RSMSSB ने जारी किया परीक्षा कलेंडर ,RSMSSB Exam Calendar 2022

RSMSSB EXAM CALENDAR 2022

RSMSSB Exam Calendar 2022 , RSMSSB Exam Time Table , RSMSSB Exam Latest News, RSMSSB Exam Date 2022, RSMSSB Exam Calendar 2022 , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाली सभी परीक्षाओं के आयोजन के लिए कलेंडर जारी किया गया।

इन परीक्षाओं की संभावित तिथि व माह घोषित किया गया । इन सभी परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा समय सारणी official website पर जारी किया जाएगा।

11 परीक्षाओं का कैलेण्ड जारी किया RSMSSB ने।

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 11 परीक्षाओं के लिए कलेंडर जारी किया । जो इस प्रकार हैं – सहायक जन सम्पर्क अधिकारी , कनिष्क अभियंता , VDO MAIN EXAM , बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक , वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक , प्रयोगशाला सहायक , कृषि अभियांत्रिक , पशुधन सहायक , तहसील राजस्व लेखाकार एवं कनिष्क लेखाकार , वनपाल , वन रक्षक , सुपरवाइजर , महिला अधिकारिता कनिष्ठ सहायक / लिपिक ग्रेड – || इत्यादि।

RSMSSB TIME TABLE 2022

परीक्षा का नाम परीक्षा की संभावित तिथि व माह
सहायक जन सम्पर्क अधिकारी24 अप्रैल 2022
कनिष्ठ अभियंता 7,8 व 9 मई 2022
ग्राम विकास अधिकारी (MAIN EXAM)मई माह में
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक मई या जून
प्रयोग शाला सहायक4 जून 2022
कनिष्ठ अभियंता व कृषि अभियांत्रिकी18 व 19 जून
पशुधन सहायक जुलाई
तहसील राजस्व लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकारसितंबर
वन पाल व वन रक्षक अक्टूबर
सुपरवाइजर, महिला अधिकारितानवम्बर
कनिष्ठ सहायक या लिपिक – ||दिसम्बर

Leave a comment

error: Content is protected !!