RSMSSB VDO PRE RESULT ग्राम विकास अधिकारी का प्रारम्भिक परिणाम होली के अवसर पर मिल सकती है खुशखबरी

RSMSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी किया जाएगा | RSMSSB ने प्रारम्भिक परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को चार पारियों में सफलतापूर्वक आयोजित कराई गई | प्रारम्भिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को VDO  Result 2021 का इंतजार है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के पदों की संख्या में 1500 पदों की वृद्धि की गई | अब ग्राम विकास अधिकारी के पदों की संख्या 3896 से बढ़ाकर 5396 कर दी गई है |VDO Pre Exam Result , VDO Result Date 2022 , Rajasthan VDO Exam Result 2022 , VDO Pre Exam Result 2021

RSMSSB VDO Result Date 2021

RSMSSB द्वारा ग्राम सेवक अधिकारी की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद शीघ्र ही परिणाम जारी किया जाएगा | ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में शामिल सभी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है |राजस्थान राज्य कर्मचारी बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है |राजस्थान ग्राम सेवक प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होते ही तुरंत सूचित किया जाएगा | VDO प्रारम्भिक परिणाम में 15 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा |

RSMSSB VDO Pre Exam Result 2021

ग्राम विकास अधिकारी प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा का परिणाम राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही जारी किया जाएगा |राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में ग्राम विकास अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी कर सकते है | उसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा | मुख्य परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मई माह में आयोजित करवाई जाएगी | मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए योग्य माना जाएगा |

RSMSSB VDO Result Date 2021 – 22

Board Name

Rajasthan Staff Selection Board
Post NameVillage Development Officer
Exam Date27 th & 28 December 2021
Exam NameRSMSSB VDO Exam 2021
Result Release DateMarch 2022
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB VDO CUT OFF

RSMSSB बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के परिणाम के साथ ही जारी की जाएगी | ग्राम विकास अधिकारी के अभ्यर्थी परिणाम के साथ CUT OFF भी देख सकते है | VDO प्रारम्भिक परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा , इसमे करीब 81000 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा |

RSMSSB VDO MAIN EXAM SYLLABUS

RSMSSB द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी | मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए योग्य माना जाएगा | मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम आप नीचे दी हुई लिंक से देख सकते है |

VDO MAIN EXAM SYLLABUS

Rajasthan Gram Sevak syllabus 2021 PDF Download in Hindi

पाठ्क्रम (Syllabus)

(1) सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएँ और क्रीड़ा।

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन :-

(1) विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएँ, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर ।
(2) भारत की पारिस्थितिकी और वन्य जीव ।

(3) राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियाँ एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल ओर मरुस्थलीकरण की समस्याएँ ।

(4) राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन :- खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन वन्य जीव एवं संरक्षण ।

(3)भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :

राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं मरुस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएँ, वृहत् उद्योग, जनजातियों और उनक अर्थव्यवस्था।

(4)इतिहास और संस्कृति : निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक त साहित्यिक कृतियाँ, इतिहास और संस्कृति

(1) जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था

(2) बोलियाँ और साहित्य

(3) संगीत, नृत्य और रंगशाला

(4) धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, संत, कवि, योद्धा संत, ‘लोक देवता’ और ‘लोक देवियाँ’।

(5) हस्तशिल्प।

(6) मेले और त्यौहार, रूढ़ियाँ, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।

(5) साधारण मानसिक योग्यता।

(6)तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।

(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की ) ।

(8)राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक

(9)कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।

VDO RESULT FAQ

VDO PRE मार्च महीने मे आने की प्रबल संभावना है |

ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा मे 15 गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा यानि 81 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे |

Leave a comment

error: Content is protected !!