RSMSSB VDO QUESTION PAPER & ANSWER KEYS 2021 ग्राम विकास अधिकारी

Facebook
WhatsApp
Telegram

RSMSSB VDO QUESTION PAPER & ANSWER KEYS 2021 ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम विकास अधिकारी प्रश्न पत्र

दिनांक 27 दिसम्बर 2021

SHIFT – SECOND


21.’रिन्दरोही’ किसकी है?

(A) अर्जुनदेव चारण

(B) पारस अरोड़ा

(C) मालचंद तिवारी

(D) चंद्रप्रकाश देवल

अर्जुन देव चारण


22.नारियों द्वारा शिकार करते हुए चित्रण किस चित्रकला शैली की विशेषता है?

(A) कोटा शैली

(B) उनियारा शैली

(C) जोधपुर शैली

(D) मेवाड़ शैली

कोटा शैली


23.अधोलिखित में से कौनसा (स्थान – विद्रोही नेता ) युग्म सही सुमलित नहीं है?

(A) कानपुर – बेगम हजरत महल

(B) इलाहाबाद – लियाकत अली

(C) रोहिलखंड – खान बहादुर खान

(D) झाँसी – लक्ष्मीबाई

कानपुर – बेगम हजरत महल


24.पाशुपत नामक शैव सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे –

(A) माध्याचार्य

(B) शंकराचार्य

(C) लकुलिश

(D) ईशान

लकुलिश


25. टोक्यो पैरालंपिक्स-2021 में अवनी लेखरा ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?

(A) डिस्कस फेंक

(B) भाला फेंक

(C) ऊँची कूद

(D) शूटिंग

शूटिंग


26.विश्व प्रसिद्ध ‘ओल्ड फेथफुल गीजर अवस्थित है

(A) न्यूजीलैण्ड में

(B) आइसलैण्ड में

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(D) जापान में

संयुक्त राज्य अमेरिका में


27.मांड प्राचीन नाम था

(A) प्रतापगढ़ का

(B) करौली का

(C) बूँदी का

(D) जैसलमेर का

जैसलमेर


28.कौनसा एक मात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है?

(A) अफ्रीका

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) एशिया

(D) यूरोप

अफ्रीका


29. हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार संपूर्ण भारत के
विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुंच है

(A) 22%

(B) 42%

(C) 29%

(D) 19%

19%


30.ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है ?

(A) स्विट्जरलैण्ड

(B) पेरू

(C) नॉर्वे

(D) न्यूज़ीलैंड

न्यूजीलैंड


31.माही नदी का किनारा कहलाता है

(B) देवल

(A) छप्पन

(C) कांठल

(D) थली

कांठल


32.सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-1 (झील/बाँध)

1. तालाब-ए-शाही

2. गैब सागर

3. कडाणा

4. हेमावास

सूची-II (जिला)

i. पाली

ii. बांसवाड़ा

iii. धौलपुर

iv. डूंगरपुर

कूट –
(A) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)

(B) 1-(iii), 2-(iv), 3-(ii), 4-(i)

(C) 1-(ii), 2-(iii), 3-(i), 4-(iv)

(D) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)

1-(iii), 2-(iv), 3-(ii), 4-(i)


33.वर्ष 2020-21 के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है।

(A) त्रिलोचन सिंह को

(B) कृष्णन नायर को

(C) सुमित्रा महाजन को

(D) नृपेन्द्र मिश्रा को

नृपेंद्र मिश्रा को


34.राव रायसिंह को राजपुताने का कर्ण किसने कहा?

(A) चिन्तामणि भट्ट

(B) बिठू सूजा

(C) मुंशी देवी प्रसाद

(D) गंगानंद मैथिल

बिठू सूजा


35.भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है-

(A) वरुणयान

(B) विष्णुयान

(C) मत्स्य्यान

(D) समुद्रयान

समुद्रयान


36.अधोलिखित में से कौनसा आभूषण गले में नहीं पहना

जाता?

(A) मांदलिया

(B) कांठला

(C) आँवला

(D) तिमणिया

आँवला


37.किस मुगल सम्राट के शासनकाल में “मयूर सिंहासन का निर्माण किया गया है?

(A) हुमायू

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

शाहजहाँ


38.निम्नलिखित में से कौन सा कृषि जलवायु खण्ड (क्षेत्रफलानुसार) राजस्थान में सबसे बड़ा है?

(A) I-सी

(B) 1-बी

(C) II-ए

(D) II-बी

l सी


39.कौन से लोक देवता को “ऊँटों के देवता” के रूप में पूजा जाता है?

(A) पाबूजी

(B) तेजाजी

(C) देवनारायण जी

(D) रामदेवजी

पाबूजी


40.दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है,

(A) 21148 MW

(B) 20613 MW

(C) 19764 MW

(D) 21836 MW

21836


Leave a comment

Trending Results

Request For Post