेस्ट सीरीज से विद्यार्थी नियमित रूप से जुड़ा रहता है। इसलिए आप प्रतिदिन टेस्ट देते रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे।