Class 09 SOCIAL SCIENCE राजस्थान के गौरव व भारतीय संविधान
1.तेजाजी का मेला कब लगता है ?
A)भाद्रपद शुक्ला दशमी
B)भाद्रपद कृष्णा दशमी
C)श्रावण कृष्णा दशमी
D)श्रावण शुक्ल दशमी
2.किस लोक देवता ने दिल्ली के सुल्तान फिरोजशाह से युद्ध किया था ?
A)तेजाजी ने
B)पाबूजी ने
C)गोगाजी ने
D)हड़बूजी ने
3.चांदा और डामा नामक दो वीर किस लोक देवता के प्रिय सहयोगी थे ?
A)पाबूजी के
B)तेजाजी के
C)देवनारायण जी के
D)कल्ला जी के
4.देवनारायण महागाथा के अनुसार देवनारायण को किस वंश से संबंधित बताया गया ?
A)राठौड़ वंश से
B)प्रतिहार वंश से
C)चौहान वंश से
D)गुर्जर वंश से
5.देवनारायण को किसका अवतार माना जाता है ?
A)लक्ष्मण का
B)विष्णु का
C)शिव का
D)ब्रह्मा का
6.निम्न में से कौनसा कथन देवनारायण के बारे में असत्य है ?
A)देवनारायण प्रातः काल उठते ही सरेमाता गाय का दर्शन करते थे ।
B)देवनारायण की सेना में ग्वाले अधिक थे ।
C)देवनारायण का प्रमुख मंदिर उदयपुर के सलूम्बर में है।
D)देवनारायण की फड़ में 335 गीत है।
7.निम्न में से रामानंद का शिष्य कौन था ?
A)रामचरण जी
B)दादूदयाल
C)संत पीपा
D)जसनाथ
8.किस समाज सुधारक ने गोरख मालिया में कठोर तपस्या की ?
A)जाम्भोजी ने
B)जसनाथ जी ने
C)संत पीपा ने
D)आचार्य भिक्षु ने
9.किस संत महात्मा के उपदेश सुनकर अकबर ने गौ हत्या बन्द कर दी ?
A)देवनारायण जी के
B)दादूदयाल जी के
C)रामचारणजी के
D)जाम्भोजी के
10.दादूदयाल के कितने शिष्य थे ?
A)51
B)52
C)152
D)252
11.किस रामस्नेही सम्प्रदाय के संत को आमेर के जयसिंह द्वितीय ने जयपुर मालपुरा के दीवान पद पर नियुक्त किया गया ?
A)रामचरण जी को
B)दरियावजी को
C)हरिनारायण को
D)रामसुखदास जी को
12.भिखणजी ने तेरापंथ की स्थापना कहाँ की गई ?
A)पीपाड़
B)सिरियारी
C)केलवा
D)राजनगर
13.कश्मीर का भारत मे विलय के समय वहां का शासक था ?
A)मेहरचंद महाजन
B)शेख अब्दुल्ला
C)हरिसिंह
D)करतारसिंह
14.ऑपरेशन विजय किस रियासत से जुड़ा हुआ था ?
A)हैदराबाद
B)कश्मीर
C)जूनागढ़
D)गोवा
15.भाषा के आधार पर गठित होने वाला भारत का प्रथम राज्य कौनसा है ?
A)राजस्थान
B)गुजरात
C)जम्मू कश्मीर
D)आंध्रप्रदेश
16.भारत सरकार ने 1953 ई. में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया , इनमे से कौनसा इनका सदस्य नही था ?
A)फजल अली
B)के.एम. पन्निकर
C)एच. एन. कुंजरू
D)सरदार पटेल
17.अंतिम रूप से संविधान सभा पर कितने सदस्यों ने हस्ताक्षर किए ?
A)389
B)296
C)324
D)284
18.ऐसी कौनसी रियासत थी , जिसका कोई भी प्रतिनिधि संविधान सभा मे शामिल नही हुआ ?
A)गुजरात
B)राजस्थान
C)हैदराबाद
D)गोवा
19.उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया ?
A)13 दिसम्बर 1946
B)13 जनवरी 1947
C)22 जनवरी 1947
D)26 नवम्बर 1949
20.संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई ?
A)24 जनवरी 1950
B)26 जनवरी 1950
C)26 नवम्बर 1949
D)15 अगस्त 1947
21.भारतीय संविधान का निर्माण कौनसी योजना के तहत हुआ ?
A)माउंट बेटन
B)वेवेल
C)केबिनेट
D)क्रिप्स मिशन
22.मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के कौनसे भाग में वर्णित है ?
A)भाग 1
Bभाग 2
C)भाग 3
D)भाग 4
23.धर्म , मूलवंश , जाति , लिंग आदि कनाधार पर किसी नागरिक किसी सरकारी सेवा या पद के लिए अयोग्य नही समझा जाएगा ,यह संविधान के कौनसे अनुच्छेद में वर्णित है ?
A)अनुच्छेद 14
B)अनुच्छेद 15
C)अनुच्छेद 16
D)अनुच्छेद 17
24.निम्न में से प्रस्तावना में कौनसा न्याय वर्णित नही है ?
A)सामाजिक
B)धार्मिक
C)आर्थिक
D)राजनैतिक
25.इनमे से कौनसा सरकार का अंग नही है ?
A)संसद
B)व्यवस्थापिका
C)कार्यपालिका
D)न्यायपालिका
इन्हें भी पढ़े –
1 thought on “Class 09 सामाजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE) राजस्थान के गौरव व भारतीय संविधान”
Good question