कक्षा 9 राजस्थान अध्ययन (class 9 Rajasthan Study )

Facebook
WhatsApp
Telegram

कक्षा 9 राजस्थान अध्ययन (class 9 Rajasthan Study )

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1. राजस्थान की यह प्राचीन मरुभूमि किन किन सभ्यताओं की जन्म स्थली रही है? – कालीबंगा, आहड़, बैराठ, बागौर,गणेश्वर आदि
2. प्राचीनतम ताम्रकालीन सभ्यताएँ कौनसी थी? – आहड़ व गणेश्वर
3. आर्यो की प्राचीन बस्तियों की शरणस्थली किन नदियों को माना जाता है? – सरस्वती और दृष्द्वती
4. बलराम और कृष्ण आर्यों की किस शाखा से सम्बन्धित थे ? – यादव
5. कुमारपाल प्रबन्ध जैन ग्रन्थ के अनुसार चित्तौड़ का किला और चित्रांग तालाब किसने बनवाया ? – मौर्य राजा चित्रांगद
ने
6. मौर्यवंशी राजा मान का वि.सं. 770 का शिलालेख किसे मिला था? – कर्नल टॉड को
7. इस शिलालेख में किनके नाम दिये गए है ? – माहेश्वर, भीम, भोज और मान
8. कोटा के निकट कणसवा के शिवालय से 795 वि.सं. का शिलालेख मिला है, जिसमें किस मौर्यवंशी राजा का नाम है ? –
राजा धवल
9. मारवाड़ में किस राजपूत वंश का शासन था ? – प्रतिहार और राठौड़
10. मेवाड़ में किस राजपूत वंश का शासन था ? –  गुहिल
11. सांभर में किस राजपूत वंश का शासन था? –  चौहान
12. आमेर मे किस राजपूत वंश का शासन था ? – कच्छवाहा
13. जैसलमेर में किस राजपूत वंश का शासन था ? – भाटी
14. वर्तमान बीकानेर और जोधपुर का क्षेत्र महाभारत काल में किन नामों से पुकारे जाते थे ? – जांगल देश
15. कहां के राजा स्वयं को जंगलधर बादशाह कहते थे ? – बीकानेर के
16. वर्तमान अजमेर और नागौर का मध्य भाग क्या कहलाता था? – सपादलक्ष
17. अलवर राज्य का उत्तरी भाग किस नाम से जाना जाता था ? – कुरु
18. अलवर राज्य का दक्षिणी और पश्चिमी भाग किस नाम से जाने जाते थे ?- मत्स्य देश
19. अलवर राज्य का पूर्वी भाग किस नाम से जाना जाता था ? – शूरसेन देश
20. शूरसेन राज्य की राजधानी कहां थी ? – मथुरा
21. मत्स्य महाजनपद की राजधानी कौनसी थी ? – विराटनगर
22. करु महाजनपद की राजधानी कौनसी थी ? – इन्द्रप्रस्थ
23. उदयपुर राज्य का प्राचीन नाम क्या था ? – शिवि
24. शिवि की राजधानी कौनसी थी ? – मध्यमिका
25. मध्यमिका (मज्झमिका) को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ? – नगरी
26. मध्यमिका मे किस जाति का अधिकार रहने के कारण इसे मेदपाट अथवा प्रागवाट भी कहा जाता है ? – मेव जाति
27. डूँगरपुर, बाँसवाड़ा के प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था ? – बागड़
28. जोधपुर के राज्य को किस नाम से जाना जाता था ? – मरु और मारवाड़
29. जोधपुर के दक्षिण भाग को किस नाम से जाना जाता था ? – गुर्जरत्रा
30. सिरोही के हिस्से को किस नाम से जाना जाता था ? – अर्बुद (आबू)
31. जैसलमेर को किस नाम से जाना जाता था ? – माड
32. कोटा और बूंदी को किस नाम से जाना जाता था ? – हाड़ौती
33. झालावाड़ का दक्षिण भाग किस नाम से जाना जाता था ? मालव देश
34. 1800 ई. में राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना नाम का प्रयोग किसने किया ? –  जॉर्ज थॉमस
35. एनल्स एण्ड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन है ? – कर्नल जेम्स टॉड
36. 1829 ई. टॉड ने इस पुस्तक में राजस्थान को किस नाम से लिखा ? – रायथान अथवा राजस्थान
37. कालीबंगा वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? – हनुमानगढ़
38. कालीबंगा सभ्यता स्थल किन नदियों के तट पर बसा हुआ था ? – सरस्वती-दृष्द्वती
39. कालीबंगा में मुख्य रूप से नगर योजना के दो टिले प्राप्त हुए हैं इनमें पूर्वी टिले को क्या कहते है ? – नगर टीला
40. पश्चिमी टिले को क्या कहते है ? – दुर्ग टीले
41. कालीबंगा से पूर्व-हड़प्पाकालीन स्थल से क्या प्रमाण मिला है ? – जूते हुए खेत
42. वर्तमान में यहाँ कौनसी नदी बहती है ? – घग्घर

Trending Results

Request For Post

error: Content is protected !!