REET LEVEL 1 & 2 HINDI VYAKARAN TEST 01
1.हिंदी भाषा कौनसी लिपि में लिखी जाती है ?
A)देवनागरी
B)खरोष्ठी
C)ब्राह्मी
D)महाजनी
2.एक या एक से अधिक वर्णों के सार्थक ध्वनि समूह को क्या कहा जाता है ?
A)वर्ण
B)शब्द
C)वाक्य
D)वाक्य विन्यास
3.उत्त्पति एवं स्रोत के आधार पर हिंदी भाषा मे शब्दो को कितने उपभागो में बाँटा गया है ?
A)दो
B)तीन
C)चार
D)पाँच
उत्त्पति व स्रोत के आधार पर तत्सम , तद्भव , देशज व विदेशी शब्दो मे बाँटा गया है।
4.इनमे से कौनसा शब्द तत्सम शब्द है –
A)दीवाली
B)धरती
C)नौ
D)दाह
नौ का तद्भव नव होता है।
5.इनमे से कौनसा शब्द तद्भव है –
A)भिक्षा
B)मयूर
C)पसीना
D)मुख
पसीना का तत्सम प्रस्वेद होता है।
6.इनमे से कौनसा शब्द देशज है ?
A)चम्मच
B)चाय
C)डाँड़ी
D)चिड़िया
चम्मच – देशज
चाय – चीनी
डाँड़ी – तिब्बती
चिड़िया – डच
7.इनमे से कौनसा रचना के आधार पर शब्दो का भेद नही है ?
A)संयुक्त
B)रूढ़
C)यौगिक
D)योग रूढ़
रचना के आधार पर शब्द के तीन भेद होते हैं ।
8.योगरूढ़ शब्द का चयन करो –
A)आकाश
B)गजानन
C)विद्यालय
D)दूधवाला
वे यौगिक शब्द जिनका निर्माण पृथक पृथक अर्थ देने वाले शब्दों के योग से होता है उसे योगरूढ़ शब्द कहते हैं । इसमे गजानन योगरूढ़ शब्द है।
9.विकारी शब्दो मे कौनसा शामिल नही है –
A)संज्ञा
B)सर्वनाम
C)क्रिया
D)क्रिया विशेषण
विकारी शब्द संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया व विशेषण से बनते हैं ।
10.हिमालय में कौनसी संज्ञा है –
A)व्यक्तिवाचक
B)भाव वाचक
C)जातिवाचक
D)द्रव्य वाचक
पर्वतों के नाम मे व्यक्ति वाचक संज्ञा होती है।
11.सर्वनाम शब्द का अर्थ है –
A)सब का भला
B)सब का नाम
C)सब का सही
D)नाम मे ही भलाई
12.सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?
A)चार
B)पांच
C)छह
D)सात
सर्वनाम छह प्रकार के होते हैं ।
1.पुरुषवाचक सर्वनाम
2.निश्चय वाचक सर्वनाम
3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4.प्रश्नवाचक सर्वनाम
5.संबंध वाचक सर्वनाम
6.निजवाचक सर्वनाम
13.दुष्यंत हेमन्त से पत्र लिखवाता है , में कौनसी क्रिया है ?
A)संयुक्त क्रिया
B)प्रेरणार्थक क्रिया
C)नाम धातु क्रिया
D)कृदन्त क्रिया
प्रेरणार्थक क्रिया – वे क्रिया जिन्हें कर्त्ता स्वयं न करके दूसरो को क्रिया करने के लिए प्रेरित करता है ।
14.नाम धातु क्रिया किससे नही बनती है ?
A)संज्ञा
B)सर्वनाम
C)क्रिया
D)विशेषण
नाम धातु संज्ञा ,सर्वनाम व विशेषण से बनती है।
15.निम्न में से विकारी शब्द हैं
A)प्रतिदिन
B)और
C)रमेश
D)के कारण
रमेश विकारी शब्द है क्योंकि रमेश में व्यक्ति वाचक संज्ञा है।
16.निम्न में से पुल्लिंग नही है
A)हिमालय
B)जनवरी
C)भारत
D)चाँदी
चांदी में स्त्रीलिंग है।
17.इनमे से पुल्लिंग है
A)ज्वार
B)इमली
C)पृथ्वी
D)बाजरा
बाजरा पुल्लिंग शब्द है।
18.इनमे से स्त्रीलिंग है –
A)तारा
B)देवता
C)देह
D)व्यक्ति
तारा , देवता , व्यक्ति आदि शब्दो मे पुल्लिंग है।
19.कौनसा शब्द बहुवचन है –
A)जनता
B)आग
C)आँसू
D)वर्षा
आँसू , होश , दर्शन , हस्ताक्षर , प्राण ,भाग्य , दाम , समाचार , बाल , लोग आदि में बहुवचन होता है।
20.हिंदी में कारक कितने प्रकार होते हैं ?
A)सात
B)आठ
C)नौ
D)छह
हिंदी में कारक आठ प्रकार के होते हैं । कर्त्ता , कर्म ,करण , सम्प्रदान , अपादान ,संबंध, अधिकरण, संबोधन कारक।
21.इनमे से कौनसा कारक नही है ?
A)कर्म
B)करण
C)सम्प्रदाय
D)संबोधन
सम्प्रदान कारक होता है न कि सम्प्रदाय
22.निम्न में से भूतकाल का उपभेद नही है –
A)सामान्य भूतकाल
B)संभाव्य भूतकाल
C)संदिग्ध भूतकाल
D)हेतुहेतुमद भूतकाल
भूतकाल में संभाव्य नही होता है ।
23.’यदि वह परिश्रम करता तो अवश्य सफल होता’ वाक्य में क्रिया का काल है –
A)हेतुहेतुमद भूत
B)संभाव्य भविष्य
C)अपूर्ण भूत
D)अपूर्ण वर्तमान
24.संधि कितने प्रकार की होती है ?
A)दो
B)तीन
C)चार
D)पाँच
संधि तीन प्रकार की होती है – स्वर , व्यंजन व विसर्ग।
25.सावधान में कौनसी संधि है ?
A)दीर्घ संधि
B)गुण संधि
C)वृद्धि संधि
D)अयादि संधि
सावधान में दीर्घ संधि है । स + अवधान
अभ्यास के लिए –
[watupro 11]
इन्हें भी पढ़े –
3 thoughts on “REET LEVEL 1 & 2 HINDI VYAKARAN TEST 01”
Thanks sir
Paper
Thanks sr