RPSC 2ND GRADE TEACHER GK SOLVE PAPER GROUP – A

RPSC 2ND GRADE TEACHER GK SOLVE PAPER GROUP – A

विषय – सामान्य ज्ञान 

दिनांक – 21 दिसम्बर , 2022

1. निम्नांकित में से राजस्थान की किंस चित्रकला शैली पर सर्वाधिक मुगल प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?

(1) मारवाड़ शैली

(2) जयपुर शैली

(3) बूँदी शैली

(4) मेवाड़ शैली

2. जयपुर के कौन से शासक स्वयं संगीताचार्य थे ?

(1) मान सिंह

(2) प्रताप सिंह

(3) सवाई सिंह

(4) माधो सिंह

3. गींदड़ नृत्य होता है –

(1) मेवाड़ में

(2) शेखावाटी में

(3) ढूंढाड़ में

(4) वागड़ में

4. कान्हड़दे – प्रबन्ध के रचयिता हैं –

(1) जयानक

(2) चन्दरबरदाई

(3) पद्मनाभ

(4) नरपति नाल्ह

5. निम्नांकित में से रामस्नेही सम्प्रदाय की सिंहथल शाखा के प्रवर्तक संत कौन थे ?

(1) स्वामी रामचरण

(2) हरिरामदास

(3) रामदास

(4) संतोषदास

6. निम्नांकित में से कौन सा विकल्प विवाह की रस्मों से संबंधित नहीं है ?

(1) कंकण बंधन

(2) बंदोली

(3) सामेला

(4) कर्णवेध

7. संकटकाल में कौन सा किला मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है ?

(1) मचान दुर्ग

(2) अचलगढ़

(3) बसन्ती दुर्ग

(4) कुंभलगढ़

8. करवा चौथ मनायी जाती है –

(1) श्रावण कृष्ण चतुर्थी

(2) भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी

(3) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी

(4) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी

9. मुंशी त्रिलोकचंद माथुर का संबंध निम्नांकित में किस प्रजामण्डल से रहा है ?

(1) मारवाड़ प्रजामण्डल

(2) बीकानेर प्रजामण्डल

(3) करौली प्रजामण्डल

(4) जयपुर प्रजामण्डल

10. निम्नांकित में से कौन से विकल्प का संबंध पोमचा है ?

(1) आभूषण

(2) वस्त्र

(3) मिठाई

(4) संस्कार

11. मुगल शासक अकबर के समय में बीकानेर के शासक रायसिंह निम्नांकित में से किस सैन्य अभियान में शामिल नहीं थे ?

(1) काबुल

(2) बलोचिस्तान

(3) कंधार

(4) बंगाल

12. भारत के संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से किसमें यह उल्लेखित किया गया है कि, “किसी राज्य के राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी या कारावास के लिए किसी न्यायालय से कोई आदेशिका नहीं निकाली जाएगी” ?

(1) 361 (1)

(2) 361 (2)

(3) 361 (3)

(4) 361 (4)

13. थार महोत्सव का आयोजन निम्नांकित में से किस स्थान पर किया जाता है ?

(1) जैसलमेर

(2) जोधपुर

(3) बीकानेर

(4) बाड़मेर

14. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
    ‘राज्यपाल का नाम ‘        ‘ मुख्यमंत्री का नाम

(1) डॉ. संपूर्णानंद     –   मोहनलाल सुखाड़िया

(2) ओ. पी. मेहरा    –    शिवचरण माथुर

(3) निर्मलचन्द जैन    –   अशोक गहलोत

(4) अंशुमान सिंह    –     वसुन्धरा राजे

15. राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में, निम्नांकित में से कौन भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति (1962) के सदस्य रहे हैं ?

(1) जगन्नाथ पहाड़िया

(2) टीकाराम पालीवाल

(3) हरिदेव जोशी

(4) बरकतुल्लाह खान

16. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किसने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकतम संख्या में मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया है ?

(1) वी.बी. एल. माथुर

(2) एस. एल. खुराना

(3) अरुण कुमार

(4) मीठालाल मेहता

17. राजभवन, राजस्थान में ‘इन्फॉर्मास’ पोर्टल किस राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान प्रारंभ किया गया ?

(1) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(2) कलराज मिश्र

(3) कल्याण सिंह

(4) अंशुमान सिंह

18. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के … निम्नांकित सदस्यों में से कौन सबसे कम कार्यकाल अवधि के लिए पद पर रहे हैं?

(1) जस्टिस अमरसिंह गोदारा

(2) नमोनारायण मीणा

(3) आर. के. आकोदिया

(4) बी.एल. जोशी

19. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 किस धारा के तहत सरकार को किसी पंचायती राज संस्था को विघटित करने की शक्ति प्राप्त है ?

(1) 92

(2) 93

(3) 94

(4) 95

20. भारत के संविधान के निम्नांकित में से कौन से अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?

(1) 175

(2) 176

(3) 177

(4) 178

21. निम्नांकित में से कौन सी, राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्तावों की ग्राह्यता की शर्त नहीं है ?

(1) उसका सम्बन्ध केवल एक माँग से होगा ।

(2) उसमें विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जाएगा ।

( 3 ) उसमें वर्तमान विधियों का संशोधन या निरसन करने के लिए सुझाव नहीं दिये जायेंगे ।

(4) वह उस विषय का निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं हो ।

22. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?

(1) एल. एल. जोशी

(2) एस. एस. टाक

(3) एच. एन. मीणा

(4) जी. पी. पिलानिया

23. 8 सितंबर, 2022 को किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित दरगाह की ज़ियारत की थी ?

(1) इंडोनेशिया

(2) मलेशिया

(3) बांग्लादेश

(4) अफगानिस्तान

24. राजस्थान के किन शहरों में दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरास्पोट्र्स मैन) के लिए पैराखेल (स्पोर्ट्स) अकादमी बनेगी ?

(1) जोधपुर व जयपुर

(2) अजमेर व भीलवाड़ा

(3) कोटा व उदयपुर

(4) बीकानेर व अजमेर

25. निम्नलिखित खेलों में से कौन सा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (गेम्स), 2022 में सम्मिलित नहीं है ?

(1) वॉलीबॉल

(2) खो-खो

(3) हॉकी

(4) फुटबॉल

26. माह अगस्त, 2022 में किसे राजस्थान का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया ?

(1) श्री डी. बी. गुप्ता

(2) श्री मधुकर गुप्ता

(3) श्रीमती ऊषा शर्मा

(4) श्री बी. एल. आर्य

27. वर्ष 2022 के लिए, निम्नलिखित में से राजस्थान के किन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया ?

(1) सुगन सिंह रावत तथा मंगला चौधरी

(2) रविन्द्र कुमार तथा आशा कुमारी

(3) दुर्गाराम मुवाल तथा सुनीता गुलाटी

(4) मूलाराम बिश्नोई तथा रेणु दिवाकर

28. राजस्थान की नई “पारिस्थितिकी पर्यटन नीति” कब लागू की गई ?

(1) 2019 में

(2) 2020 में

(3) 2021 में

(4) 2022 में

29. राजस्थान में पहला महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए राजस्थान ने किस राज्य के स्त्रीनिधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया है ?

(1) गुजरात

(2) तेलंगाना

(3) आंध्रप्रदेश

(4) तमिलनाडु

30. वर्ष 2022 में, राजस्थान के किस जिले को एम एस एम ई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आकांक्षी जिला (एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स) संवर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(1) धौलपुर

(2) टोंक

(3) क़रौली

(4) अजमेर

31. राजस्थान के मुख्यमंत्री की ‘हरित राजस्थान स्वस्थ राजस्थान’ की संकल्पना के तहत वर्ष 2022-23 में कितने पौधे तैयार किए जाने प्रस्तावित थे ?

(1) 1 करोड़

(2) 2 करोड़

(3) 5 करोड़

(4) 10 करोड़

32. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्थान की इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए बजट प्रावधान है –

(1) ₹400 करोड़

(2) ₹800 करोड़

(3) ₹1200 करोड़

(4) ₹1600 करोड़

33. काल वैशाखी सम्बन्धित है –

(1) राजस्थान

(2) पश्चिम बंगाल

(3) हरियाणा

(4) पंजाब

34. पुलिकट झील स्थित है –

(1) केरल में

(2) तमिलनाडु में

(3) ओडिशा में

(4) कर्नाटक में

35. इण्डिया स्टेटस ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार वनों के अंतर्गत सर्वाधिक प्रतिशत भूमि वाला राज्य है –

(1) मेघालय

(2) मिजोरम

(3) अरुणाचल प्रदेश

(4) हिमाचल प्रदेश

36. ‘नाथूला दर्रा’ भारत के किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?

(1) जम्मू और काश्मीर

(2) उत्तराखण्ड

(3) सिक्किम

(4) हिमाचल प्रदेश

37. सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘मोसिनराम किस राज्य में स्थित है ?

(1) असम

(2) मणिपुर

(3) मेघालय

(4) त्रिपुरा

38. ‘बैलाडीला’ लौह-अयस्क की प्रसिद्ध खान, भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(1) मध्य प्रदेश

(2) बिहार

(3) ओडिशा

(4) छत्तीसगढ़

39. ध्वनि तीव्रता के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई है –

(1) सेन्टीग्रेड

(2) फलांग

(3) डेसीबल

(4) मिलीबार

40. ‘अश्व अक्षांश’ संबंधित है –

(1) पवनों से

(2) हिमनदों से

(3) वर्षा से

(4) रेगिस्तान से

41. जनसंख्या प्रवास में, ‘फुटकर व्यापार गुरुत्वाकर्षण किया ‘नियम’ का प्रतिपादन सबसे पहले

(1) डब्ल्यू. जे. रैली ने

(2) जी.के. जिफ ने

(3) एस. स्टाउफर ने

(4) एफ. एस. ली ने

42. भारत में 2021-22 में सकल जोड़े गये मूल्य में कृषि व सम्बन्धित क्षेत्र का हिस्सा है –

(1) 18.8%

(2) 20.2%

(3) 19.8%

(4) 20.9%

43. 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव में प्रथम वर्ग के उद्योगों के सम्बन्ध में कौन सा विकल्प सही है ?

(1) उद्योगों पर सरकार का पूर्ण स्वामित्व होना ।

(2) उद्योगों पर सरकार का आंशिक स्वामित्व होना ।

( 3 ) उद्योगों पर निजी क्षेत्र का पूर्ण स्वामित्व होना ।

(4) उद्योगों पर निजी व सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का स्वामित्व होना ।

44. ‘डॉलफिन कटक’ स्थित है-

(1) प्रशान्त महासागर में

(2) अटलांटिक महासागर में

(3) हिन्द महासागर में

(4) आर्कटिक महासागर में

45. भारत में 16 जनवरी, 2016 को उद्यमशीलता व नवाचार के लिए एक मजबूत और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने एवं भारत को एक रोजगार सृजक देश में रूपांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना थी –

(1) मेक इन इंडिया

(2) इन्वेस्ट इंडिया

(3) स्टार्ट अप इंडिया

(4) एक जिला एक उत्पाद योजना

46. निम्न में से किस वर्ष में भारत का विदेशी व्यापार शेष धनात्मक रहा ?

(1) 1958-59

(2) 1976-77

(3) 1984-85

(4) 1989-90

47. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस विषय को केंन्द्रीय विषयों की सूची में शामिल किया गया था ?

(1) बैंकिंग एवं इन्श्योरेन्स

(2) मत्स्य पालन

(3) बचत बैंक

(4) कॉपीराइट

48. भारत शासन अधिनियम, 1935 के प्रावधानों के अन्तर्गत, भारत की संघीय विधानसभा में अजमेर- मेरवाड़ा को आवंटित स्थान / स्थानों (सीट / सीटों) की संख्या थी –

(1) 1

(2) 2

(3) 3

(4) 4

49. 2021-22 के प्रथम अर्ध में, भारत के सेवा क्षेत्र में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अन्तर्प्रवाह का लगभग प्रतिशत है –

(1) 50%

(2) 54%

(3) 60%

(4) 58%

50. निम्नांकित में से कौन भारत की संविधान सभा की नियम समिति का सदस्य नहीं रहा ?

(1) ए.के. अय्यर

(2) मेहरचंद खन्ना

(3) गोपीनाथ बोरदोलोई

(4) दीवान चमनलाल

51. भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत ‘विधि के अनुसार दंडनीय’ शब्दावली को प्रभावी बनाने के लिए भारत की संसद को विधि बनाने की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में दी है ?

(1) 35 क (i)

(2) 35 क (ii)

(3) 33

(4) 34

52. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित 11/24 तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
       सूची-I                    सूची-II

(भारत शासन अधिनियम, 1935 के अन्तर्गत प्रान्त

(राज्य परिषद् में का नाम)

आवंटित कुल स्थानों की संख्या)

(A) मद्रास

(B) बम्बई

(i)

8

(ii) 20

(C) मध्यप्रान्त एवं

(iii)

5

बरार

उत्तर पश्चिमी

(iv)

16 सीमा प्रान्त

कूट :

(A)

(B)

(D)

(C)

(1) (i) (ii) (iii) (iv)

(2) (iv) (iii) (ii) (i)

(3) (iii) (i) (iv) (ii)

(4) (ii) (iv) (i) (iii)

53. भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 में कुछ मामलों में लोक-सहायता के संदर्भ में निम्नांकित में vec H किस शब्दावली का उल्लेख नहीं किया गया है ?

(1) बेकारी

(2) चिकित्सा सहायता

(3) बुढ़ापा

(4) बीमारी

54. भारत सरकार (कार्यकरण) नियम, 1961 के तहत निम्न में से कौन सा मामला केवल भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है ?

(A) क्षमा, प्रविलम्बन और निलम्बन का किया जाना (अनुच्छेद 72 के तहत ) ।

(B) भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति, पद- त्याग और पद से हटाया जाना ।

(C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति, पद-त्याग और पद से हटाया जाना ।

(D) अन्तर्राज्य परिषदों की स्थापना ।

सही उत्तर है : –

(1) केवल (A) सही है।

(2) केवल (A) एवं (C) सही हैं ।

(3) केवल (D) सही हैं ।

(4) केवला (C) एवं (D) सही हैं ।

55. भारत के संविधान के अनुच्छेद 51-क (ङ) में जैसा कि समरसता तथा समान भ्रातृत्व की भावना ! के निर्माण के मौलिक कर्तव्यों के सन्दर्भ में उल्लेखित है, शब्दों का सही क्रम निम्नांकित में से कौन सा है ?

(1) प्रदेश या वर्ग, धर्म और भाषा

(2) भाषा, प्रदेश या वर्ग और धर्म

(3) धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग

(4) भाषा, धर्म और प्रदेश या वर्ग

56. निम्नांकित में से किस राजनीतिक दल ने सत्रहवीं लोक सभा हेतु हुए आम निर्वाचन में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाग नहीं लिया है ?

(1) नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी (NCP)

(2) ऑल (AITMC) तृणमूल काँग्रेस

(3) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (CPI)

(4) समाजवादी पार्टी (SP)

57. निम्नांकित में से कौन ‘दी स्वतंत्र पार्टी एण्ड कन्जर्वेटिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक हैं ?

(1) 41q + 1q

(2) सी. राजगोपालाचारी

(3) हॉवार्ड एल. अर्डमेन

(4) स्टेनले ए. कोचेनेक

58. भारत निम्नांकित में से किस समूह का सदस्य नहीं है ?

(1) वाजनर समूह

(2) ऑस्ट्रेलिया समूह

(3) मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजिम

(4) न्यूक्लियर सप्लायर समूह

59. भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है ?

(1) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 77 में

(2) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 78 में

(3) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 76 में

(4) केवल अनुच्छेद 74, 77 और 78 में

60. निम्नांकित में से कौन, न्यूट्रल नेशन्स रिपेट्रिएशन कमीशन का अध्यक्ष था, जिसने कोरियाई युद्ध में ‘दोनों पक्षों के 20,000 से अधिक युद्धबन्दियों की नियति का फैसला किया था ?

(1) के. एस. थिमैया

(2) पी. एन. हक्सर

(3) वी.के. कृष्णा मेनन

(4) आई. जे. बहादुर सिंह

61. निम्नांकित में से किसने वैश्वीकरण ‘अमेरिकीकरण’ से सम्बद्ध किया है ?

(1) जोसेफ एस. नाय

(2) अर्ने नैस

(3) जोसेफ स्टिगलिट्ज

(4) रॉबर्ट केहोन

62. शिक्षा मनोविज्ञान शाखा है –

(1) प्रायोगिक मनोविज्ञान की

(2) समाज मनोविज्ञान की

(3) व्यवहारात्मक मनोविज्ञान की

(4) विकासात्मक मनोविज्ञान की

63. आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?

(1) हैरी एस. ट्रूमैन

(2) ड्वाइट डी. आइजनहॉवर

(3) जॉन एफ. कैनेडी

(4) बिल क्लिंटन

64. निम्न विकल्पों में से बालक की वृद्धि के बारे में कौन सा विकल्प सही है ?

(1) वृद्धि शरीर में केवल गुणात्मक परिवर्तन है ।

(2) वृद्धि अधिगम और अनुभव का परिणाम है ।

(3) वृद्धि कोशिकाओं व अवयवों के आकार में परिवर्तन है ।

(4) वृद्धि शरीर में आंतरिक परिवर्तन है जिसका मापन नहीं किया जा सकता है।

65. निम्न में से कौन सा विकल्प वृद्धि व विकास के सामान्य सिद्धांत के बारे में सही नहीं है ?

(1) वैयक्तिक अन्तर का सिद्धान्त

(2) विकास क्रम में एकरूपता

(3) विकास विशेष से सामान्य की ओर चलता है ।

(4) निरन्तरता का सिद्धान्त

66. शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में निम्न में से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?

(1) शिक्षा मनोविज्ञान के विस्तार की कोई सीमा नहीं है

(2) शिक्षा मनोविज्ञान की अध्ययन विधि गुणात्मक व परिमाणात्मक दोनों है ।

(3) शिक्षा मनोविज्ञान का दूसरा नाम विकासात्मक मनोविज्ञान है ।

(4) शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक को प्रतिभाशाली बालकों व मानसिक रूप से मन्द बालकों दोनों को समझने में सहायक है ।

67. निम्न में से कौन सा विकल्प साहचर्य अधिगम का उदाहरण नहीं है ?

(1) आदत (आदी होना)

(2) क्रियाप्रसूत अनुकूलन

(3) चिह्न

(4) निरीक्षण (प्रेक्षण) अधिगम

68. कक्षा में अधिगम पर विशेष निहितार्थ करने वाला थॉर्नडाइक का कौन सा योगदान है ?

(1) प्रभाव का नियम

(2) मानसिक विन्यास का नियम

(3) संलग्नता का नियम

(4) विपरीतता का नियम

69. जब बालक सीधे (दायें) हाथ से लिखना सीखता है, तो यह कौशल का अधिगमान्तरण उसे उलटे (बायें हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है । यह सीधे हाथ से लिखने के कौशल का हस्तान्तरण कहलाता है –

(1) अनुक्रमिक अधिगमान्तरण

(2) पार्श्विक अधिगमान्तरण

(3) उलटा अधिगमान्तरण

(4) द्विपार्श्विक अधिगमान्तरण

70. विकास के सिद्धान्तों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा वाक्य सही नहीं है ?

(1) विकास क्रमशः होता है ।

(2) विकास अधिगम और परिपक्वता दोनों का ही परिणाम हैं

(3) विकास क्रमबद्ध नहीं होता ।

(4) विकास के प्रत्येक चरण पर सामाजिक अपेक्षाएँ होती हैं ।

71. हिप्पोक्रेट्स द्वारा किये वर्गीकरण के अनुसार, जो बालक निराशावादी, दु:खी और संवेगात्मक रूप से कमज़ोर होते हैं, उन्हें कहते हैं-

(1) निरुत्साही (फ्लेग्मैटिक)

(2) उत्साही (सैंग्वीन)

(3) गुस्सैल ( कोलेरिक)

(4) विषादग्रस्त ( मेलैन्कोलिक)

72. गॉर्डन ऑल्पोर्ट के व्यक्तित्व के सिद्धान्त, का अनुसरण करते हुए यदि अध्यापक विद्यार्थी के विशेषकों की पहचान करना चाहता है, तो निम्न विकल्पों में से वह किस विशेषक को अनदेखा करेगा ?

(1) मूल विशेषक

(2) गौण विशेषक

(3) केन्द्रीय विशेषक

(4) प्रधान विशेषक

73. एक विद्यार्थी जो प्रायः अपने मित्रों के प्रति रूखा, भद्दा और असमानुभूति पूर्ण था, उसे अपने व्यवहार में सुधार करने के लिए निम्न में से किस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है ?

(1) निष्पादन बुद्धि

(2) संज्ञानात्मक बुद्धि

(3) संवेगात्मक बुद्धि

(4) सांस्कृतिक बुद्धि

74. यदि अध्यापक को बालक की अचेतन अभिप्रेरणा और चिन्ताओं का पता लगाना है तो निम्न में से किस परीक्षण का चयन गलत होगा ?

(1) स्याही धब्बा परीक्षण

(2) 16 व्यक्तित्व घटक परीक्षण

(3) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण

(4) शब्द साहचर्य परीक्षण

75. निम्न विकल्पों में से कौन सा तत्त्व है जो थर्स्टन 4 द्वारा प्रतिपादित, बुद्धि का समूह तत्त्वं सिद्धान्त में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(1) विचारण की शब्द क्षमता

(2) मूल संबंधी (स्रोत सम्बन्धी) तत्त्व

(3) आगमनात्मक तर्क तत्त्व

(4) प्रत्यक्षीकरण सम्बन्धी तत्त्व

76. विद्यार्थी के निष्पादन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर और उसे गर्वित अनुभव कराकर, मॉस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम प्रारूप के अनुसार शिक्षक निम्न में से विद्यार्थी की किस आवश्यकता की संतुष्ट कर रहा है?

(1) आत्म सिद्धि की आवश्यकता

(2) अपनेपन की आवश्यकता

(3) सुरक्षा की आवश्यकता

(4) आत्मसम्मान की आवश्यकता

77. समस्या समाधान में यदि कोई विद्यार्थी अध्यापक के निर्देशित परिप्रेक्ष्य में हल खोजने की जगह कछ नया, लीक से हटकर, रूढ़िमुक्त किन्तु हल खोजे तो वह

(1) अपने अध्यापक के समक्ष अपनी वरीयता का परिचय दे रहा था।

(2) अपने अध्यापक के निर्देशों की अवज्ञा कर रहा था।

(3) उसे अपने अध्यापक पर विश्वास नहीं था ।

(4) अपनी अपसारी सोच की क्षमता का प्रयोग कर रहा है ।

78. निम्न व्यवहार समूहों में से कौन सा व्यवहार समूह ‘बाल अपराधियों में प्रायः नहीं देखा गया है ?

(1) बेचैन, आवेगी और विध्वंशकारी

(2) आन्तरिक रूप से नियंत्रित, सामाजिक और नियमों का पालन करने वाले

(3) स्नेह, स्थिरता और नैतिक स्तर की कमी

(4) आक्रमक, उद्दंड, क्रोधी और सहपाठियों

79. प्रकृति में सभी व्यक्तित्व व व्यवहारे सम्बन्धी गुणों का वितरण एक विशेष रूप में ही सम्पन्न होता है ।
को धमकाने वाला व्यवहा
इस वितरण को कहते हैं-

(1) ऋणात्मक प्रतिफल वक्र

(2) सीधी रेखा वक्र

(3) ‘S’ (एस) आकार का वक्र

(4). ‘सामान्य सम्भाव्यता वक्र

80. निम्न में से कौन सा व्यवहार विद्यार्थी की उपलब्धि अभिप्रेरणा दर्शाता है ?

(1) अपने सबसे अच्छे मित्र के साथ कार्य – करने की इच्छा दिखलाना

(2) कक्षा नायक बनने और लोकप्रिय होने का प्रयत्न करना ।

(3) अपने निष्पादन स्तर में सुधार के लिए कठोर प्रयत्न करना ।

(4) कक्षा में कमज़ोर विद्यार्थियों की सहायता करना ।

81. यदि एक छात्र अपना बहुत सा खाली समय चित्रकारी में बिताता है और ऐसा करने पर वह प्रसन्नता’ अनुभव करता हैं। अपने व्यस्त समय में 1 भी चित्रकारी के लिए समय निकाल लेता है और उसे ऐसा करने पर थकान भी अनुभव नहीं होती है । निम्न में से सही विकल्प छाँटें जो उसकी अभिव्यक्ति दर्शाता है :

(1) यह उसकी अभिवृत्ति की अभिव्यक्ति 3 दर्शाता हैं ।

(2) यह उसकी अभिक्षमता और श्रेष्ठता की “अभिव्यक्ति दर्शाता है ।

(3) यह उसकी रुचि की अभिव्यक्ति दर्शाता है ।

(4) यह उसकी खाली समय का सदुपयोग (उपयोगी कार्यों के लिए) करने की अभिव्यक्ति दर्शाता है ।

82. निम्न विकल्पों में से अध्यापक का कौन सा तरीका विद्यार्थी के आत्म- क्षमता के बोध में बढ़ोतरी नहीं करेगा ?

(1) विद्यार्थी की सफलता का श्रेय भाग्य को या स्कूल से सहायता को देना ।

(2) विद्यार्थी की उपलब्धि पर उचित प्रो 20/24 और प्रतिक्रिया देनाः ।

(3) छात्र को किसी आदर्श को दिखाना जिसने समान कार्य में सफलता प्राप्त की हो ।

(4) विद्यार्थी के समान कार्य में पूर्व में मिली सफलता पर प्रकाश डालकर उसे प्रवीणता की अनुभूति देना ।

83. मेजा बाँध किस नदी पर स्थित है

(1) बनास नदी

(2) चम्बल नदी

(3) लूनी नदी

(4) कोठारी नदी

84. चौकला, नस्ल है –

(1) भेड़

(2) बकरी

(3) गौवंश

(4) ऊँट

85. 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है –

(1) बाड़मेर

(2) करौली

(3) राजसमंद

(4) जैसलमेर

86. चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी है ?

(1) सांसी

(2) डामोर

(3) कंजर

( 4 ) गरासिया

87. दिलवाड़ा मन्दिर स्थित हैं-

(1) उदयपुर

(2) आबू पर्वत

(3) श्री महावीरजी

(4) जैसलमेर

88. राजस्थान के अरावली पर्वतों की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊँचाई के आधार पर आरोही क्रमानुसार व्यवस्थित करें –

A. तारागढ़

B. अचलगढ़

C. कमलनाथ

D. रघुनाथगढ़

(1) A B C D

(2)D B A C

(3)A C D B

(4) C A B D

89. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है ?

(1) बारां

(2) बाँसवाड़ा

(4) उदयपुर

(3) धौलपुर

90. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन पाये जाते हैं ?

(1) जैसलमेर, बाड़मेर, पाली

(2) उदयपुर, बाँसवाड़ा, कोटा

(3) बीकानेर, नागौर, चुरू

(4) सीकर, झुंझुनू, जालौर

91. “ परिवर्तित क्षेत्र विकास, उपागम” (MADA) किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया ?

(1) 1978-79

(2) 1974-75

(3) 1969-70

(4) 1971-72

92. प्राक् – हड़प्पा युगीन संस्कृति, में प्राप्त हुई है।

(1) गणेश्वर

(2) आहड़

(3) कालीबंगा

(4) बालाथल

93. उत्तर गुप्तकालीन शंखलिपि में लिखे लेख मिले हैं-

(1) गिलूण्ड में

(2) बैराठ में

(3) आहड़ में

(4) ओजियान में

94. निम्नांकित में से कौन सा युद्ध महाराणा सांगा और बाबर के मध्य हुआ था ?

(1) चंदेरी का युद्ध.

(2) खानवा का युद्ध

(3) पानीपत का युद्ध

(4) तराईन का युद्ध

95. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ( RKVY) वर्ष में आरम्भ की गई थी ।’

(1) 2001

(2) 2005

(3) 2007

(4) 2011

96. अजमेर नगर बसाया

(1) अर्णोराज ने

(2) गोविन्दराज ने

(3) पृथ्वीराज चौहान ने

(4) अजय राज ने

97. सुमेलित कीजिये –

(A) राजपूताना मध्य भारत सभा  (i) 1910

(B) राजस्थान सेवा संघ            (ii) 1920

(C) मारवाड़ सेवा संघ              (iii) 1919

(D) आचार सुधारिणी संभा       (iv) 1918

A    B    C   D

(1) (i) (ii) (iii) (iv)

(2) (iv) (iii) (ii) (i)

(3) (iii) (iv) (i) (ii)

(4) (ii) (i) (iv) (iii)

98. मत्स्य संघ में कुल रियासतें थी –

(1) 2

(2)

(3) 8

(4) 4

99.आबू में जैन मन्दिर विमलवसहि के निर्माणकर्ता है –

(1) वस्तुपाल

(2) तेजपाल

(3) विमल शाह

(4) धरणाक शाह

100. निम्नलिखित में से 1857 ई. की क्रांति में कौन से युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेंट मैसन मारा गया था ?

(1) नीमच का युद्ध

(2) कोठारिया का युद्ध

(3) चेलावास का युद्ध

(4) नसीराबाद का युद्ध

अन्य विषयों के सॉल्व पेपर के लिए – Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!