RSMSSB वनपाल व वनरक्षक सीधी भर्ती-2020

Facebook
WhatsApp
Telegram

RSMSSB वनपाल व वनरक्षक सीधी भर्ती-2020
पद का नाम वनपाल वनरक्षक
कुल पद 73 + 14 = 87 886 + 155 = 1041
योग्यता 12वीं पास 10वीं पास
आयु सीमा 18 – 40 वर्ष 18 – 24 वर्ष
पे ग्रेड L8 L4
आवेदन शुल्क GEN/ EWS: ₹450 OBC/MBC: ₹350 SC/ST/PH: ₹250
सभी श्रेणी के जिनकी वार्षिक आय ₹.250 से कम है: 250
वनरक्षक/वनपाल पुरुष महिला ऊँचाई 163 सेमी 150 सेमी
सीने का घेरा 84 सेमी (फुलाव: 5 सेमी) 79 सेमी (फुलाव: 5 सेमी)
पद चाल परीक्षण 25 किमी : 4 घंटे 16 किमी : 4 घंटे
अन्य परीक्षण सिट-अप्स : 1 मिनट में 25
क्रिकेट बॉल थ्रो: 55 मीटर खड़ी लंबी कूद: 1.35 मीटर
गोला फेंक (4 किग्रा): 4.5 मीटर
• आवदेन तिथि: 8-12-2020 से 07-01-2021 तक
• वनपाल वनरक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा 2015- 16 के बाद नहीं हुई इसलिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी। आरक्षित श्रेणी की आयु सीमा की छूट इसके अतिरिक्त होगी।
• शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफिकेशन के लिए होगी।
• आवेदन SSO ID के माध्यम से होगा।

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!