बालिका शिक्षा फाउंडेशन

Facebook
WhatsApp
Telegram

स्थापना – 30 मार्च 1995 ई. जयपुर में ।

  • फण्ड – राज्य सरकार द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1 करोड़ रुपये ।
  • अध्यक्ष – मुख्यमंत्री
  • वर्तमान में 06 जिलो में बालिका छात्रावास संचालित है जो निम्न है -1.उदयपुर 2.डूंगरपुर 3.बीकानेर 4.बूंदी 5.बाड़मेर 6.पाली।

उद्देश्य –

  • प्रथम चरण में पिछड़े जिलो के विद्यालयों में बालिकाओं के शत प्रतिशत प्रवेश व ठहराव ।
  • बालिका विद्यालयों में उपयुक्त भवन एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति।
  • दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों में अध्यापिकाओं के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करना।
  • दूरस्थ व वंचित क्षेत्रो में बालिका विद्यालयों की स्थापना करना ।

1.गार्गी पुरस्कार –

  • 1998 में प्रारम्भ।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित सैकण्डरी व प्रवेशिका परीक्षा में 75 ℅या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्यनरत रहने पर प्रतिवर्ष 3000 एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
  • कक्षा 11 व कक्षा 12 में प्रतिवर्ष 3000 – 3000रुपये अथार्त कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं।
  • पुरस्कार वितरण हेतु पंचायत समिति मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर बसंत पंचमी को समारोह आयोजित किया जाता है।
  • गार्गी पुरस्कार हेतु राशि माध्यमिक शिक्षा बीकानेर आयुक्त द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है ।

Leave a comment

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!