राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।
राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. है जो सम्पूर्ण देश के क्षेत्रफल का 10.41प्रतिशत है ।
राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
राजस्थान राज्य का आकार विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है
राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है।
राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से वृहत जिले-
1 जैसलमेर – 38401 वर्ग किमी.
2 बाड़मेर – 28387 वर्ग किमी.
3 बीकानेर – 27244 वर्ग किमी.
4 जोधपुर – 22850 वर्ग किमी.
राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला धौलपुर – 3034 वर्ग किमी. है । जबकि राज्य का दूसरा सबसे छोटा जिला ‘ दौसा’ -3432 वर्ग किमी.है
स्थिति व विस्तार
राजस्थान राज्य का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है ।
कर्क रेखा राज्य के डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई बाँसवाड़ा जिले के लगभग मध्य से गुजरती है ।
बाँसवाड़ा कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक शहर है ।
कर्क रेखा के उत्तर मे होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबंध् में स्थित।
विस्तार- राजस्थान राज्य की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 826 किमी. है जो उत्तर मे गंगानगर जिले के कोणा गांव से दक्षिण मे बांसवाड़ा जिले के बोरकुण्ड गाँव की सीमा तक है ।
राज्य की पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 किमी. है जिसका विस्तार पश्चिम मे जैसलमेर जिले के कटरा गांव से पूर्व में धौलपुर के सिलाना गाँव तक है ।
राजस्थान की सीमाएँ
राजस्थान की उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी पंजाब तथा हरियाणा से, पूर्वी सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से दक्षिणी पूर्वी सीमा मध्यप्रदेश से तथा दक्षिणी और दक्षिणी-पश्चिमी सीमा क्रमशः मध्यप्रदेश तथा गुजरात से संयुक्त रूप से लगती है ।
राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है ।
राज्य की कुल स्थल सीमा 5920 किमी. है । जिसमें से 1070 किमी. अंतरराष्ट्रीय सीमा ;रेडक्लिफ पाकिस्तान से लगती है ।
राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किमी. है
गंगानगर , बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर जिले पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करती है ।
पाकिस्तान से लगने वाली सर्वाधिक लम्बी सीमा जैसलमेर की है और सबसे छोटी सीमा बीकानेर की है ।
पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करने वाले जिलो का अवरोही क्रम में
जैसलमेर – 464 किमी
बाड़मेंर – 228 किमी
श्रीगंगानगर – 210 किमी
बीकानेर – 168 किमी.
पाकिस्तान के बहावलपुर, मीरपुर, खैरपुर जिले, जो राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है ।
रेडक्लिफ रेखा (अंतरा र्ष्ट्रीय सीमा रेखा ) – उत्तर मे श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमल कोट से प्रारम्भ होकर दक्षिण में बाड़मेर जिले के शाहगढ (बाखासर गांव) में समाप्त होती है ।
अंतर्राज्यीय सीमाओं में राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश (1600 किमी.) से लगती है तथा कम अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब (89 किमी.) राज्य से लगती है।
श्री गंगानगर – पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा ।
हनुमानगढ – पंजाब के साथ न्यूनतम सीमा।
हनुमानगढ – हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा।
जयपुर – हरियाणा के साथ न्यूनतम सीमा।
भरतपुर – उत्तरप्रदेश साथ सर्वाधिक सीमा।
धौलपुर – उत्तरप्रदेश के साथ न्यूनतम सीमा।
झालावाड़ – मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा।
भीलवाड़ा – मध्यप्रदेश के साथ न्यूनतम सीमा
उदयपुर – गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा।
बाड़मेर – गुजरात के साथ न्यूनतम सीमा।
झालावाड़ – सर्वाधिक अन्तरार्ज्यीय सीमा रेखा वाला जिला
बाड़मेर – न्यूनतम अन्तरार्ज्यीय सीमा रेखा वाला जिला
पाकिस्तान के सबसे नजदीक राजस्थान का सीमावर्ती जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर है , जबकि सीमावर्ती जिलो में सबसे दूर जिला मुख्यालय बीकानेर है।
अन्य राज्यों की सीमाओ से लगने वाले राजस्थान के जिले –
पंजाब से राजस्थान के दो जिले लगे हुए है- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़।
हरियाणा की सीमा से लगे हुए जिले सात है – हनुमानगढ, चूरू , झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर ।
उत्तरप्रदेश की सीमा से दो जिले लगे हुए है – भरतपुर, धौलपुर।
मध्यप्रदेश की सीमा से दस जिले लगे हुए है – धौलपुर, करौली, सवाईमाधेपुर, कोटा, बाराँ, झालावाड़,चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाडा व प्रतापगढ़।
गुजरात की सीमा से छः जिले लगे हुए है – बाँसवाड़ा, डुंगरपुर उदयपुर, सिरोही, जालोर व बाड़मेर।
राजस्थान के आठ जिले ऐसे है जिनकी सीमा किसी भी राज्य या अन्य देश से नहीं मिलती है – अजमेर, नागौर, राजसमंद,पाली,बूंदी, दौसा,जोधपुर,टोंक ।
पाली जिले की सीमा सर्वाधिक जिलो (8) अजमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, राजसंमद, सिरोही व उदयपुर से मिलती है |
राजस्थान के साथ अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा के जिले
पंजाब 2 – मुक्तसर, फजिल्का
हरियाणा 8 – सिरसा, फतेहपुर, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगाँव, मेवात
उत्तरप्रदेश 2 – आगरा, मथुरा (आम)
मध्यप्रदेश 10 – झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच ,शाजापुर राजगढ़, गुना, शिवपुरी,श्योपुर, मुरैना
गुजरात 6 – कच्छ, बनासकांठा , साबरकांठा,अरावली, महीसागर, दाहोद
राजस्थान के संभाग व जिले
1 नवम्बर 1956 को राजस्थान मे 5 संभाग थे।
सन 1962 मे राजस्थान के मुख्यमंत्री मो हनलाल सुखाड़िया ने संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया था।
26 जनवरी, 1987 मे राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरदेव जोशी ने पुनः संभागीय व्यवस्था प्रारम्भ की और उस समय छठे संभाग के रूप मे अजमेर को दर्जा दिया गया।
4 जून 2005 को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 7 वे संभाग के रूप मे भरतपुर संभाग का गठन किया।
वर्तमान में राज्य मे 7 संभाग और 33 जिले है।
संभागों का वर्गीकरण
1. जयपुर संभाग – जयपुर, सीकर, झुंझुनूं,अलवर, दौसा।
– जयपुर संभाग मे 5 जिले है।
– जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग जयपुर है |
2. कोटा संभाग – कोटा,बूंदी, झालावाड़,बारां ।
– जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा।
3. अजमेर संभाग – अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक , व नागौर।
– यह राज्य का मध्यवर्ती संभाग है।
4. भरतपुर संभाग – भरतपुर,धौलपुर,करौली, सवाईमाधोपुर जिले शामिल है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग है।
5. बीकानेर संभाग – बीकानेर, श्रीगंगानगर,चूरू व हनुमानगढ़।
6. उदयपुर संभाग – उदयपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ।
7. जोधपुर संभाग -जोधपुर,बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर, पाली, जालौर।
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग है।
राजस्थान के जिलो की स्थिति
1 नवम्बर, 1956 को अर्थात राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय राजस्थान में 26 जिले थे , वतर्मान में राजस्थान में 33 जिले है। प्रतापगढ़ को 26 जनवरी, 2008 को 33 वां जिला बनाया गया है।
धौलपुर राजस्थान का 27वाँ जिला 15 अप्रैल, 1982 को बना।
10 अप्रैल,1991 को 28वाँ जिला दौसा, 29 वां जिला बाँरा एवं 30वाँ जिला राजसमंद बना।
12 जुलाई, 1994 को हनुमानगढ़ राज्य का 31वाँ जिला बना।
19 जुलाई, 1997 को करौली राज्य का 32 वां जिला बनाया गया।
राज्य में वर्तमान में 7 नगर-निगम-जयपुर, जोधपुर, कोटा,अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर।
30 जुलाई, 2008 को अजमेर नगर निगम का तथा अगस्त, 2008 में बीकानेर नगर निगम का गठन किया गया है।