राजस्थान High Court LDC का पेपर सम्पन्न होने के बाद हम आपके लिए हिन्दी विषय का हल सहित प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे है , इस पेपर को देख कर आप अपनी उत्तरकुंजी देख सकते हो , जिन्होंने इस पेपर को नहीं दिया है वो भी इस पेपर को देख कर अपनी तैयारी को धार दे सकते है |
HIGH COURT LDC HINDI SUBJECT PAPER
1. कौनसा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है?
(1) पवित्र
(2) नीरस
(3) पुरस्कार
(4) अंततोगत्वा
सही उत्तर – पवित्र
EXPLAIN – पवित्र में अयादी संधि है – पो + इत्र = पवित्र
2. निम्नलिखित में असंगत है
(1) चंद्र के समान मुख =चंद्रमुख
(2) आप पर बीती =आपबीती
(3) जितना शीघ्र हो सके= अतिशीघ्र
(4) माल को ढोने वाली गाड़ी = मालगाड़ी
सही उत्तर – जितना शीघ्र हो सके = अतिशीघ्र
EXPLAIN – जितना शीघ्र हो सके = यथाशीघ्र
3. निम्नलिखित में कौनसा विवरण सही नहीं है?
(1) प्रेरणा’ में ‘प्र’ उपसर्ग है ।
(2) ‘पर्याप्त’ में ‘परि’ उपसर्ग है।
(3)’अध्यात्म’ में ‘अधि’ उपसर्ग है ।
(4) ‘अभ्यास’ में ‘अ’ उपसर्ग है ।
सही उत्तर – अभ्यास में ‘अ’ उपसर्ग है
EXPLAIN – अभ्यास मे ‘ अभि उपसर्ग होता है
4.निम्नलिखित में पुष्प का पर्याय नहीं है
(1) प्रसून
(2) सुमन
(3) किसलय
(4) कुसुम
सही उत्तर – किसलय
EXPLAIN –
5.किस विकल्प में सभी शब्द ‘पुत्र’ के पर्याय हैं?
(1) तनय, नंदन
(2) अंगज, बल्लभ
(3) तरूण, आत्मज
(4) वत्स, प्रणेता
सही उत्तर –
EXPLAIN –
6.निम्नलिखित में ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है।
(1) तरिणी
(2)मार्तण्ड
(3) केतु
(4) हिरण्य
सही उत्तर – मार्तण्ड
7.निषिद्ध’ का विलोम
(1) विहित
(2) संलिप्त
(3) स्वीकृत
(4) प्रसिद्ध
सही उत्तर –
EXPLAIN –
8.कौनसा शब्द ‘कृश’ का विलोम है?
(1) तनु
(2) उग्र
(3) स्थूल
(4) सूक्ष्म
सही उत्तर –
EXPLAIN –
9.किस अनेकार्थक शब्द के सभी अर्थ सही हैं?
(1) भूत – अतीत, राख
(2) दंड – जुर्माना, भूमि
(3) अंश – कंधा, भाग
(4) पक्ष – पंख, किनारा
सही उत्तर –
EXPLAIN –
10. किस विकल्प के शब्द क्रमश: ‘कृपा’ और ‘महल’ अर्थ के द्योतक हैं?
(1) प्रासाद – प्रसाद
(2) प्रसाद – प्रासाद
(3) आवास – आभास
(4) आभास – आवास
सही उत्तर – प्रसाद – प्रासाद
EXPLAIN – प्रसाद – कृपा , प्रासाद – महल
11. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द नहीं हैं।
(1) झूठन
(2) सूजबूझ
(3) धोकाधड़ी
(4) अंधाधुंध
सही उत्तर – झूठन
EXPLAIN –
12. व्याकरणिक दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(1) बच्चा मातृभाषा को जीवन में कभी भूल नहीं पाता।
(2) भक्तगण से निवेदन है कि सपरिवार पधारने का कष्ट करें ।
(3) सभा में लगभग इक्कीस लोग उपस्थित थे ।
(4) गीता का उपदेश सबके लिए हितकर है।
सही उत्तर –
EXPLAIN –
13. ‘मितभाषी’ शब्द किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है?
(1) जो मीठा बोलता हो।
(2) जो बिना विचारे बोलता हो।
(3) जो कम बोलता हो।
(4) जो धीरे-धीरे बोलता हो।
सही उत्तर – जो कम बोलता हो
EXPLAIN –
14.’अपनी दशा, बुराई या दोष आदि को देखकर अनुत्साह, रूचि और खिन्नता’ का भाव व्यक्त करने वाला सार्थक शब्द है।
(1) घृणा
(2) व्रीडा
(3) ग्लानि
(4) जुगुप्सा
सही उत्तर –
EXPLAIN –
15.’पानी में आग लगाना मुहावरे का सही भावार्थ है
(1) सब कुछ मटियामेट कर देना।
(2) लोगों को चमत्कृत कर देना।
(3) गर्मी के कारण जलाशयों का सूख जाना।
(4) जहाँ झगड़ा होना असंभव हो, वहाँ झगड़ा करा देना।
सही उत्तर – जहाँ झगड़ा होना असंभव हो , वहाँ झगड़ा करवा देना
EXPLAIN –
17.’हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है
(1) प्रियजनों से मेलजोल बढ़ाना।
(2) मदद करने वालों का गुणगान करना |
(3) संकट के समय प्रियजन ही याद आते हैं।
(4) सहायता करने वालों को ही डराना-धमकाना।
सही उत्तर –
EXPLAIN –
18.यण् स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है
(1) स्वाधीन
(2) स्वागत
(3) स्वस्ति
(4) स्वल्प
सही उत्तर – स्वाधीन
EXPLAIN – स्वाधीन मे दीर्घ संधि है – स्व + अधीन = स्वाधीन
19. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है –
(1) सरासर
(2)छुटभैया
(3)कालीमिर्च
(4) भलामानस
सही उत्तर –
EXPLAIN –
20.बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।
(1) रसोईघर
(2 घुड़सवार
(3 पद्मनाभ
(4) यथाविधि
सही उत्तर –
EXPLAIN –
21.किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(1) उज्ज्वल, धीमान्
(2) क्रमशः, अभ्यागत
(3)मनस्वी, स्वत्व
(4)उल्लेख, उद्घाटन
22.’मान’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है।
(1) विद्यमान
(2)विराजमान
(3) सम्मान
(4) यजमान
सही उत्तर –
EXPLAIN –
23.’कार’ प्रत्यय से निर्मित नहीं है –
(1) बेकार
(2) स्वर्णकार
(3) कुम्भकार
(4) नाटककार
सही उत्तर – बेकार
EXPLAIN –
24.हाथ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(1) पाणि
(2) हस्त
(3) दस्त
(4) दशन
सही उत्तर – दस्त
EXPLAIN – बाकी वाल सभी दाँत के पर्याय वाची शब्द है
25.असंगत विलोमयुक्त विकल्प है।
(1) श्रीगणेश – इतिश्री
(2) शूर – वीर
(3) मसृण – रूक्ष
(4) अनिवार्य – निवार्य
सही उत्तर – अनिवार्य – निवार्य
EXPLAIN – अनिवार्य – ऐच्छिक होगा
26.’ स्वार्थ ‘ का विलोम शब्द है –
(1) कृतार्थ
(2) अन्यार्थ
(3) हितार्थ
(4) परमार्थ
सही उत्तर – परमार्थ
EXPLAIN – स्वार्थ का विलोम शब्द परमार्थ होगा
27. ‘ द्विज ‘ शब्द का अर्थ नहीं है –
(1) ब्राह्मण
(2) दाँत
(3) दुबला
(4) पक्षी
सही उत्तर – दुबला
EXPLAIN – द्विज – ब्राह्मण , दाँत , पक्षी को कहते है
28. ‘ चतुष्पद – चतुष्पथ ‘ का सही अर्थ है –
(1) चार पैरों वाला – चौराहा
(2) चौराहा – चौपाया
(3) चौथाई भाग – चौपाया
(4) चौपाया – चार माताओं वाला
सही उत्तर – चार पैरों वाला – चौराहा
EXPLAIN – चतुष्पद – चार पैरों वाला , चतुष्पथ – चौराहा
29. ‘ हाथ कंगन को आरसी क्या ‘ लोकोक्ति का निकटतम अभिप्राय है –
(1) हाथ में कंगन हो तो आरसी में क्या देखना |
(2) कंगन पहनने पर आरसी की आवश्यकता नहीं रहती |
(3) संपन्न व्यक्ति के लिए आरसी खरीदना आसान है |
(4) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं |
सही उत्तर – प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है
EXPLAIN –
30. शुद्ध शब्द है –
(1) तदुपरांत
(2) धुरंदर
(3) चर्मोत्कर्ष
(4) श्रंगार
सही उत्तर – तदुपरांत
EXPLAIN – शुद्ध शब्द – धुरंधर , चरमोत्कर्ष , शृंगार
31. अशुद्ध वाक्य नहीं है –
(1) फल पका होना चाहिए |
(2) इस विषय की एक भी पुस्तकें नहीं है |
(3) हम देश के लिए जान पर कुर्बान हो जाएंगे |
(4) उसके मन की थाह का पता नहीं चलता |
सही उत्तर –
EXPLAIN –
32. अशुद्ध वाक्य है –
(1) मेले में यात्रियों का ताँता बँधा था |
(2) गले में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी है |
(3) कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है |
(4) जैन साहित्य प्राकृत में लिखा गया है |
सही उत्तर –
EXPLAIN –
33. भाववाच्य का उदाहरण है –
(1) चोर पकड़ा गया है
(2) डोली एक अमराई में उतारी गयी
(3) कपड़ा सिया जाता है
(4) वहाँ कैसे बैठा जायेगा
सही उत्तर –
EXPLAIN –
34. ‘ जिनकी आशा न की गयी हो ‘ वाक्यांश हेतु सार्थक शब्द है –
(1) आशातीत
(2) अप्रत्याशित
(3) असंभव
(4) आशेतर
सही उत्तर –
EXPLAIN –
35. ‘ जिनका अनुभव किया गया हो ‘ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –
(1) अनुभव योग्य
(2) अनुभवी
(3) अनुभूत
(4) अनुभाव्य
सही उत्तर –
EXPLAIN –