Facebook
WhatsApp
Telegram

41.सभी सतहों की सभी भुजाओं पर 2 से.मी. चौड़ी हरी पटटी के साथ 10 से.मी. भुजा वाले एक घन का ताल रंग से रंगा गया है। इस घन को समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा गया है। कम से कम रंगी हुई सतह वाले कितने घन हैं? *

(A) 76

(B) 89

(C) 98

(D) 102

42. एक निश्चित कूट भाषा में, “123” का मतलब hot filtered coffee”, 356″ का मतलब ‘very hot day” और “589” का मतलब “day and night ” है | कौन से अंक का अर्थ “very” है?”

(A) 9

(B) 5

(C) 6

(D) 3

(D) 13

43.दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या गिनिए :-

(A) 17

(B) 15

(C) 16

(D) 13

44. यहाँ, कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं, जिन्हें नीचे एक विकल्प में क्रम से दिया गया है। सही विकल्प का चुनाव करिये

w_yzwwx_yy_zww_xxx_yy_zz

(A) xxzwyz

(B) yyxwyz

(C) xzxyww

(D) yyzwyx

निम्न चित्र में प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाला अंक होगा

(A) 216

(B) 125

(C) 27

(D) 64

46.यहाँ, एक कथन के पश्चात् 4 निष्कर्ष 1, II, III एवं IV दिए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। सभी निष्कर्षों को पढ़कर निर्णय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा / कौन से तार्किक रूप से दिए कथनों का अनुसरण करते हैं, सामान्य ज्ञात तथ्यों की अनदेखी करते हुए।

कथन : कुछ मसखरे पुरुष हैं। कोई भी पुरुष, साईकिल नहीं है।

निष्कर्ष : (I) कोई भी मसखरा, साईकिल नहीं है।

(II) कोई भी पुरुष, मसखरा नहीं है।

(III) कुछ मसखरे, साईकिलें हैं। (IV) कुछ पुरुष, मसखरे हैं।

(A) केवल I तथा III अनुसरण करते हैं।

(B) केवल IV अनुसरण करता है।

(C) केवल I, II तथा IV अनुसरण करते हैं।

(D) सभी अनुसरण करते हैं।

47. निम्न संख्या श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए –

325, 259, 202,460, 127, 105, 94

(A) 202

(C) 160

(B) 127

(D) 259

48. एक निश्चित कूट भाषा में, DAN = 357; SON = 458, LOTS = 1248; LOAN = 1345; SCOTLAND = 12345678, तो “C” का कूट बराबर है –

(A) 5

(B) 4

(C) 7

(D) 6

49.निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए। प्रश्न का उत्तर दीजिए।

कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं. ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ बैठे हैं।

A बीच में बैठा है –

(A) B और C के

(B) E और D के

(C) C और D के

(D) B और D के

50.निम्न प्रश्न नीचे दी गई सूचना पर आधारित है (I) ‘Ax B’ का अभिप्राय A, B की माता है। 1062378146

(II) ‘A – B’ का अभिप्राय A, B का भाई है।

(III) ‘A+ B’ का अभिप्राय A, B की बहन है। (IV) ‘A : B’ का अभिप्राय A, B के पिता हैं।

R ÷ M – K में K, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(A) पुत्र

(B) पुत्री

(C) K,M की बहन अथवा, भाई है

(D) भतीजा

51.[(x – 3y) 2 (x + 3y) 2 ] 3 के विस्तार में पदों की संख्या है –

(A) 6

(B) 8

(C) 14

(D) 7

52.दो पासें फेंकने पर दोनों के अंकों का योग 7 या 11

आने की प्रायिकता है –

(A) 7/36

(B) 1/18

(C) 1/6

(D) 2/9

53.सीधी रेखाओं का युग्म x 2 – 4xy + y 2 = 0 रेखा = x + y + 4√6 = 0, के साथ मिलकर एक त्रिभुज बनाते हैं, जो है –

(A) विषमबाहु

(B) समकोणीय समद्विबाहु

(C) समकोण लेकिन समद्विबाहु नहीं

(D) समबाहु

54.यदि b + 1/c = 1 तथा a + 1/b = 1 हो, तो abc = ?

(A) 4

(B) 2

(C) -1

(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!