RPSC SECOND GRADE (SANSKRIT EDUCATION) GK AND PSYCHOLOGY GROUP – B वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत विभाग सामान्य ज्ञान द्वितीय पारी
विषय – सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान
विभाग – संस्कृत शिक्षा विभाग
परीक्षा तिथि – 12 फरवरी 2023
पारी – द्वितीय पारी

1. 1857 की क्रान्ति के समय किस पोलिटिकल ऐजेंट का सिर काटकर आऊवा के किले के दरबाजे पर लटका दिया था ?
(1) जॉर्ज लॉरेन्स
(2) मि. बर्टन
(4) मि. काटम
2. निम्न में से 1923 में बंद किए गए किस समाचार- पत्र को ‘तरुण राजस्थान’ के नाम से पुनः प्रकाशित किया गया ?
(1) राजस्थान केसरी
(2) नवजीवन
(3) नवीन राजस्थान
(4) राजस्थान
3. मोतीलाल तेजावत किस ठिकाने में कामदार थे ?
(1) झाडोल
(2) बान्सी
(3) सलूम्बर
(4) बिजौलिया
4. निम्न में से कौन सा नेता माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय से संबंधित है ?
(1) सिद्धराज ढढढा
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) गोकुल भाई भट्ट
(4) गोकुललाल असावा
5. लोक देवता कल्लाजी राठौड़ के समकालीन मेवाड़ का शासक कौन था ?
(1) महाराणा प्रताप
(2) उदयसिंह
(3) अमरसिंह
(4) जगतसिंह
6. निम्न में से किसने जयपुर में नाथों का प्रभाव समाप्त कर रामानंदी भक्ति परंपरा स्थापित की ?
(1) पयहारी स्वामी
(2) अग्रदासजी
(3) कील्हदासजी
(4) विट्ठलदासजी
7. जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है ?
(1) अरावली
(2) सोनगिरी
(3) चिड़िया टूक
(4) गर्गाचारी
8. घाणेराव, रियाँ, भिनाय, जूनियाँ आदि ठिकाणा कला सम्बन्धित हैं –
(1) मेवाड़ स्कूल चित्रशैली
(2) मारवाड़ स्कूल चित्रशैली
(3) हाड़ौती स्कूल चित्रशैली
(4) ढूंढाड़ स्कूल चित्रशैली
9. अनवट, अनोटा, जरा और पोलरा शरीर के किस अंग के आभूषण हैं ?
(1) कान
(2) पाँव
(3) नाक
(4) सिर
10. राजस्थान के किस सम्प्रदाय में पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है ?
(1) दादूपंथ
(2) जसनाथी सिद्ध
(3) रामस्नेही सम्प्रदाय
(4) बिश्नोई सम्प्रदाय
11. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नाम का उल्लेख हुआ है ?
(1) 15
(2) 16
(3) 17
(4) 18
12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(1) विरुद्ध छिहत्तरी – कृपाराम खिड़िया
(2) राजिया रा सोरठा – उदयराज उज्जवल
(3) बोल भारमली – सत्यप्रकाश जोशी
(4) केसर विलास – यादवेंद्र शर्मा
13. राजस्थान के निम्नलिखित प्रजामंडलों पर विचार कीजिए :
(i) मारवाड़
(ii) मेवाड़
(iii) बाँसवाड़ा
इनका स्थापना के अनुसार सही कालानुक्रम है :
(1) (i), (iii), (ii)
(2) (i), (i), (iii)
(3 ) (iii), (ii), (i)
(4) (ii), (ii), (i)
14. निम्न में से कौन सा असंगत युग्म है ?
(1) मोमासर उत्सव – जोधपुर
(2) चंद्रभागा मेला – झालावाड़
(3) कजली तीज उत्सव – बूँदी
(4) शीत महोत्सव – माउण्ट आबू
15. प्रथम बार सात हजारी के मनसब और मिर्जा राजा की उपाधि प्राप्त करने वाला आमेर का शासक था –
(1) भगवानदास
(2) सवाई जयसिंह
(3) मानसिंह
(4) राजा बिशनसिंह
16. मुगल-मारवाड़ संघर्ष छिड़ने पर मेवाड़ के किस महाराणा ने राठौड़ों का साथ दिया ?
(1) महाराणा कर्णसिंह
(2) महाराणा जगतसिंह
(3) महाराणा जयसिंह
(4) महाराणा राजसिंह
17. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल है –
(1) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो ।
(2) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो ।
(3) 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो ।
(4) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो ।
18. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?
(1) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(2) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री
(3) राज्य पोषित विश्वविद्यालय के कुलपति
(4) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
19. निम्नांकित में से किसने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद चार बार धारित किया है ?
(1) हरिदेव जोशी
(2) भैरोंसिंह शेखावत
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) शिवचरण माथुर
20. भारत के संविधान के अनुसार, राजस्थान की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या कितने से अधिक नहीं हो सकती ?
(1) 29 से
(2) 30 से
(3) 15 से
(4) 20 से
21. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किसका कार्यकाल सबसे कम रहा है ?
(1) गोपाल कृष्ण भनोत्
(2) आनंद मोहनलाल सक्सेना
(3) एच. एम. माथुर
(4) इन्द्रजीत खन्ना
22. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की निम्नलिखित में से किस धारा में राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के प्रावधान का उल्लेख है ?
(1) 21
(2) 22
(3) 23
(4) 24
23. निम्नलिखित में से किस शहर में पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र स्थित नहीं है ?
(1) अजमेर
(2) सिरोही
(3) डूंगरपुर
(4) मंडोर
24. राजस्थान विधान सभा में सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्नों पर विनिश्चय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) यदि यह प्रश्न उठता है कि राज्य विधान सभा का कोई सदस्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 191 के खण्ड
(i) में वर्णित किसी निरर्हता से ग्रस्त हो गया है या नहीं, तो वह प्रश्न विधान सभाध्यक्ष को विनिश्चय के लिए निर्देशित किया जाएगा और उसका विनिश्चय अन्तिम होगा ।
(ii) ऐसे किसी प्रश्न पर विनिश्चय करने से पहले अध्यक्ष निर्वाचन आयोग की राय लेगा और ऐसी राय के अनुसार कार्य करेगा
(1) केवल (i) सही है ।
(2) केवल (ii) सही है ।
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।
25. भारत के संविधान के अनुच्छेद 199 के अन्तर्गत दी गई धन विधेयक की परिभाषा में निम्नांकित में से कौन सम्मिलित नहीं है ?
(1) विधेयक जो राज्य सरकार द्वारा किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबंध करता है।
(2) विधेयक जो राज्य द्वारा धन उधार लेने के विनियमन का उपबंध करता है ।
(3 ) विधेयक जो राज्य की संचित निधि या आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा का उपबंध करता है ।
(4) विधेयक जो किसी स्थानीय प्राधिकारी या निकाय द्वारा स्थानीय प्रयोजनों के लिए किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबंध करता है ।
26. राजस्थान में पंचायती राज के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें :
कथन (I) – जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, सिरोही, उदयपुर और करौली रियासतों ने पंचायतों पर कानून बनाए ।
कथन (II) बीकानेर राज्य का अपना ग्राम पंचायत अधिनियम बहुत पहले 1928 में था ।
कथन (III) 1949 में राजस्थान पंचायत – अधिनियम बनाया गया और पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों की स्थापना की गई।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें:
(1) (I) और (II) सही हैं।
(2) (II) और (III) सही हैं।
(3) (I) और (III) सही हैं।
(4) (I), (II) और (III) सही हैं।
27. निम्नांकित में से कौन राजस्थान रत्न अवार्ड- 2022 से सम्मानित होने वालों की सूची में सम्मिलित नहीं हैं ?
(1) आर. एम. लोढ़ा
(2) शीन काफ़ निज़ाम
(3) के.सी. मालू
(4) डी. आर. मेहता
28. राजस्थान ई-व्हीकल पॉलिसी 2022 में अपने प्रारंभ से कितने समय तक अस्तित्व में रहेगी ?
(1) 3 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 7 वर्ष
(4) 10 वर्ष
29. देवेंद्र झाझड़िया ने अब तक पैरालम्पिक में कितने पदक हासिल किए हैं ?
(1) चार
(2) तीन
(3) दो
(4) एक
30. आई एस एफ आर (ISFR) 2021 के अनुसार राजस्थान में वन का कुल कार्बन स्टॉक है :
(1) 110.77 मिलियन टन
(2) 82.77 मिलियन टन
(3) 91.58 मिलियन टन
(4) 141.58 मिलियन टन
31. दिसम्बर 2021 तक राजस्थान की कुल अधिष्ठापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(1) 21979.23 मेगावाट
(2) 27891.39 मेगावाट
(3) 23321.40 मेगावाट
(4) 32569.78 मेगावाट
32. निम्नांकित में से कौन सा खेल ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2022’ में शामिल नहीं है ?
(1) फुटबॉल
(2) वालीबॉल
(3) टेनिस बॉल क्रिकेट
(4) खो-खो
33. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस बजट में महिला निधि की घोषणा की गई थी
(1) 2020-21
(2) 2021 22
(3) 2022-23
(4) 2019-20
34. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें:
कथन- 1. सतत विकास लक्ष्य 17 वैश्विकलक्ष्यों का एक संग्रह है ।
कथन-2 : भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 4 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है : अचीवर, फ्रंट रनर, परफॉर्मर एवं एस्पिरेंट ।
कथन-3 : बारां राजस्थान का एकमात्र एस्पिरेंट श्रेणी का जिला है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें:
(1) केवल कथन 1 सत्य है।’
(2) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(3) कथन 1, 2 और 3 सत्य हैं।
(4) कथन 1 और 3 सत्य हैं।
35. राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 के संबंध में सही कथन का चयन करें –
कथन – 1: यह योजना राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
कथन-2 : प्रत्येक जिले में 111 किसानों को लॉटरी के माध्यम से उपहार दिए जाएँगे ।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केवल कथन 1 सही है ।
(2) केवल कथन 2 सही है।
(3) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं।
(4) कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं।
36. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष है ?
(1) मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार
(2) मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार
(3) सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार
(4) मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार
37. दक्षिण अमेरिकी देशों में से कौन सा एकमात्र देश है, जिसकी अटलांटिक तथा प्रशान्त दोनों समुद्री तटरेखाएँ पायी जाती हैं ?
(1) कोलम्बिया
(2) ब्राजील
(3) वेनेजुएला
(4) चिली
38. फेरल के नियम के अनुसार, ग्रहीय पवनें सर्वाधिक विक्षेपित होती हैं-
(1) भूमध्य रेखा के पास
(2) 30° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांशों के पास
(3) 60° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांशों के पास
(4) ध्रुवों के पास
39. निम्नलिखित में से कौन से कारक जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी हैं ?
(a) सौर धब्बे
(b) एल नीनो व ला नीना
(c) बाह्य अन्तरिक्ष परिघटनाएँ
(d) अनाच्छादन
(1) (a), (b), (d)
(2) (a), (c), (d)
(3) (a), (b), (c)
(4) (b), (c), (d)
40. सन् 2021 में निम्नलिखित में से किस महाद्वीप की जनसंख्या सबसे कम है ?
(1) यूरोप
(2) उत्तरी अमेरिका
(3) दक्षिणी अमेरिका
(4) अफ्रीका
41. विश्व प्रवासन रिपोर्ट-2020 के अनुसार, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासियों की जनसंख्या लगभग है-
(1) 121 मिलियन
(2) 281 मिलियन
(3) 581 मिलियन
(4) 1281 मिलियन
42. हिमालय चोटियों का निम्नलिखित में से कौन सा एक दक्षिण से उत्तर की ओर सही क्रम है ?
(1) काराकोरम – पंजाल – लद्दाख – जास्कर – पीर पंजाल
(2) लद्दाख – जास्कर – पीर पंजाल – काराकोरम –
(3) जास्कर – पीर पंजाल – काराकोरम – लद्दाख
(4) पीर पंजाल – काराकोरम – जास्कर – लद्दाख
43. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान दक्षिण-पश्चिम मानसून से सबसे पहले वर्षा प्राप्त करता है ?
(1) कोलकता
(2) मुम्बई
(3) राँची
(4) अगरतला
44. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ब्रह्मगिरी की पहाड़ी से निकलती है ?
(1) कावेरी
(2) महानदी
(3) कृष्णा
(4) साबरी
45. समुद्र तल से 500 से 1370 मीटर की ऊँचाई वाले पश्चिमी घाट के पश्चिमी भाग पर पाए जाते हैं-
(1) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(2) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(3) उपोष्ण शुष्क सदाबहार बन
(4) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन
46. 31 मार्च, 2021 तक निम्न में से किस राज्य की पवन ऊर्जा क्षमता (धरातलीय स्तर से 100 मीटर की ऊँचाई तक) सर्वाधिक थी ?
(1) कर्नाटक की
(2) राजस्थान की
(3) महाराष्ट्र की
(4) गुजरात की
47. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग आठ प्रमुख उद्योगों के मासिक सूचकांक के निर्माण में शामिल नहीं है ?
(1) कच्चा तेल
(2) प्राकृतिक गैस
(3) उर्वरक
(4) कपड़ा उद्योग
48. किस देश ने अप्रैल – नवम्बर 2021 के दौरान भारत के शीर्ष दस निर्यात गन्तव्यों में मलेशिया को प्रतिस्थापित कर स्थान बनाया है ?
(1) हांगकांग
(2) नीदरलैण्ड
(3) सिंगापुर
(4) बेल्जियम
49. भारत के विदेशी व्यापार से सम्बन्धित निम्न कथनों पर ध्यान दीजिये :
(A) अप्रैल नवम्बर 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष निर्यात गन्तव्य देश रहा ।
(B) वर्ष 2020-21 में सर्वाधिक निर्यात वस्तुएँ पेट्रोलियम उत्पाद रही हैं ।
ऊपर दिये गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(1) केवल (A)
(2) केवल (B)
(3) (A) और (B) दोनों
(4) न (A) और ना ही (B)
50. भारत में केन्द्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर 22 अनिवार्य कृषि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित करती है ?
(1) कृषि लागत व कीमत आयोग
(2) कृषि सांख्यिकी ब्यूरो
(3) स्वामीनाथन आयोग
(4) नाबार्ड
51. भारत सरकार के द्वारा अक्टूबर 2021 में अधिसूचित सात पी. एम. मित्र पार्क का संबंध है –
(1) पर्यावरण सहायक कृषि के विकास से
(2) सूचना तकनीक क्षेत्र के चहुँमुखी विकास से
(3) सेवा क्षेत्र के निर्यातों के विकास से
(4) वस्त्र उद्योगों के विकास से
52. भारत शासन अधिनियम, 1919 के प्रावधान के अन्तर्गत विधान सभा में गैर-निर्वाचित सरकारी सदस्यों की संख्या थी –
(1) 40
(2) 26
(3) 28
(4) 32
53. भारत शासन अधिनियम, 1935 की किस अनुसूची में तीन सूचियाँ थीं, जिनमें केन्द्र तथा प्रांतों के मध्य शक्तियों के विभाजन का प्रावधान था ?
(1) अनुसूची V
(2) अनुसूची VI
(3) अनुसूची VII
(4) अनुसूची VIII
54. गांधी ने ‘हरिजन यात्रा’ कब आरम्भ की ?
(1) 8 मई, 1933
(2) 17 सितम्बर, 1934
(3) 7 नवम्बर, 1933
(4) 15 जनवरी, 1918
55. मौलिक कर्त्तव्यों को सिखाने संबंधी सुझावों को कार्यान्वित करने वाली समिति के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
(1) जस्टिस जे.एस. वर्मा
(2) डॉ. करण सिंह
(3) जे.एम. लिंगदोह
(4) टी. एन. शेषन
56. निम्नांकित में से कौन सा भारत के संविधान में 42वें संशोधन द्वारा अन्तःस्थापित नहीं किया गया है ?
(1) भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य होगा कि वह हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझे और उसका परिरक्षण करे ।
(2) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्द्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करेगा ।
(3) राज्य सहकारी समितियों के स्वैच्छिक निर्माण के प्रोत्साहन का प्रयास करेगा ।
(4) राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि विधिक तन्त्र इस प्रकार काम करे कि समान अवसर के आधार पर न्याय सुलभ हो ।
57. भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेखित है कि राष्ट्रपति अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा ?
(1) 59 (1)
(2) 59 (2)
(3) 59 (3)
(4) 59 (4)
58. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ‘राजनीतिक दल’ शब्दावली का उल्लेख है ?
(1) 74 (1)
(2) 75 (1)
(3) 75 (1-5)
(4) 75 (1-ख)
59. भारत के निम्नलिखित पूर्व प्रधानमंत्रियों पर विचार करें –
A. पी. वी. नरसिम्हा राव
B. वी. पी. सिंह
C. इंदर कुमार गुजराल
D. चंद्रशेखर
E. अटल बिहारी वाजपेयी
F. एच. डी. देवेगौड़ा
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उनके कार्यकाल का सही आरोही कालानुक्रमिक क्रम है ?
(1) B-A-D-E-C-F
(2) B-D-A E F C
(3) D-A-B-F-C-E
(4) D-B-C-E-F-A
60. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(राजनीतिक दल का नाम) (स्थापना का वर्ष )
(i) बहुजन समाज पार्टी। (a) 1949
(ii) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (b) 1984
(iii) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (c) 1939
(iv) जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (d) 1964
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(1) (a) (b) (c) (d)
(2) (b) (d) (a) (c)
(3) (b) (a) (d) (c)
(4) (d) (b) (c) (a)
61. फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की स्थापना किस वर्ष की गयी ?
(1) 1925
(3) 1927
(2) 1926
(4) 1949
62. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(राजनीतिक दल) (संस्थापक)
(1) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) -एम. एन. रॉय
(2) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद पवार ,पी.ए. संगमा और तारिक अनवर
(3) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस – ममता बनर्जी
(4) नेशनल पीपुल्स पार्टी – पूर्णो एजीतोक संगमा
63. यू. एन. शांति अभियान के संबंध में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
I. 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय यू.एन. शांति अभियान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
II. यू. एन. चार्टर का अध्याय VI विवादों के शांतिपूर्ण समाधान से संबन्धित है ।
III. यू. एन. चार्टर के अध्याय VII में शांति, शांति के उल्लंघन और आक्रामकता संबंधी कार्यों पर कार्रवाई संबंधित प्रावधान हैं ।
IV. यू. एन. चार्टर में शांति अभियान का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है ।
(1) I, II और III सही हैं।
(2) II और III सही हैं।
(3) I, II और IV सही हैं।
(4)I, II, III और IV सही हैं।
64. निम्नांकित में से कौन सी वैश्वीकरण की विशेषताएँ हैं ?
I. विप्रादेशिकीकरण
II. उपभोक्तावाद
III. एकरूपता
सही उत्तर है :
(1) I, II और III सही हैं।
(2) केवल I और II सही हैं।
(3) केवल I और III सही हैं।
(4) केवल II और III सही हैं।
65. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत के दो साल के कार्यकाल (2021- 22) का समग्र उद्देश्य नोर्म्स (N.O.R.M.S.) की उपलब्धि है, जिसका अर्थ है –
(1) न्यू ओरिएंटेशन एंड मल्टीलेवल सिक्योरिटीज रिफोर्मेशन इन
(2) न्यू ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर रिएलाइनमेंट ऑफ मल्टीफेक्टोरियल सिक्योरिटीज
(3) न्यू ओरिएंटेशन फॉर ए रिफॉर्म्ड मल्टीलेट्रल सिस्टम
(4) न्यू आर्गेनाइज़ेशन फॉर ए रिएक्शनरी मल्टीलेट्रल सिस्टम
66. निम्नलिखित में से किसने सिंधु जल समझौता, 1960 पर हस्ताक्षर किए ?
(1) जवाहरलाल नेहरू – मोहम्मद अयूब खान
(2) एस. राधाकृष्णन – मोहम्मद अयूब खान
(3) वी.के. कृष्णा मेनन – मोहम्मद अली
(4) जवाहरलाल नेहरू – हुसैन शाहिद सुहारवर्दी
67. निम्नलिखित अरावली पर्वत शिखरें हैं । इन शिखरों को ऊँचाई के अनुसार घटते क्रम में क्रमबद्ध करिये –
(A) गुरुशिखर
(B) अचलगढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) सेर
(E) दिलवाड़ा
कूट :
(1) (A) (D) (B) (C)
(2) (A) (B) (C) (D) (E)
(3) (E) (D) (C) (B) (A)
(4) (A) (D) (B) (C) (E)
68. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग में औसत वार्षिक वर्षा होती है –
(1) 40 सेमी. से 70 सेमी. के मध्य
(2) 80 सेमी. से 120 सेमी. के मध्य
(3) 70 सेमी. से 80 सेमी. के मध्य
(4) 10 सेमी. से 20 सेमी. के मध्य
69. राजस्थान की निम्नलिखित नदियों को उनकी सहायक नदियों से सुमेलित कीजिए :
(मुख्य नदी) (सहायक नदियाँ)
(i) चम्बल (a) खारी, बांडी
(ii) माही (b) सिवान, परवन
(iii) साबरमती (c) अनास, चाप
(iv) बनास (d) हथमति, वाकल
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(1) (b) (c) (d) (a)
(2) (a) (b) (c) (d)
(3) (d) (c) (b) (a)
(4) (c) (d) (a) (b)
70. 2011 की जनगणना के अनुसार, 90% से अधिक राजस्थान की कुल जनजातीय जनसंख्या में शामिल हैं –
(1) मीणा तथा गरासिया
(2) मीणा तथा भील
(3) भील तथा सहरिया
(4) मीणा तथा सहरिया
71. शुष्क सागवन वन के लिये सबसे उपयुक्त जिला है।
(1) भरतपुर
(2) श्रीगंगानगर
(3) जालौर
(4) बाँसवाड़ा
72. राजस्थान राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा गौवंश प्रजनन हेतु ‘गोपाल’ कार्यक्रम राज्य के दस दक्षिण-पूर्वी जिलों में किस वर्ष में आरम्भ हुआ ?
(1) 1991-92
(2) 1990-91
(3) 1989-90
(4) 1987-88
73. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में महिला साक्षरता दर थी –
(1) 70.73%
(2) 79.61%
(3)72.52%
(4) 67.91%
74. लोको तथा कैरिज वर्कशॉप अवस्थित है –
(1) भरतपुर
(2) अलवर
(3) कोटा
(4) अजमेर
75. निम्मलिखित में से राजस्थान के अफीम उत्पादक जिले कौन से हैं ?
(1) चित्तौड़गढ़, झालावाड़
(2) जयपुर, दौसा
(3) धौलपुर, भरतपुर
(4) अजमेर, नागौर
76. राजस्थान के ग्रामीण पर्यटन स्थलों को उनके सम्बन्धित प्रदेशों से सुमेलित कीजिए :
अवस्थिति (प्रदेश) ग्रामीण पर्यटन स्थल
(i) मेवाड़ (a) तालछापर ,जीणमाता
(ii) हाड़ौती (b) ओसियां, किराडू मन्दिर
(iii) मारवाड़ (c) हल्दीघाटी, मेणाल
(iv) शेखावाटी (d) रामेश्वर महादेव, सीताबाड़ी
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(1) (d) (b) (c) (a)
(2) (c) (a) (d) (b)
(3) (c) (d) (b) (a)
(4) (b) (c) (a) (d)
77. प्रतिहारों की 26 शाखाओं में से, सबसे प्राचीन शाखा है –
(1) ग्वालियर
(2) मण्डोर
(3) उज्जैन
(4) कन्नौज
78. आहड़ के उत्खनन का कार्य सर्वप्रथम 1953 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ ?
(1) अक्षय कीर्ति व्यास
(2) रतनचन्द्र अग्रवाल
(3) एच.डी. सांकलिया
(4) बी.एन. मिश्र
79. अजमेर की स्थापना के पूर्व चौहानों की राजधानी कौन सी थी ?
(1) मण्डोर
(2) दिल्ली
(3) सांभर
(4) जालौर
80. अल्लाउद्दीन खिलजी ने जालौर के किस राजपूत वंश का अन्त कर दिया था ?
(1) गुहिल वंश
(2) राठौड़ वंश
(3) कछवाहा वंश
(4) सोनगरा चौहान वंश
81. अपनी सामाजिक विकास की प्रक्रिया में बालक समूह बनाता है, वह अवस्था है-
(1) किशोरावस्था
(2) प्रौढ़ावस्था
(3) बाल्यावस्था
(4) शैशवावस्था
82. “प्राणी के वांछित व्यवहारों के लिए पुनर्बलन महत्त्वपूर्ण है ।” यह निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक से सम्बन्धित है ?
(1) जीन पियाजे
(2) बी.एफ. स्कीनर
(3) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(4) ई. एच. एरिक्सन
83. ‘अधिगम धीरे-धीरे होता है न कि अन्तर्दृष्टि युक्त’- यह निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक से सम्बन्धित है ?
(1) आई.पी. पॉवलोव
(2) ई.एल. थॉर्नडाइक
(3) जे.बी. वाटसन
(4) बी.एफ. स्कीनर
84. अन्तर्दृष्टि द्वारा अधिगम के प्रवर्तक हैं-
(1) कोहलर
(2) बंडूरा
(3) वायगोत्स्की
(4) गेने
85. व्यक्तित्व का ’16 व्यक्तित्व कारक सिद्धांत’ देने वाले मनोवैज्ञानिक हैं-
(1) आलपोर्ट
(2) फ्रॉयड
(3) कैटल
(4) एडलर
86. जुंग के अनुसार व्यक्तित्व के प्रकार हैं-
(1) अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी
(2) एण्डोमॉर्फिक, एक्टोमॉर्फिक
(3) पिकनिक, एथ्लेटिक
(4) कॉलेरिक, फ्लेग्मैटिक
87. थेमेटिक एपरसेप्शन परीक्षण (टी.ए.टी.) है का उदाहरण है ।
(1) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
(2) प्रक्षेपी परीक्षण
(3) मापनी (रेटिंग स्केल)
(4) अप्रक्षेपी परीक्षण
88. ई. एल. थॉर्नडाइक ने बुद्धि के जिस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया, वह है-
(1) द्विकारक सिद्धान्त
(2) बहुकारक सिद्धान्त
(3) समूह कारक सिद्धान्त
(4) एक कारक सिद्धान्त
89. बुद्धि मापन के लिए “बुद्धि-लब्धि” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम मनोवैज्ञानिक ने किया था ।
(1) स्टर्न
(2) गिलफोर्ड
(3) वैश्लर
(4) स्पीयरमैन
90. यदि एक बालक की वास्तविक आयु 12 वर्ष 6 माह तथा मानसिक आयु 18 वर्ष है, तो टर्मन के अनुसार उसकी बुद्धिमता का स्तर क्या होगा ?
(1) प्रतिभाशाली
(2) पिछड़ा
(3) सीमा पर (सीमावर्ती)
(4) औसत बुद्धि
91. यदि कोई बालक अपने निष्पादन में श्रेष्ठता को प्राप्त करना चाहता है, तब उसमें कौन सा अभिप्रेरणात्मक बल कार्य करता है ?
(1) उपलब्धि अभिप्रेरणा
(2) शक्ति अभिप्रेरणा
(3) परोपकारिता अभिप्रेरणा
(4) सम्बन्ध बनाने की अभिप्रेरणा
92. अभिप्रेरणा की प्रक्रिया का आरंभ होता है-
(1) अभिप्रेरकों से
(2) उद्दीपनों से
(3) आवश्यकताओं से
(4) चालकों से
93. कक्षा VIII के एक बालक को निम्न में से किस मुख्य विशेषता के आधार पर प्रतिभाशाली कहेंगे ?
(1) विविध सहभागिता पाठ्य सहगामी क्रियाओं में
(2) उच्च बुद्धि-लब्धि
(3) सामान्य से अधिक लम्बाई-चौड़ाई
(4) सभी के साथ सहयोगात्मक व्यवहार
94. निम्न में से कौन सा मनोवैज्ञानिक रूप से व्यक्तिगत भिन्नता का आधार है ?
(1) आर्थिक भिन्नता
(2) जातिगत भिन्नता
(3) धार्मिक भिन्नता
(4) बौद्धिक भिन्नता
95. किसी वस्तु, घटना पर ध्यान देने और उसे पसन्द करने का गुण है –
(1) अभिरुचि
(2) अभिवृत्ति
(3) अभिक्षमता
(4) सृजनात्मकता
96. अभिक्षमता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) यह भावात्मक पक्ष से सम्बन्धित है ।
(2) यह एक जन्मजात गुण है ।
(3) यह एक विशिष्ट योग्यता है ।
(4) यह भावी सफलताओं की ओर संकेत करती है ।
97. शिक्षा मनोविज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) शिक्षा मनोविज्ञान अधिगमकर्ता के व्यवहार के साथ कार्य करता है ।
(2) शिक्षा मनोविज्ञान बालक की वृद्धि एवं विकास का अध्ययन है ।
(3) शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के अधिगम अनुभवों की व्याख्या करता है ।
(4) शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों के मनोवैज्ञानिक आयामों का अध्ययन है।
98. निम्नलिखित में से शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति को दर्शाने वाला सर्वाधिक सही उत्तर कौन सा है ?
(1) अनुप्रयुक्त (एप्लाईड) मनोविज्ञान
(2) जन्तु मनोविज्ञान
(3) विकासात्मक मनोविज्ञान
(4) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
99. व्यवहार में………परिवर्तन वृद्धि है।
(1) मात्रात्मक
(2) गुणात्मक
(3) संज्ञानात्मक
(4) मनोगत्यात्मक
100. वृद्धि के सम्बन्ध में कौन सा तथ्य सही नहीं है ?
(1) वृद्धि मात्रात्मक परिवर्तन है ।
(2) वृद्धि के कारण कार्य क्षमता में परिवर्तन होता है ।
(3) वृद्धि परिपक्कता के बाद रुक जाती है ।
(4) सामान्यतया वृद्धि विकास में योगदान देती हैं, पर हमेशा नहीं ।