RPSC One Time Registation Process 2022 : How to Registration RPSC OTR System राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बार बार आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने से मुक्ति पाने के लिए ONE TIME REGISTRATION प्रोसेस शुरू की है , इसके माध्यम से अभ्यर्थियों को केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर रिक्तियां चल रही है । अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पहले पंजीकरण करना होगा , फिर आवेदन पत्र भरने के लिए LOGN IN करना होगा। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती के लिए केवल एक बार ही पंजीकरण करवाना होगा।
RPSC One Time Registration Process 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का आगाज 10 जनवरी 2022 को किया गया था । आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
सभी अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन अवश्य करे । रजिस्ट्रेशन से आगामी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कम समय व डाटा की आवश्यकता होगी , बार बार आवेदक को अपना डाटा एंटर नही करना होगा।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन क्या है ?
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों को केवल एक बार अपनी प्रोफ़ाइल detail देनी होती है । लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः अपनी detail नहीं भरनी होती है।
How to Apply RPSC One Time Registration Form वन टाइम रजिस्ट्रेशन का फॉर्म कैसे भरे –
वन टाइम रजिस्ट्रेशन का online आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर जाकर LOGN IN करने के बाद CITIZEN APPS में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर OTR करना होगा।
पहली बार OTR करने हेतु अभ्यर्थी को अपना नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , लिंग , सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैनकार्ड/ वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं DOCUMENT UPLOAD करने अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात OTR PROFILE में स्वयं का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , लिंग , सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि का विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन नही कर सकते हो , अतः रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी पूर्वक फॉर्म को भरे।
How To RPSC One Time Registration
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID से LOGN IN करना होगा।
- उसके बाद STATE रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , लिंग , मोबाइल नम्बर आदि का विवरण भरना होगा।
- आवेदक को अपनी सैकंडरी परीक्षा या समकक्ष परीक्षा का रोल न. , परीक्षा वर्ष एवम सर्टिफिकेट को UPLOAD करना होगा।
- सत्यापन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाने पर यूनिक वन तिमी रजिस्ट्रेशन जनरेट हो जाएगा
RPSC One Time Registration Process Important Link