VDO PRE RESULT 2022 UPDATE

Rajasthan VDO Pre Result Live Update 2021 : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी प्री रिजल्ट 2021 सबसे पहले यहाँ चेक करें

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी प्री रिजल्ट 2021 सबसे पहले यहाँ चेक करें |( VDO Result 2021 )राजस्थान ग्राम सेवक परिणाम को लेकर उपेन यादव ने आज फिर एक ट्वीट कर कहा कि ग्राम विकास अधिकारी ( VDO ) का परिणाम में नॉर्मलाईजेशन होगा या नहीं इसका कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम परीक्षण चल रहा है | इस वीक में कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नॉर्मलाइजेशन का अंतिम परीक्षण का कार्य पूरा हो जाता है तो परिणाम इसी वीक में जारी हो जाएगा वरना अगले वीक में जारी होगा | राजस्थान में 5 हजार 396 पदों के लिए आयोजित हुई ग्रामीण विकास अधिकारी प्री-भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह में जारी होगा। कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच हो चुकी है। आपत्तियों की जांच के बाद अब शीघ्र ही परिणाम जारी किया जायेगा ।

VDO PRE RESULT 2022 UPDATE
VDO PRE RESULT 2022 UPDATE

फाइनल रिजल्ट के बाद ही एक्सपर्ट कमेटी नॉर्मलाइजेशन को लेकर फैसला लेगी। इसके बाद मई महीने में VDO मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें प्री-परीक्षा पास कर चुके 81 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। PRE EXAM का परिणाम जारी करने से पहले ही राजस्थान सरकार ने ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती में 1500 पद बढ़ा दिए हैं। अब 5 हजार 396 पदों पर भर्तियां होंगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत अब कुल पदों में से 4,557 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (सामान्य) और 839 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित होंगे।

VDO EXAM DATE ON MAY 2022

  • ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी।
  • 100 अंकों के लिए 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सभी प्रश्न करने होंगे ।
  • मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान होगा ।
  • गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम नीचे दिया हुआ है

RSMSSB VDO CUT OFF

RSMSSB बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के परिणाम के साथ ही जारी की जाएगी | ग्राम विकास अधिकारी के अभ्यर्थी परिणाम के साथ CUT OFF भी देख सकते है | VDO प्रारम्भिक परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा , इसमे करीब 81000 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा |

RSMSSB VDO MAIN EXAM SYLLABUS

RSMSSB द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी | मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए योग्य माना जाएगा | मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम आप नीचे दी हुई लिंक से देख सकते है |

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी का परिणाम जारी कब होगा ?

राजस्थान ग्राम सेवक परिणाम को लेकर उपेन यादव ने आज फिर एक ट्वीट कर कहा कि ग्राम विकास अधिकारी ( VDO ) का परिणाम में नॉर्मलाईजेशन होगा या नहीं इसका कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम परीक्षण चल रहा है | इस वीक में कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नॉर्मलाइजेशन का अंतिम परीक्षण का कार्य पूरा हो जाता है तो परिणाम इसी वीक में जारी हो जाएगा वरना अगले वीक में जारी होगा | अभ्यर्थियों को बता दिया जाता है कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी का परिणाम राजस्थान अधीनस्थ चयन बोर्ड की ऑफिसियल website पर जारी किया जायेगा , जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है |  

Rajasthan Gram Sevak syllabus 2021 PDF Download in Hindi

पाठ्क्रम (Syllabus)

(1) सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएँ और क्रीड़ा।

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन :-

(1) विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएँ, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर । (2) भारत की पारिस्थितिकी और वन्य जीव ।

(3) राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियाँ एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल ओर मरुस्थलीकरण की समस्याएँ ।

(4) राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन :- खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन वन्य जीव एवं संरक्षण ।

(3)भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :

राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं मरुस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएँ, वृहत् उद्योग, जनजातियों और उनक अर्थव्यवस्था।

(4)इतिहास और संस्कृति : निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक त साहित्यिक कृतियाँ, इतिहास और संस्कृति

(1) जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था

(2) बोलियाँ और साहित्य

(3) संगीत, नृत्य और रंगशाला

(4) धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, संत, कवि, योद्धा संत, ‘लोक देवता’ और ‘लोक देवियाँ’।

(5) हस्तशिल्प।

(6) मेले और त्यौहार, रूढ़ियाँ, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।

(5) साधारण मानसिक योग्यता।

(6)तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।

(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की ) ।

(8)राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक

(9)कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।

How to check Rajasthan Gram Sevak Pre Exam Result 2022

  • राजस्थान ग्राम सेवक प्री परीक्षा का परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा |
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb. rajasthan. gov. in है |
  • इसके बाद candidate corner पर जाना होगा |
  • फिर result पर क्लिक करके अपने ROLL नंबर डालकर परिणाम देख पाएंगे |
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
VDO RESULTCLICK HERE
JOIN TELEGRAMCLICK HERE
VDO MAIN EXAM SYLLABUSCLICK HERE

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!