3rd Grade Exam Date and Syllabus

3rd Grade Exam Date and Syllabus तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसा रहेगा पाठ्यक्रम

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक ओर परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाएगी । Reet परीक्षा 2022 को एक पात्रता परीक्षा मानी जायेगी । इसमे जो अभ्यर्थी 60% अंक अर्जित करेंगे उसके तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माना जायेगा। इसमे कैटेगरी के अनुसार अंको में छूट का प्रावधान भी है। अतः जो भी अभ्यर्थी REET में उत्तीर्ण हो जाएगा उसे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जायेगा।REET की वैधता आजीवन कर दी गई है । REET उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जनवरी माह में मुख्य परीक्षा करवाई जायेगी। इनका विस्तृत पाठ्यक्रम इसी माह आने वाला है।

3rd Grade Exam Date and Syllabus तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसा रहेगा पाठ्यक्रम

राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा वर्ष 2011 व 2013 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। उसी पैटर्न पर आगामी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। आगामी भर्ती परीक्षा 2022 में 46500 पदों पर आयोजित करवाई जाएगी। उसी पैटर्न को अपनाते हुए अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।मुख्य परीक्षा जनवरी माह में करवाई जायेगी, इसका विस्तृत पाठ्यक्रम जल्द ही। जैसे ही पाठ्यक्रम आएगा हम आपको तुरंत सूचना दें देंगे।

3rd Grade Teacher 2022 Syllabus
3rd Grade Teacher 2022 Syllabus

3rd Grade Teacher 2022 Syllabus

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी |
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा |
  • प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घंटे 30 मिनट होगी |
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे |समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे |
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होंगा |प्रत्येक गलत उत्तर के लिए , उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जायेगा |

3rd Grade Teacher 2022 Level – 1 Syllabus

प्रश्न पत्र में सम्मिलित विषय एवं अंक भार निम्नानुसार होंगे |

अध्यापक , लेवल प्रथम ( कक्षा 01 से 05 तक के लिए )

विषयअंक
राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान90 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान , शैक्षिक परिदृश्य , निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय90 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
विद्यालय विषय 
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन10 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान 
हिंदी08 अंक
अंग्रेजी08 अंक
गणित08 अंक
सामान्य विज्ञान08 अंक
सामाजिक अध्ययन08 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक

3rd Grade Teacher 2022 Level – 2 Syllabus

अध्यापक लेवल द्वितीय ( कक्षा 6 से 8 तक के लिए )
विषयअंक
राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान ,शैक्षिक परिदृश्य , निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय60 अंक
संबंधित विद्यालय का ज्ञान120 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक

 

3rd Grade Teacher 2013 Question Paper

1.आंगनवाडी एक घटक है –

(A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून का

(B) इंदिरा आवास योजना का

(C) समेकित बाल विकास सेवा का

(D) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का

2.राजस्थान का वह प्रथम खेल प्रशिक्षक जिसे ‘ द्रोणाचार्य पुरस्कार ‘मिला है ?

(A) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

(B) प्रो . करन सिंह

(C) सतपाल सिंह

(D) विजेंद्र सिंह पुनिया

3.निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नही है ?

(A) भुवनेश्वरी कुमारी – क्रिकेट

(B) सुरेश मिश्रा – वॉलीबॉल

(C) खुशीराम – बास्केटबॉल

(D) वर्षा सोनी – हॉकी

4.गुरुद्वारा बुढ्ढा जोहड़ किसके पास स्थित है ?

(A) रायसिंह नगर 

(B) चूरू

(C) फतेहपुर शेखावाटी

(D) कोटा

5.’शक्कर पीर बाबा ‘का लोकप्रिय नाम है ?

(A) गोगामेड़ी मंदिर

(B) गरीब नवाज दरगाह

(C) नरहड़ दरगाह

(D) निजामुद्दीन औलिया दरगाह

6.शिक्षा  का अधिकार कब से लागू हुआ ?

(A) 1 अप्रैल 2008 से

(B) 1 अप्रैल 2009 से

(C) 1अप्रैल 2010 से

(D) 1 अप्रैल 2011 से

7.राजस्थान के किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या है ?

(A) सिरोही

(B) जैसलमेर

(C) जालौर

(D) प्रतापगढ़

8.निम्नांकित में कौनसा विकल्प सही है ?

(A) छत्र निवास – कोटा

(B) तलवाड़ा – बूँदी

(C) अजीतसागर – सीकर

(D) जयसमंद – जयपुर

9. कुम्भलगढ़ दुर्ग के शिल्पी किसे कहा जाता है ?

(A) विद्याधर शास्त्री

(B) मंडन मिश्र

(C) जयसुरी सागर

(D) मिर्जा इस्माइल

10. प्रसिद्ध ‘ पंसारी की हवेली ‘ कहाँ स्थित है ?

(A) व्यासों का चौक , बीकानेर

(B) मुख्य बाजार , जैसलमेर

(C) बस स्टैंड , मंडावा

(D) श्री माधोपुर , सीकर

11. उस्ता कला क्या है ?

(A) अलवर में भित्ति चित्रण

(B) बीकानेर में ऊँट की खाल पर स्वर्ण चित्रण

(C) बंजारा समुदाय की जिम्नास्टिक गतिविधियाँ

(D) ब्ल्यू पॉटरी प्रक्रिया

12. रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 जून

(B) 24 नवम्बर

(C) 14 जून

(D) 2 अप्रैल

13. निम्नांकित में से कौन सा विकल्प राजस्थान के पाली जिले से संबंधित नही है ?

(A) जवाई बाँध

(B) सोनाणा खेतलाजी

(C) बड़ा बाग

(D) रणकपुर

14. ” महर्षि जाबाली की तपोभूमि ” के नाम से प्रसिद्ध स्थान कौनसा है ?

(A) जयपुर

(B) जालौर

(C) झुंझुनूं

(D) जैसलमेर

15.गुर्जरों का तीर्थस्थल है ?

(A) सवाई भोज का मंदिर , आसींद

(B) कपिल सरोवर , कोलायत्

(C) नरहड़ दरगाह

(D) करणी मंदिर  , देशनोक

16.मीराबाई की क्रीड़ास्थली के नाम से प्रसिद्ध स्थान है ?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) मेड़ता

(C) जोधपुर

(D) वाराणसी

17. ग्रामोत्थान विद्यापीठ के स्वामी केशवानन्द का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) किष्ना जाट

(B) वीरमा

(C) सर छोटूराम

(D) धनपत राय

18.राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी ?

(A) सुमित्रा देवी

(B) कमला बेनीवाल

(C) यशोदा देवी 

(D) ओतिमा बोर्दिया

19. बी . एम . बिड़ला तारामंडल कहाँ स्थित है ?

(A) पिलानी  में

(B) जयपुर में

(C) अजमेर में

(D) कोटा में

20. देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है ?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 20%

(D) 30%

21. निम्न में से राजस्थान का कौनसा जिला घग्घर मैदान का भाग है ?

(A) झुंझुनूं

(B) नागौर

(C) चूरू

(D) श्रीगंगानगर

22.झामर कोटड़ा राजस्थान में  किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है ?

(A) जिप्सम

(B) रॉक फॉस्फेट

(C) चाँदी

(D) टंगस्टन

23. भीलों का सवा माह तक चलने वाला नृत्य है ?

(A) गीदड़

(B) गवरी

(C) वालर

(D) गैर

24. कौनसा बेसिन थार – मरुस्थल में स्थित हैं ?

(A) गोडवाड़ बेसिन

(B) कांठल बेसिन

(C) चंबल  बेसिन

(D) बनास बेसिन

25. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है – 

(A) डूंगरपुर

(B) दौसा

(C) धौलपुर

(D) बाँसवाड़ा

26. सांभर झील प्रशासनिक रूप से किस जिले का भाग है ?

(A) नागौर

(B) बीकानेर

(C) अजमेर

(D) सीकर

27.अलवर कौनसी झील के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) भीम सागर

(B) सिलीसेढ़

(C) सूरसागर

(D) पिछोला

28. निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील बाड़मेर में स्थित है ?

(A) सांभर

(B) लूणकरणसर

(C) पचपदरा

(D) डीडवाना

29. राजस्थान में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) जैसलमेर

(D) उदयपुर

30. जाम्भोजी के अनुयायी कहे जाते है –

(A) नाथपंथी

(B) विश्नोई

(C) रामस्नेही

(D) जाम्भोपंथी

31. मूसी रानी की छतरी कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर

(B) बूंदी

(C) कोटा

(D) अलवर

32. कवि श्यामलदास के अनुसार मेवाड़ के कुल 84 दुर्गों में से महाराणा कुंभा ने कितने दुर्गों का निर्माण करवाया ?

(A) 22

(B) 42

(C) 32

(D) 28

33. निम्न में से कौनसा जिला जनजाति उपयोजना में शामिल नहीं है ?

(A) उदयपुर

(B) डूंगरपुर

(C) सवाई माधोपुर

(D) बांसवाड़ा

34. निम्न में से राजस्थान का कौनसा रेलवे मण्डल उत्तर पश्चिमी रेलवे में सम्मिलित नहीं है ?

(A) अजमेर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) कोटा

35. उस्ताकला किस जिले से संबंधित है ?

(A) जैसलमेर

(B) अजमेर

(C) जोधपुर

(D) बीकानेर

36. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात कितना है ?

(A) 976

(B) 826

(C) 876

(D) 926

38. निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ है ?

(A) नोखा

(B) नारायणा

(C) सलेमाबाद

(D) पुष्कर

39. आहड़ स्थल स्थित है ?

(A) श्री गंगानगर

(B) उदयपुर

(C) हनुमानगढ़

(D) जयपुर

40. खानवा का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?

(A) राणा सांगा और इब्राहीम लोदी

(B) राणा प्रताप और अकबर

(C) राणा सांगा और बाबर

(D) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी

41. समाजमिति विधि के जन्मदाता है –

(A) वी . वी .  अकोलकर

(B) जे . जी . होम

(C) पी . वी . युग

(D) मोरेनो

42. निम्न में से सीखने के सिद्धांतों एवं उनके प्रवर्तकों में कौन सा मेल सहीं नहीं है ?

(A) पुनर्बलन का सिद्धांत – कोफ्का

(B) अंतर्दृष्टि का सिद्धांत – कोहलर

(C) सम्बद्ध – प्रतिक्रिया सिद्धांत – पावलोव

(D) उत्तेजक – अनुक्रिया सिद्धांत – थॉर्नडाइक

43. रोर्शाक  स्याही धब्बा परीक्षण का प्रयोग किया जाता है –

(A) बुद्धि के मापन के लिए

(B) रुचि के मापन के लिए

(C) उपलब्धि के मापन के लिए

(D) व्यक्तित्व के मापन के लिए

44. मनोविश्लेषण वादियों के अनुसार मानव व्यवहार का संचालन होता है –

(A) चेतन मन द्वारा

(B) अचेतन मन द्वारा

(C) उपचेतन मन द्वारा

(D) वातावरण द्वारा

45. दमन एवं शमन प्रकार है –

(A) अभिप्रेरणा विधियों के

(B) समायोजन विधियों के

(C) रक्षा – युक्ति के

(D) शिक्षण विधियों के

46. रुचि होती है –

(A) ज्ञानात्मक व क्रियात्मक

(B) क्रियात्मक व भावनात्मक

(C) सिर्फ भावनात्मक

(D) ज्ञानात्मक , क्रियात्मक व भावनात्मक

47. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा वस्तुओं तथा वस्तुनिष्ठ तथ्यों को ज्ञानेन्द्रियों द्वारा जाना जाता है , कहलाता है –

(A) निर्देशन

(B) प्रत्यक्षीकरण

(C) प्रशिक्षण

(D) अभिक्रमित अधिगम

48. यांत्रिक स्मृति का संबंध है –

(A) आदत के नियम से

(B) निरन्तरता के नियम से

(C) परस्पर संबंध के नियम से

(D) रुचि के नियम से

49. मनस्ताप एवं मनोविदलता प्रकार है –

(A) सामाजिक विकार के

(B) मानसिक विकार के

(C) शारीरिक विकार के

(D) भाषायी विकार के

50. किशोरावस्था आरंभ होती है –

(A) 10 वर्ष की आयु से

(B) 16 वर्ष की आयु से

(C) 12 वर्ष की आयु से

(D) 18 वर्ष की आयु से

51. उपलब्धि आवश्यकता किस प्रकार का अभिप्रेरक है ?

(A) जैविकीय

(B) प्राथमिक

(C) सामाजिक

(D) असामाजिक

52. लियोपोल्ड बैलक ने निम्न में से किस परीक्षण को विकसित किया ?

(A) सी . ए . टी .

(B) टी . टी . सी . टी .

(C) एम . बी . टी . आई .

(D) डी . ए . टी .

53. संज्ञानवादी विकास सिद्धांत के प्रवर्तक कौन थे –

(A) जीन पियाजे

(B) अन्ना फ्रायड

(C) एरिक फ़ोम

(D) लियोन फेस्टिगर

54. प्रक्षेपण विधि द्वारा किस का अध्ययन किया जाता है ?

(A) चेतन मन का

(B) अचेतन अभिप्रेरणा का

(C) बुद्धि का

(D) सृजनात्मकता

55. व्यक्तित्व को उसकी सामाजिक व्यवहार के आधार पर अंतर्मुखी , बढ़ईमुखी वर्गों में विभाजित करने वाला मनोवैज्ञानिक है –

(A) कैटल

(B) युंग

(C) आलपोर्ट

(D) ब्रूनर

56. टरमन के अनुसार 90 से 110 बुद्धि लब्धि के बालकों को हम किस श्रेणी में रखेंगे ?

(A) अतिमंद

(B) सामान्य

(C) तीव्र बुद्धि

(D) अति प्रतिभाशाली

57. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है ?

(A) प्रक्षेपी विधियों द्वारा

(B) अवलोकन विधि द्वारा

(C) साक्षात्कार द्वारा

(D) आत्मकथा द्वारा

58. टैगोर द्वारा किस प्रकार के अनुशासन की अनुशंसा की गई थी ?

(A) स्व – अनुशासन

(B) प्रकृति द्वारा अनुशासन

(C) अध्यापक द्वारा कठोर अनुशासन

(D) कठोर नियमों द्वारा अनुशासन

59. निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षा का अभिकरण नहीं है ?

(A) घर

(B) विद्यालय

(C) संसद

(D) मीडिया

60. कोहलर का अधिगम सिद्धांत निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पुनर्बलन का सिद्धांत

(B) अनुबंधन का सिद्धांत

(C) अंतर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत

(D) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!