Rajasthan Animal Husbandry Recruitment

राजस्थान पशुपालन में बम्पर भर्ती , 12 वीं पास अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पशुधन सहायक की सीधी भर्ती निकाली गई है। राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के लिए पशुधन सहायक के 1136 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र (N.S.A. ) के 981 और अनुसूचित क्षेत्र (S.A. ) के 155 पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7 वें वेतनमान के तहत 26,300-85,500 रुपए की पे स्केल दी जाएगी।

Rajasthan Animal Husbandry Recruitment
Rajasthan Animal Husbandry Recruitment

आवेदन प्रक्रिया ( Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Form Process)

  • आवेदन ONLINE करना होगा।
  • अभ्यर्थियों को ONLINE आवेदन करने से पहले sso id बनानी होगी ।
  • फिर SSO ID को LOGN IN करनी होगी ।
  • फिर ONLINE FORM के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर क्लिक करना होगा।
  • फिर संबंधित भर्ती के आगे Apply Online पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।

परीक्षा शुल्क (Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Exam Fees)

  • GENERAL, 0BC या MBC वर्ग के लिए 450 रुपए FEES है।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए,
  • विशेष योग्यजन और SC-ST के लिए 250 रुपए,
  • वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम वाले परिवार के अभ्यर्थियों के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क है।

वेतनमान (Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Salery)

  • राजस्थान सरकार की ओर से दिए जाने वाले 7वें वेतनमान के अनुसार पशुधन सहायक पद के लिए पे मेट्रिक्स लेवल 8 और वेतनमान 26300-85500 दिया जाएगा।
  • प्रॉबेशन पीरियड में राजस्थान सरकार के आदेश और नियमों के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता (Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Education Quelification)

  • PHISICS, CHEMISTRY और BIOLOGY के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं क्लास) पास या
  • हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास।
  • साथ ही राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग।
  • हिंदी और किसी एक राजस्थानी बोली की वर्किंग नॉलेज।
  • स्वास्थ्य का फिटनेस प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

आयु (Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Age)

  • आवेदक की उम्र (Age) 1 जनवरी 2023 को 18 साल से ऊपर हो, लेकिन वह 40 साल का नहीं हुआ हो।
  • यदि किसी साल भर्ती नहीं निकली हो और आवेदक उस साल आवेदन के लिए पात्र हो तो उसे छूट दी जाएगी।
  • अधिकतम 3 साल से ज्यादा उम्र में छूट नहीं दी जाएगी।

ONLINE आवेदन की अवधि

  • ONLINE आवेदन 19 मार्च 2022 से प्रारंभ होगा |
  • 17 अप्रैल 2022 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा |

परीक्षा की तारीख (Rajasthan Animal Husbandry Recruitment Exam Date)


पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को राजस्थान के विभिन्न जिलों पर आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।

Leave a comment

Trending Results

Request For Post