3RD GRADE ANSWER KEYS
SUBJECT – SOCIAL SCIENCE
EXAM DATE – 26 FEBRUARY 2023
KEYS RELEASE – 18 MARCH 2023
1.संगरीया – सांचौर सांथलपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जिससे होकर नहीं गुजरता है, वह है
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
2.संत चरणदास जी की समाधि कहाँ स्थित है ?
(A) मेवात
(B) अलवर
(C) दिल्ली
(D) भरतपुर
3. राजस्थानी लोक में पहेली नैं कांई कैयो जावै ?
(A) आडी
(B) गिंगरथ
(C) वात
(D) टपूकड़ा
4. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अधिकतम जनसंख्या – जयपुर
(B) सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व – जयपुर
(C) न्यूनतम साक्षरता दर – बाड़मेर
(D) न्यूनतम लिंगानुपात – धौलपुर
5. वै कुणसा कवि है जकां री भगति अर चमत्कार री वजै सूं लोग बांनै ‘परमेसर’ रै समान बतावण लागा हा ?
(A) बारहठ ईसरदास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) सायांजी झूला
(D) माधोदास दधवाड़िया
6. बिलारा चूनापत्थर क्षेत्र में स्थित नहीं है।
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जोधपुर
7. लाठी श्रेणी से सम्बन्धित है।
(A) जलभृत
(B) जिप्सम पट्टी
(C) लिग्नाइट पट्टी
(D) पेट्रोलियम क्षेत्र
8 ‘चंदनबाला रास’ काव्यरूप री दीठ सूं किण भांत रो काव्य है ?
(A) खंडकाव्य
(B) मुक्तककाव्य
(C) मिश्रकाव्य
(D) महाकाव्य
9. चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी ?
(A) अजमेर
(B) रणथम्भौर
(C) अहिछत्रपुर
(D) दिल्ली
10. मेवाड़ चित्रकला शैली का सबसे प्राचीन चित्रित ग्रंथ है।
(A) उपासनाचार्यम
(B) रागिनी
(C) भागवत
(D) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि
11. विजयशाही एक प्रकार का / की है ।
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) पगड़ी
(D) मिट्टी का बर्तन
3RD GRADE ANSWER KEYS
12. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से नहीं मिलती है, वह है-
(A) गंगानगर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
13. राजस्थान री भक्त कवयित्री गवरीबाई रो जलम कठै व्हीयौ ?
(A) डूंगरपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) अलवर
14. 18 वीं शताब्दी में मेवाड़ में एकलिंग मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा रायमल
(B) महाराणा मोकल
(C) बप्पा रावल
(D) महाराणा कुम्भा
15. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में श्रेणी का प्रतिशत वन क्षेत्र सर्वाधिक है।
(A) आरक्षित
(B) रक्षित
(C) अवर्गीकृत
(D) अति सघन
16. सँपेरों का कौन सा लोक वाद्य प्रसिद्ध है ?
(A) पूंगी
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) मंजीरा
17. बाल्दा (सिरोही) के लिए प्रमुख भण्डारण क्षेत्र है।
(A) लोहा
(B) चाँदी
(C) टंगस्टन
(D) ताँबा
18. 8 सितम्बर 1857 को बिथोडा स्थान पर मारवाड़ की राजकीय सेना को किसने परास्त किया।
(A) तांत्या टोपे
(B) अंग्रेजी सेना
(C) ठा. कुशाल सिंह
(D) मेहराब खान और जयदयाल
19. झालावाड़ री मुख्य बोली है
(A) हाड़ौती
(B) कठेरवाटी
(C) उमठवाड़ी
(D) सोंधवाड़ी
20. 5 जनवरी, 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन किस राज्य को सौंपा ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बम्बई
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
21. राजस्थान के पूर्व पश्चिम और उत्तर दक्षिण विस्तार में अंतर है-
(A) 33 किमी
(B) 27 किमी
(C) 43 किमी
(D) 72 किमी
22. ‘RIDCOR’ (रीडकोर) में स्थापित किया गया था।
(A) नवम्बर 2004
(B) अक्टूबर, 2004
(C) नवम्बर, 2011
(D) अक्टूबर , 2011
23. निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ सावा कौन सा है ?
(A) शरद पूर्णिमा
(B) आखा तीज
(C) करवा चौथ
(D) निर्जला एकादशी
24.’बेवाण’ कला सम्बन्धित है
(A) प्रस्तर मूर्ति कला से
(B) आँगन-चित्रण से
(C) मृण कला से
(D) काष्ठ कला से
25. अकवाली निक्षेप के लिए प्रसिद्ध हैं ।
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) संगमरमर
(D) फेल्डस्पार
26. महाराणा प्रताप की छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) गैटोर
(C) माण्डल
(D) बंदोली
27. 1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेत्ता का प्रमुख योगदान रहा, वह है
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. सी. अग्रवाल
(D) अमलानन्द घोष
28. ‘विरुद छिहत्तरी’ रा रचनाकार से नांव है
(A) श्रीधर व्यास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) दुरसा आढ़ा
(D) सूर्यमल्ल मीसण
29. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेडच, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगा
(B) गणेश्वर
(C) आहड़
(D) बैराठ
30. बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों की मूर्तियाँ स्थित हैं ?
(A) जयमल – पत्ता
(B) राव दलपत कर्ण सिंह
(C) गोरा – बादल
(D) भैरूजी – कल्लाजी
31. राजस्थान के अधिकतम सोयाबीन उत्पादक जिले हैं –
(A) जयपुर, अजमेर, नागौर
(B) कोटा, बूंदी, बारां
(C) जोधपुर, पाली, सिरोही
(D) अलवर, भरतपुर, दौसा
32. ‘बाप बोल्डर बैड’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली
3RD GRADE ANSWER KEYS
33. कन्हैयालाल सेठिया री काव्य-कृति नीं है –
(A) मींझर
(B) सोन मिरगला
(C) लीलटांस
(D) मायड़ रो हेलो
34. डामोर जनजाति राजस्थान में मुख्यतः……….ज़िलों में पाई जाती हैं ?
(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ, प्रतापगढ, राजसमन्द
(C) सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी
(D) कोटा, बारां, झालावाड़
35. मालवी री उपबोली हैं –
(A) काठैड़ी
(B) थळी
(C) अलवरी
(D) रांगड़ी
36. जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहजादा सलीम से 1585 ई. में किया ?
(A) भारमल
(B) भगवन्त दास
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
37. राजस्थान का वह जिला, जहाँ ऊष्णकटिबंधीय स्टेपी, अर्द्धशुष्क, ऊष्ण जलवायु पायी जाती है, वह है
(A) झुन्झुनू
(B) बारां
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
38. राजस्थान के किस प्रदेश / क्षेत्र में मुख्यतः ‘बीहड़’ पाए जाते हैं ?
(A) लूनी बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) चंबल बेसिन
39. निम्न में से किसने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली थी ?
(A) दादूदयाल
(B) पीपाजी
(C) जाम्भोजी
(D) रामदास
40. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं :
(A) दजिया
(B) दिप्पा
(C) कुमारी
(D) खील
41. निम्नलिखित में से कौन गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नहीं है ?
(A) अनूप कुमार
(B) वीरेन्द्र पूनियां
(C) सागरमल धायल
(D) महेन्द्र सिंह
42. पब्लिक स्कूल की विशेषता / विशेषताएँ है/हैं :
(A) आवासीय विद्यालय
(B) सुविधायुक्त
(C) किशोरों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान
(D) ये सभी
43. RTE की धारा 14 सुनिश्चित करती है।
(A) किसी बालक को आयु का सबूत ना होने के कारण विद्यालय में प्रवेश से इंकार नहीं किया जा सकता
(B) रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध
(C) किसी बालक को शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाएगा या उसका मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाएगा
(D) ये सभी
44. बाल मित्र योजना का उद्देश्य………..से प्रभावित बच्चों को सहायता देना है।
(A) बाल मजदूरी
(B) लैंगिक उत्पीड़न
(C) कुपोषण
(D) अन्धापन
45. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 से 5 हेतु कार्य दिवसों व शिक्षण घण्टों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी –
(A) 200 कार्य दिवस, 800 घण्टे
(B) 200 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
(C) 210 कार्य दिवस, 600 घण्टे
(D) 210 कार्य दिवस, 1000 घण्टे
46.इंदिरा रसोई योजना का संकल्प वाक्य’ क्या है ?
(A) कोई भी भूखा ना सोए
(B) हर हाथ को भोजन
(C) हर भूखे को भोजन
(D) कोई भूखा ना रह जाए
47.कुरंजा .………. का ज़िला शुभंकर है।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) झालावाड़
48. पढ़ना लिखना अभियान” के लिए न्यूनतम आयु सीमा………. वर्ष है।
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
49.ददरेवा……. का जन्मस्थल है।
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) देवनारायणजी
50. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पाद संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों के लिये ₹ ……… प्रति लिटर अनुदान प्रदान किया जाता है।
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
51. सैकण्डरी स्कूल टेलिविज़न प्रोजेक्ट कब आरंभ किया गया ?
(A) 1959
(B) 1961
(C) 1960
(D) 1958
52. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्रामसभा के बारे में है ?
(A) 243 C
(B) 243 D
(C) 243 A
(D) 243 F
53. किस जिले में ‘ऊँट अनुसंधान संस्थान’ स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
54. निम्नलिखित में से कौन इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्र है ?
1. हेयर ड्रेसर (आयु 18 से 40 वर्ष)
2. दर्जी (आयु 18 से 40 वर्ष)
3. प्लम्बर (आयु 18 से 40 वर्ष)
4. सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेण्डर्स
(A) केवल 4
(B) केवल 2, 4
(C) केवल 1, 2, 4
(D) सभी 1, 2 , 3 व 4
55. RTE अधिनियम, 2009 की धारा 8 व 9 के प्रावधानों के अनुसार विद्यार्थियों को अधिगम सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व होता है –
(A) केन्द्र सरकार का
(B) राज्य सरकार का
(C) शिक्षा मंत्रालय का
(D) संसद का
56. राजस्थान राज्य के गठन के समय अनुबंध करने वाले कुल में ही लोक सेवा आयोग 22 प्रांतों में से मात्र………. कार्यरत थे।
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
57.निम्नलिखित कथनों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए:
I. राजीव गाँधी स्कॉलरशीप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान में 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ की गई ।
II. योजना का उद्देश्य राजस्थान के छात्रों को विश्व के शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) I सही है, II गलत है।
(B) I गलत है, II सही है।
(C) I और II दोनों सही हैं।
(D) I और II दोनों गलत है
58. बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा स्थित है
(A) डूंगरपुर में
(B) बांसवाड़ा में
(C) राजसमन्द में
(D) अजमेर में
59.”विरासत योजना” के अन्तर्गत अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष हस्तशिल्पियों को . ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
(A) 5%
(B) 7%
(C) 2%
(D) 3%
60.भारतीय संविधान में ‘शिक्षा’ किस सूची का विषय है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
61.’राजस्थान रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने वाले के. सी. मालू किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(A) संगीत
(B) न्याय
(C) मूर्तिकला
(D) खेल
62. डाइट का पूरा नाम है –
(A) जिला प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान
(B) जिला शिक्षण संस्थान
(C) जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान
(D) जिला प्रशिक्षण संस्थान
63. चन्देरिया – संयंत्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
(A) एस्बेस्टस
(B) जस्ता
(C) ताँबा
(D इस्पात
64. ‘मिशन बुनियाद कार्यक्रम’ का आरम्भ कब हुआ ?
(A) 26 जनवरी, 2022
(B) 20 फरवरी, 2022
(C) 11 जुलाई, 2022
(D) 5 सितंबर, 2022
65. जोधपुर में आई टी जॉब फेयर (नौकरी मेला) का आयोजन कब हुआ था ?
(A) 11-13 नवम्बर, 2022
(B) 20-23 नवम्बर, 2022
(C) 11-13 दिसम्बर, 2022
(D) 20-23 दिसम्बर, 2022
66. गिरि सुमेल का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) जनवरी, 1543
(B) जनवरी, 1544
(C) जनवरी, 1545
(D) जून, 1545
67. भारत के प्रथम लोक सभा चुनाव में कितने राष्ट्रीय दलों ने भाग लिया ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
68.निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
I. सरकारिया आयोग
II. प्रशासनिक
III. पुंछी आयोग
IV. राजमन्नार आयोग
V. आनंदपुर साहिब प्रस्ताव
सही युग्म चुनिये :
(A) II, IV, V, I, III
(B)I, III, V, IV, II
(C) II, III, I, IV, V
(D) I, V, IV, III, II
69.महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति में कौन सा कारक उत्तरदायी नहीं है ?
(A) पृथ्वी की परिभ्रमण गति
(B) महासागरीय लवणता में भिन्नता
(C) वाष्पीकरण व वर्षा
(D) चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति
70. निम्नलिखित महाजनपद में से चम्पा किसकी राजधानी थी ?
(A) अंग
(B) कोसल
(C) काशी
(D) मगध
3RD GRADE ANSWER KEYS
71. संविधान सभा ने बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया ?
(A) 26 नवंबर 1949
(B) 9 दिसंबर 1946
(C) 13 दिसंबर 1946
(D) 29 अगस्त 1947
72. भारत का पहली महिला केंद्रीय मंत्री थी –
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मीरा कुमार
(D) अमृत कौर
73. नर्तकी की कांस्य – मूर्ति निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी ?
(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हड़प्पा
(D) धोलावीरा
74. 1906 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
75. 74वें संशोधन अधिनियम में प्रत्येक राज्य में किस प्रकार की नगरपालिकाओं के गठन का प्रावधान नहीं है ?
(A) नगर पंचायत
(B) टाउन एरिया समिति
(C) नगरपालिका परिषद्
(D) नगर निगम
76. निम्न में से कौन संघीय कार्यपालिका का सदस्य नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल
77. अकबर का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(A) अमरकोट
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) आगरा
78. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
a. ऋग्वेद 1. ऐतरेय
b. सामवेद 2. पंचविश
c. यजुर्वेद 3. शतपथ
d. अथर्ववेद 4. गोपथ
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-2, c-3, d-1
(C) a – 4 b-3, c-1, d-2
(D) a – 3 b-4, c – 2 , d-1
79. किस बाद में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है ?
(A) बेलबारी संघ मामला
(B) केशवानंद भारती मामला
(C) मिनर्वा मिल्स मामला
(D) एस. आर. बोम्मई मामला
80. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
भारतीय संविधान के प्रावधान – स्रोत
(A) मौलिक अधिकार – यू. एस. ए
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया – जापान
(C) समवर्ती सूची – कनाडा
(D) आपातकालीन प्रावधान – जर्मनी
81. गल्फ स्ट्रीम की तुलना अन्य किस महासागरीय धारा से की जा सकती है ?
(A) क्यूरोशिवो धारा
(B) आयोशिवो धारा
(C) पेरु धारा
(D) कैलिफोर्निया धारा
82. किस लोकसभा में सबसे कम महिलायें निर्वाचित हुयी ?
(A) पहली
(B) तीसरी
(C) पाँचवीं
(D) छठी
83. 1876 ई. में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने किस संस्था की स्थापना की थी ?
(A) दी इण्डियन एसोसिएशन
(B) ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन
(C) कलकत्ता नेटिव एसोसिएशन
(D) बम्बई एसोसिएशन
84.अशोक का रानी का स्तम्भ लेख कौन से स्थान पर है ?
(A) दिल्ली
(B) मथुरा
(C) बिहार
(D) इलाहाबाद
85. अशोका का शाहबाजगढ़ी और मानसेहरा से प्राप्त अभिलेख कौन सी लिपि में हैं ?
(A) खरोष्ठी लिपि
(B) अरेमाइक लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) ब्राह्मी लिपि
86.निम्न में से कौन सा नीति निर्देशक तत्व मूल संविधान में नहीं था, वरन् संवैधानिक संशोधन के द्वारा जोड़ा गया ?
(A) पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा अन्य जीवों की रक्षा ।
(B) कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करना ।
(C) कलात्मक या ऐतिहासिक अभिरुचि वाले संस्मारक या स्थान का संरक्षण करना।
(D) समस्त नागरिकों के लिये समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करना।
87. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) पंचायत का कार्यकाल इसकी पहली बैठक से पाँच वर्ष है।
(B) पंचायत के विघटन के बाद 6 महीने की अवधि समाप्त होने से पूर्व चुनाव संपन्न कराने होंगे।
(C) शीघ्र विघटन के बाद नवगठित पंचायत पाँच वर्ष के कार्यकाल तक रहती है।
(D) यदि पंचायत के विघटन के बाद शेष अवधि 6 माह से कम है तो चुनाव कराना आवश्यक नहीं है।
88. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प धन विधेयक के संबंध में राष्ट्रपति के पास मौजूद नहीं है ?
।. अनुमति दे सकता है
II अनुमति को रोक सकता है
III. – पुनर्विचार के लिये वापस भेज सकता है।
IV. संशोधन की सिफारिश कर सकता है
सही युग्म चुनिये :
(A) केवल III
(B) III और IV
(C) केवल IV
(D) I और III
89. ए. ओ. ह्यूम कौन थे ?
(A) एक व्यापारी
(B) एक नेता
(C) सेवानिवृत भारतीय सिविल सेवक
(D) भारत के गवर्नर जनरल
90. छावनी बोर्ड प्रशासित किया जाता है –
(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) केंद्र सरकार द्वारा
(C) दोनों केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा
(D) सार्वजनिक उद्यम द्वारा
91. निम्न में से कौन क्षेत्रीय परिषद् का सदस्य नहीं है ?
(A) केंद्रीय सरकार का गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) क्षेत्र के समस्त राज्यों के मुख्यमंत्री
(D) क्षेत्र के समस्त केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक
92. “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) कन्नोज
(C) बदायूँ
(D) अजमेर
93. पंचायती राज संस्था में अनुसूचित जाति के लिये सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था किस राज्य में नहीं है ?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा
94. निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, विदेशियों को नहीं ?
(A) धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध
(B) कानून के समक्ष समानता
(C) प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार
(D) धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता
95. 1191 ई. में तराइन के युद्ध में किस शासक ने मुहम्मद गोरी खिलाफ लड़ाई लड़ी थी ?
(A) जयचन्द
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) धर्मपाल
(D) विजयचन्द
96. निम्न में से कौन सा भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है ?
(A) निम्न जीवन-स्तर
(B) कई उत्पादों की नीची कीमतें
(C) कई उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार
(D) नये कामों का सृजन
97. दिसम्बर 29, 2022 को राजस्थान में स्वयं सहायता समूह की अधिकतम संख्या वाले जिले का नाम है : –
(A) अलवर
(B) करौली
(C) चूरू
(D) भरतपुर
98. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 में त्रि-स्तरीय प्रवर्तन तंत्र स्थापित करने की व्यवस्था है।
(B) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग संक्षेप में राष्ट्रीय आयोग के नाम से जाना जाता है।
(C) ज़िला आयोग द्वारा वस्तुओं व सेवाओं के एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मामले देखे जाते हैं।
(D) राष्ट्रीय आयोग द्वारा वस्तुओं व सेवाओं के 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मामले देखे जाते हैं।
99. निम्न में से कौन सा राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का कार्य नहीं है ?
(A) मंडी – क्षेत्र में संरचनात्मक विकास करना
(B) किसानों को प्रशिक्षण देना
(C) विपणन प्रणाली में सुधार करना
(D) कृषिगत उत्पादों की कीमत का निर्धारण करना
100. चन्द्रमा, पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिन में पूरा करता है ?
(A) 29 दिन
(B) 27 दिन
(C) 29.5 दिन
(D) 27.5 दिन
101. उष्णकटिबंधीय बागानी कृषि के अन्तर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों तथा फसलों को सुमेलित करो : –
फसल क्षेत्र
a. केला i. श्रीलंका
b. गन्ना ii. क्यूबा
C. चाय iii. मलेशिया
d. रबड़ iv. मध्य अमेरिका
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a – ii b-iv, c-i, d – ii
(C) a-iv, b-ii, c-i, d-iii
(D) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
102. सुमेलित करो : –
कृषि प्रकार नदी बेसिन
a. गहन निर्वाहक कृषि i. मर्रे – डॉर्लिंग नदी बेसिन
b. भूमध्यसागरीय कृषि ii. सान्ता आना नदी बेसिन
c. व्यापारिक अन्न उत्पादक कृषि iii. कांगो नदी बेसिन
d. स्थानान्तरणशील कृषि iv. गंगा नदी बेसिन
(A) a-iv, b-ii, c-i, d-iii
(B) a – ii , b-iv, c-iii, d-i
(C) a-iii, b – iv, c – ii, d-i
(D) a-i, b-ii, c – iv, d-iii
103. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार भारत में 2021-22 में सेवा क्षेत्र के सकल जोड़े गये मूल्य में वृद्धि का अनुमान है –
(A) 7.8%
(B) 8.8%
(C) 8.5%
(D) 8.2%
104. भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष बनाया गया था ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2011
105. खमसिन पवन को ‘डॉक्टर पवन’ के नाम से किस क्षेत्र विशेष में जाना जाता है ?
(A) पेरु तटीय क्षेत्र
(B) खम्भात की खाडी क्षेत्र
(C) गिनी तटीय क्षेत्र
(D) चिली तटीय क्षेत्र
106. 2022 में भारत में मानव विकास सूचकांक में प्रथम कोटि प्राप्त करने वाला राज्य था –
(A) सिक्किम
(B) पंजाब
(C) गोआ
(D) केरल
107. निम्न में से कौन सी झील शिकागो शहर से सम्बन्धित है ?
(A) सुपीरियर झील
(B) मिशिगन झील
(C) एरी झील
(D) विक्टोरिया झील
108. समुद्र की सतह पर औसत वायुदाब कितना दर्ज किया जा
(A) 1013.25 mg
(B) 1000mg
(C) 1013.25 mb
(D) 1000 mb
109. सही अभिव्यक्ति है –
(A) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्यहास
(B) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद राष्ट्रीय आय
(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यहास एवं साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = राष्ट्रीय आय, दोनों
(D) शुद्ध घरेलू उत्पाद = सकल घरेलू उत्पाद + मूल्यह्रास
110.निम्न में से किसे साख की शर्तों में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) ब्याज दर
(B) संपार्श्विक व प्रलेखन
(C) पुनर्भुगतान का तरीका
(D) उधार लेने वाले व्यक्ति की शिक्षा
111. ‘पॉवर्टी एण्ड अन- ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक है –
(A) एस. सी. अरोरा व आयंगर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) के. मुखर्जी
(D) वी. वी. भट्ट
112. भूमध्यसागरीय प्रकार की कृषि निम्नलिखित जिस प्रदेश में की जाती है, वह है
(A) कैलिफोर्निया
(B) नील नदी की घाटी
(C) सीन नदी की घाटी
(D) राइन नदी की घाटी
3RD GRADE ANSWER KEYS
113. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना का वर्ष है –
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1993
(D) 1996
114. उत्पादों के मांग पक्ष के आधार पर सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने का एक वैकल्पिक तरीका है –
(A) उत्पाद विधि
(B) जोड़े गये मूल्य की विधि
(C) व्यय विधि
(D) आय विधि
115. निम्न में से कौन सा अनौपचारिक क्षेत्र ऋण का स्रोत है ?
(A) साहूकार
(B) व्यापारी
(C) सहकारी संस्थाएँ
(D) साहूकार व व्यापारी दोनों
116. राजस्थान में मूँगफली की प्रमुख मंडी कहाँ स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) अलवर
117. निम्न में से राजस्थान के किस स्थान पर प्रथम मसाला पार्क की स्थापना की गई थी ?
(A) जालौर में
(B) जोधपुर में
(C) कोटा में
(D) बीकानेर में
118. निम्नलिखित में से उष्णकटिबंधों की स्थाई पवन कौन सी है ?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) ध्रुवीय पवन
(D) चिनूक पवन
119. 2020-21 (चालू कीमतों पर) में अधिकतम प्रति व्यक्ति विशुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद वाला भारत का राज्य था –
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गोआ
(D) गुजरात
120. न्यू इंग्लैण्ड औद्योगिक प्रदेश स्थित है –
(A) यू. एस. ए. में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) न्यूजीलैण्ड में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
121. भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्राथमिक उद्देश्य था –
(A) समुद्रपार व्यापार से लाभ कमाना
(B) यातायात प्रणाली को विकसित करना
(C) उद्योगों का विकास करना
(D) भारतीय कृषि को नष्ट करना
122. निम्न में से किसको उपभोक्ता अधिकारों में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(A) सुरक्षा का अधिकार
(B) चयन का अधिकार
(C) सूचित होने का अधिकार
(D) बोलने का अधिकार
123. भारत में 2020-21 में सकल जोड़े गये मूल्य ( चालू कीमतों पर) में औद्योगिक क्षेत्र का अंश था –
(A) 25.3%
(B) 25.9%
(C) 24.7%
(D) 26.8%
124. सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबन्धों या रुकावटों को हटाना कहलाता है –
(A) उदारीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) निजीकरण
(D) वैश्वीकरण व निजीकरण दोनों
125. व्यापारिक अन्न उत्पादक क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?
(A) प्रेयरी प्रदेश
(B) स्टेप्स प्रदेश
(C) पम्पाज़ प्रदेश
(D) कम्पाज़ प्रदेश
126. इनमें से कौन सा पाठ्यवस्तु का तत्व क्रियात्मक पक्ष के विकास के अन्तर्गत आता है ?
(A) समस्या समाधान
(B) भाषा का शिक्षण
(C) अभिरुचि
(D) सृजनात्मकता
127. इनमें से कौन सा समस्या समाधान विधि में एक सोपान के रूप में पाया जाता है ?
(A) परिचर्या का आयोजन करना
(B) परिकल्पनाओं का निर्माण करना
(C) अनुवर्ती कार्यक्रम
(D) योजना का आयोजन करना
128. शैक्षणिक कार्यों में एकरसता को कम करने के लिए…………… मूल्य अवसर प्रदान करते हैं।
(A) सौन्दर्यात्मक
(B) विषयी
(C) व्यवसायिक
(D) मनोरंजनात्मक
129. इनमें से कौन सा परम्परागत उपागम है ?
(A) अन्तर्विषयी
(C) विषयगत
(B) बहुविषयी
(D) विषयी
130. राष्ट्रीय स्तर पर…………..दृष्टि बाधित बच्चों के लिए स्पर्श मानचित्र तैयार करने के लिए प्रयास कर रहा है।
(A) एन. यू. ई. पी. ए.
(B) एन. सी. ई. आर. टी.
(C) यू. जी. सी.
(D) एन. सी. टी. ई.
131.शब्दावली खोज तालिका का मिलान कीजिए –
कॉलम A कॉलम B
i. नागरिक शास्त्र a. राष्ट्रीय एकता
ii. भूगोल एवं अर्थशास्त्र b. औद्योगिक क्रांति
iii. भूगोल, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र c. औद्योगिक विकास
iv. इतिहास d. संविधान
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-i, b – ii c-iii, d-iv
(C) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(D) a-iii, b-iv, c – ii d- i
132. हमारे देश में विद्यालयी स्तर पर, ज्यादातर धारणा इस पक्ष में है कि हमें सामाजिक अध्ययन शिक्षण के लिए को अपनाना चाहिए
(A) इकाई, एकीकृत
(B) एकीकृत, इकाई
(C) एकीकृत, सहसम्बन्धित
(D) एकीकृत, विषयी
133. निम्नलिखित प्रयोजन विधि के चरणों को व्यवस्थित कीजिए –
i. चयन एवं उद्देश्य निर्धारण
ii. योजना बनाना क्रियान्वयन
iii. परिस्थिति उत्पन्न करना
iv. योजना का
V. योजना का लेखा जोखा
vi. योजना का मूल्यांकन
(A) i, iii, ii, iv, v, vi
(B) iii, i, ii, iv, vi, v
(C) ii, i, iii, iv, v, vi
(D) ii, iii, i, iv, vi,
3RD GRADE ANSWER KEYS
134. सोपानों को सही क्रम में रखिए –
v. मौरीसन द्वारा दिए गए बोध स्तर की शिक्षण व्यवस्था
i. प्रस्तुतीकरण
ii. वर्णन
iii. अन्वेषण
iv. व्यवस्था
v. परिपाक
(A) i, iii, v, iv, ii
(B) i, iii, iv, ii, v
(C) iii, i, ii, iv, v
(Ð) iii, i, v, iv, ii
के पाँच
उपागम के स्थान पर ।
उपागम
135. इनमें से कौन सामाजिक अध्ययन क्लब में आयोजित महत्वपूर्ण गतिविधियों का अभिलेख रखता है ?
(A) प्रायोजक
(B) कोषाध्यक्ष
(C) प्रचार अधिकारी
(D) सचिव
136. विभिन्न प्रकार के यंत्रों जैसे रेडियो, कैमरा, टी.वी. आदि हम के आधार पर सीखते हैं।
(A) नैमित्तिक अनुबंधन
(B) प्राचीन अनुबंधन
(C) सामाजिक अधिगम
(D) अन्तर्दृष्टि अधिगम
137. न्यूक्लिक एसिड डी. एन. ए. का पूरा नाम है –
(A) ड्यूअल न्यूक्लिक ऐसिड
(B) डीऑक्सी न्यूक्लिक ऐसिड
(C) डेवलेप्ड न्यूक्लिक ऐसिड
(D) डीऑक्सी रिबो न्यूक्लिक ऐसिड
138. शारीरिक गतिज वृद्धि रखने वाले बच्चे की अंतिम अवस्था निम्नलिखित में कौन सी हो सकती है ?
(A) पर्यटक
(B) कवि
(C) राजनैतिक नेता
(D) नर्तक
139. अधिगम अक्षम बालक की प्रमुख विशेषताएँ कौन सी है ?
(A) अतिक्रिया प्रवृत्ति
(B) सांवेगिक अस्थिरता
(C) अवधान में कमी
(D) ये सभी
140. पावलॉव द्वारा किये गये प्रयोग में C – S किसे इंगित करता है ?
(B) लार
(C) घंटी की ध्वनि
(D) भूख
3RD GRADE ANSWER KEYS
141………….के अनुसार, “बुद्धि वही जो बुद्धि परीक्षण मापता है।”
(A) बिने
(B) बोरिंग
(C) बकिंघम
(D) बर्ट
142. मास्लो के अनुसार सबसे पहले आवश्यकताएँ आती हैं
(A) सम्मान
(B) सामाजिक
(C) दैहिक
(D) सुरक्षा
143. जब बालक सीधे ( दायें) हाथ से लिखना सीखता है तो यह कौशल का अधिगम अंतरण उसे उल्टे (बायें) हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है। यह सीधे हाथ का उल्टे हाथ से लिखने के कौशल का हस्तान्तरण कहलाता है –
(A) अनुक्रमिक अधिगमान्तरण
(B) पार्श्विक अधिगमान्तरण
(C) नकारात्मक अधिगमान्तरण
(D) द्विपार्श्विक अधिगमान्तरण
144. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व “अभिप्रेरणा चक्र” सम्बंधित नहीं है ?
(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन
145. किस प्रकार के अनुबंधन, अधिगम के लिए सर्वाधिक प्रभावी हैं ?
(A) विलम्बित
(B) सहकालिक
(C) अवशेष
(D) पश्चगामी
146. एम एस वर्ड में कितने तरह / प्रकार के रूलर होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
147. जोखिमपूर्ण अपशिष्ट के स्रोत :
(A) जानवर गोबर और पौधे
(B) बैटरीज़, पेंट और सॉल्वेंट्स
(C) बैटरीज़ और पेड़ों की पत्तियाँ
(D) पशु कचरा व कीटनाशक
148. कैश मेमोरी …….. और………. .के बीच में बफर के रूप में कार्य करती है।
(A) हार्ड डिस्क और मॉनीटर
(B) सी पी यू और मुख्य मैमोरी
(C) पेन ड्राइव और ए एल यू
(D) रोम और मॉनीटर
149. 1 पेटाबाइट
(A) 1024 गीगाबाइट्स
(B) 1024 टेराबाइट्स
(C) 1024 किलोबाइट्स
(D) 1024 मेगाबाइट्स
3RD GRADE ANSWER KEYS
150. एक डेटाबेस में एस क्यू एल (SQL) का वह कमाण्ड जो एक इन्डेक्स को हटाने के काम आता है, वह है
(A) रोल बैक इन्डेक्स (ROLL BACK INDEX )
(B) डिलीट इन्डेक्स (DELETE INDEX)
(C) रिमूव इन्डेक्स ( REMOVE INDEX)
(D) ड्रॉप इन्डेक्स (DROP INDEX )