REET SST ONLINE TEST 31 उत्तरकुंजी

Facebook
WhatsApp
Telegram

REET SST ONLINE TEST 31 उत्तरकुंजी….

Q.1.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को कौनसे शहर में की गई ?

A.मुंबई

B.कलकत्ता

C.चैन्नई

D.दिल्ली

कोलकात्ता

Q.2.निम्न में से भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में असत्य कथन है –

A.रिजर्व बैंक में 4 उपगवर्नर है।

B.रिजर्व बैंक के उप गवर्नर की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है।

C.रिजर्व बैंक में 21 सदस्यीय निदेशक मंडल है।

D. रिजर्व बैंक के 5 क्षेत्रीय कार्यालय है।

रिजर्व बैंक के चार क्षेत्रीय कार्यालय है1.मुंबई 2.दिल्ली 3.कोलकाता 4.चैन्नई


Q.3.वर्तमान में भारतीय नोटों पर कितनी भाषाएं अंकित की गई है।

A.15

B. 17

C.19

D.21

17 भाषाओं

Q.4.19 जुलाई 1969 में भारत सरकार द्वारा कितनी बैकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?

A.10

B.12

C.14

D.46

14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1969 को किया गया

Q.5.वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैक कौनसा है ?

A.भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

B.पंजाब नेशनल बैंक

C.बैंक ऑफ बरोडा

D.केनरा बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में सबसे बड़ी बैंक है।

Q.6.भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

A.1 अप्रैल 1985

B.1 अप्रैल 1980

C.1 जनवरी 1949

D.1 अप्रैल 1949

Q.7.भारतीय निर्यात आयात बैंक है ?

A.एक्सिस बैंक

B.एक्सिम बैंक

C.सिडबी बैंक

D.नाबार्ड बैंक

Q.8.रिजर्व बैंक के गवर्नर की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

A.केंद्र सरकार द्वारा

B.वित्त मंत्री द्वारा

C.उच्चतम न्यायालय द्वारा

D.नाबार्ड द्वारा

Q.9.रिजर्व बैंक को न्यूनतम कोष प्रणाली के आधार पर नोट छापने का अधिकार है –

A.1 रुपये से 1000 तक

B.1 रुपये से 2000 तक

C.2 रुपये से 2000 तक

D.2 रुपये से 10000 तक

Q.10.नाबार्ड की स्थापना कब की गई ?

A.12 जुलाई 1982 को

B.12 जुलाई 1985 को

C.12 जुलाई 1986 को

D.1 अप्रैल 1982 को

Q.11.केंद्रीय सहकारी बैंक का अन्य नाम है ?

A.प्राथमिक सहकारी बैंक

B.राज्य सहकारी बैंक

C.जिला सहकारी बैंक

D.ग्रामीण सहकारी बैंक

Q.12.नाबार्ड का मुख्यालय है –

A.चैन्नई

B.मुंबई

C.दिल्ली

D.कोलकात्ता

Q.13.वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मौद्रिक नीति जारी करता है –

A.द्विमासिक

B.त्रिमासिक

C.अर्द्ध वार्षिक

D.वार्षिक

Q.14.सार्वजनिक व निजी बैंक अपनी अल्प अवधि की आवश्यकताओं हेतु रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं , कहलाती है –

A. रेपो दर

B.रिवर्स रेपो दर

C.CRR

D.SLR

Q.15.डी. कॉक ने केंद्रीय बैंक के कितने प्रकार के परम्परागत कार्य बताएँ

A.पाँच

B.छः

C.सात

D.नौ

सात



Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!