Hindi vyakaran for competitive exam pdf mock test 35 answer key 1



1.निम्न में से कौनसा कथन सही नही है

A.उ ,ऊ – ओष्ठ्य

B.ए , ऐ – कठोष्ठ्य

C.व – दन्तोष्ठ्य

D.ह – अलीजिह्वा

ए ,ऐ कठोष्ठ्य न होकर कंठ तालव्य है।

2.निम्न में से तत्सम – तद्भव रूप नही है

A.उज्ज्वल – उजला

B.कास – खाँसी

C.कोयल – कोकिल

D.ग्रामीण – गँवार

कोयल -कोकिल

3.इनमे से देशज शब्द कौनसा है

A.तूफान

B.चाय

C.तहसील

D.झण्डा

झंडा

4.किसमे जाति वाचक संज्ञा से भाव वाचक में संज्ञा नही बनी हुई है ?

A.मानव – मानवता

B.विभु – वैभव

C.खेलना – खेल

D.बूढ़ा – बुढ़ापा

खेलना -खेल

5.वे सर्वनाम , जो दो पृथक – पृथक बातों के स्पष्ट संबंध को व्यक्त करते हैं – कहलाता है ?

A.पुरुष वाचक सर्वनाम

B.निश्चय वाचक सर्वनाम

C.निज वाचक सर्वनाम

D.सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

संबंध वाचक सर्वनाम

6.इस गेंद को मत फेको , वाक्य में कौनसा विशेषण है –

A.गुण वाचक विशेषण

B.संख्या वाचक विशेषण

C.सार्वनामिक विशेषण

D.व्यक्ति वाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

7.लजाना , अपनाना , गरमाना , चमकाना आदि में क्रिया है

A.संयुक्त क्रिया

B.पूर्वकालिक क्रिया

C.सजातीय क्रिया

D.नामधातु क्रिया

नामधातु क्रिया

8.किस वाक्य में क्रिया विशेषण का प्रयोग हुआ है ?

A.पेड़ पर पक्षी बैठा है।

B.गुंजन गाना गाती हैं।

C.प्रशांत धीरे – धीरे चलता है ।

D.वर्षा पत्र लिखती हैं।

प्रशांत धीरे धीरे चलता है।

9.कौनसा बहुवचन का रूप सही नही है –

A दवाईयाँ

B.खिड़कियाँ

C.नदियाँ

D.स्त्रियाँ

दवाईयां – का सही रूप दवाइयाँ होता है।

10.सर्वनाम में कारक कितने होते हैं ?

A.छः

B.सात

C.आठ

D.नौ

सर्वनाम में कारक सात प्रकार के होते हैं।



Leave a comment

error: Content is protected !!